Aldigesic P Tablet Uses In Hindi:- दोस्तों आज के पोस्ट में हम Aldigesic P Tablet के बारे मे जानेंगे, इस टैबलेट का मुख्य रूप से उपयोग दर्द की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। अगर आपको Aldigesic P Tablet के Uses / Benefits और Aldigesic P Tablet Side-Effects के बारे मे जानना है तो इस पोस्ट को जरूर पढे।
Alkem Laboratories Ltd की ये Aldigesic P Tablet आपको किसी भी नदीकी फार्मसी स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इसके एक स्ट्रिप मे 15 Tablets होती है जिनका मूल्य ₹88 होता है मगर ये एक Generic Medicine है इसीलिए ये आपको इससे भी कम दाम मे मिल सकती है।
Aldigesic P Tablet को एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) और पैरासिटामोल (Paracetamol) के द्वारा मिलाकर तैयार किया गया है। Aceclofenac जो कि osteoarthritis, rheumatoid arthritis और ankylosing spondylitis जैसी समस्या मे आराम देने का काम करता है और पैरासिटामोल के बारे मे आप जानते ही होंगे कि ये बुखार और शरीर दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Aldigesic P Tablet क्या है?
Aldigesic P Tablet एक Generic Tablet है है जिसका इस्तेमाल शरीर मे हो रहे किसी भी प्रकार के दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है, जैसे कि अगर आपके हाथ, पाँव, कमर या पैर इन सभी जगह पर दर्द हो रहा है या फिर मोच आने के वजह से पैर या हाथ मे सूजन आ गई है तो उस स्तिथि मे आप डॉक्टर के सलाह लेने के बाद इस टैबलेट का सेवन कर सकते है।
इस टैबलेट में एसिक्लोफेनेक 100 mg होता है और ये एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी ड्रग है ये बॉडी से निकलने वाले उन केमिकल को रोकने का काम करता है जो दर्द या सूजन का कारण बनते है। और इसमे पैरासिटामोल आईपी 325mg होता है ये ड्रग उन केमिकल को रोकने का काम करता है जो बुखार या दर्द का कारण बन सकता है।
Aldigesic P Tablet Uses In Hindi | एलडिजेसिक पी टैबलेट के उपयोग
आइए अब हम एलडिजेसिक पी टैबलेट के फायदे के बारे मे बारे मे जानते है कि इस टैबलेट का उपयोग से हम किन-किन बीमारियों का इलाज कर सकते है। वैसे तो हमने आपको इसके कुछ इस्तेमाल के बारे मे पहले ही बता दिया है मगर इसके और भी लाभ है जो हमने आपको आगे इसी पोस्ट में ही बताए हुए है।
- ऑस्टियोआर्थराइटिस (गठिया)
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
- जोड़ों में दर्द
- मोच
- मांसपेशियों में दर्द
- बुखार
- दर्द
- बदन दर्द
- सिरदर्द
- दांत मे दर्द
अगर आपको भी इनमे से कोई भी समस्या होती तो आपको इस टैबलेट का सेवन कर सकते है जिससे आपको दर्द मे बहुत ही आराम मिलेगा मगर टैबलेट का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए। क्योंकि कुछ बार गलत डोज़ लेने के वजह से इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते है।
Aldigesic P Tablet Precautions In Hindi

एलडिजेसिक पी टैबलेट का सेवन करते समय हमें कुछ सावधानी को ध्यान को मे रखना चाहिए जिनके बारे में विस्तार से हमने आपको नीचे बताया हुआ है आप इसे जरूर पढे :-
- अगर आपको इस एलडिजेसिक पी टैबलेट सेवन करते समय कुछ दुष्प्रभाव हो रहे है जैसे कि एलर्जी या शरीर मे खुजली होना तो इसके बारे मे आप अपने डॉक्टर को जरूर बताए।
- यदि आप एलडिजेसिक पी टैबलेट के साथ कोई दूसरी दवाई भी ले रहे है तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर को अवश्य बता दीजिए क्योंकि हो सकता है कि वो दोनों दवाई आपस मे Reaction कर सकती है जिसके वजह से आपकी तबीयत और भी खराब हो सकती है।
- अगर किसी भी प्रकार के दर्द के लिए डॉक्टर आपको एलडिजेसिक पी टैबलेट लेने की सलाह देते है और आप गर्भवती है तो उसके बारे मे डॉक्टर को बता दीजिए।
- यदि आपको लिवर या किड्नी की कोई दिक्कत है तो है तो इस एलडिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर को जरूर बताए।
- एलडिजेसिक पी टैबलेट लेने के बाद या पहले आप शराब का सेवन न करें ऐसा करने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है।
एलडिजेसिक पी टैबलेट की खुराक कैसे ले? | Aldigesic P Tablet Dosage
अब बात करते है सबसे जरूरी चीज की हमें इस एलडिजेसिक पी टैबलेट की खुराक (Dosage) कैसे लेने चाहिए?, क्योंकि आप ये बात बहुत ही अच्छे से जानते होंगे कि अगर आप किसी भी Allopathic Medicine की गलत डोज़ खा लेते है तो ऐसे में आपको उसके Side-Effects भी हो सकते है।
कई बार रात के समय मे अचानक से सिर मे या पैर मे दर्द होना शुरू हो जाता है और आपसे वो बरदाश भी नहीं हो पाता है तो ऐसे मे आप इस एलडिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग कर सकते है मगर इसका सेवन करने का भी एक तरीका है।
अगर आप इसे किसी भी समय खा लेंगे तो इससे आपको हानि हो सकती है, इसीलिए जिस तरह से डॉक्टर आपको एलडिजेसिक पी टैबलेट की खुराक लेने के लिए कहे ठीक उसी प्रकार से ही उपयोग करें।
तो अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है या कहे तो आप वयस्क है तो फिर आप एलडिजेसिक पी की एक टैबलेट सुबह और एक टैबलेट को रात को खा सकते है, इसका सेवन आप हमेशा खाना खाने के बाद ही ले।
और अगर आप इसे अपने बच्चे को देना चाहते है तो इस टैबलेट की आधी टैबलेट को खिला सकते है, मगर इसकी डोज लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से इसके बारे मे सलाह जरूर लें।
Aldigesic P Tablet Side-Effects | एलडिजेसिक पी टैबलेट के नुकसान
वैसे तो इस एलडिजेसिक पी टैबलेट के ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं है, मगर फिर भी हमारा काम है आपको पूरी जानकारी देना इसीलिए अब हम आपको Aldigesic P Tablet Side-Effects या एलडिजेसिक पी टैबलेट के नुकसान के बारे में बताने जा रहे है:-
- अगर आप इस एलडिजेसिक पी टैबलेट की गलत डोज़ लेते है तो इसके वजह से आपको एसिडिटी, पेट मे दर्द, दस्त, उलटी और कब्ज जैसी समस्या हो सकती है।
- आप जब भी इस टैबलेट का इस्तेमाल करें उससे लगभग 10-20 मिनट पहले भोजन कर लीजिए वरना ये सही प्रकार से काम नहीं कर पाती है।
- यदि आप इसी एक दिन में ज्यादा बार खा रहे है तो उसके कारण आपके शरीर पर लाल निशान (चतके) और खुजली जैसी समस्या हो सकती है।
- अगर आपको शराब के साथ इसका सेवन करते है तो इसके कारण आपकी तबीयत पहले से भी ज्यादा खराब हो सकती है।
Aldigesic P Tablet Price
वैसे हमने आपको इस Aldigesic P Tablet Price के बारे मे ऊपर भी बताया था, तो इसकी एक Strip मे 15 Tablets मिलती है। जिसकी MRP ₹88 होती है मगर ये आपको इससे भी कम कीमत मे भी मिल सकती है।
क्योंकि बहुत से ऐसे फार्मसी स्टोर होते है जहाँ पर सभी Medicine पर आपको 10-20% Discount दिया जाता है तो इसी चीज के हिसाब से टैबलेट आपको ₹88 या उससे कम कीमत मे भी मिल सकती है।
इसकी एक टैबलेट आपको कुछ ₹5.8/Tablet की मिल सकती है।
Tablet Name | Price |
---|---|
Aldigesic P 15’S | ₹88.00 |
Aldigesic P 10’S | ₹72.00 |
ये कीमत हमने Netmeds द्वारा बताई हुई है यदि आपको Aldigesic P Buy या Online Order करना चाहते है तो उसके लिए आप Netmeds App का उपयोग कर सकते है।
Aldigesic P Tablet के बारे मे पूछे जाने वाले जरूरी सवाल :-
1) गठिया के दर्द से आराम पाने के लिए बेस्ट दवा कौन-सी है?
गठिया के दर्द से आराम दिलाने के लिए सबसे अच्छी दवा “Aldigesic P Tablet” है।
2) Aldigesic P Tablet के उपयोग क्या है?
Aldigesic P Tablet को आप बुखार और शरीर मे होने वाले लगभग हर प्रकार के दर्द से आराम पाने के लिए इस टैबलेट का सेवन कर सकते है।
3) क्या गर्भवती महिला Aldigesic P Tablet का सेवन कर सकती है?
इसके बारे मे आप एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले, क्योंकि अगर आप उनसे बिना पूछे इसका उपयोग करती है तो इससे आपको हानि पहुँच सकती है।
Conclusion:-
आपके शरीर मे या जोड़ों मे जब कभी भी दर्द हो तो आप इस “Aldigesic P Tablet” का सेवन कर सकते है। आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से “Aldigesic P Tablet Uses In Hindi”, “Aldigesic P Tablet Side-Effects & Dosage” के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारे इस पोस्ट से काफी जानकारी मिली होगी यदि आपको किसी दूसरे दवाई के बारे मे जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे उस दवाई का नाम लिख दीजिए हम आपको उसके बारे मे सही जानकारी जरूर देंगे।
Disclaimer :- हमने आपको इस पोस्ट मे केवल “Aldigesic P Tablet” के बारे मे जानकारी दी हुई है यदि आप इसका सेवन करना चाहते है तो उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो इसके वजह से आपको हानि भी पहुँच सकती है।