(एजिथ्रोमाइसिन) Azithromycin 500mg Tablet एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है जो की सभी प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने में मदद करती है ये किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन हो सभी में ये प्रभावी (Effective) मानी जाती है.
एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट 250 MG और एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट 500 MG दोनों रूप में ही उपलब्ध हो जाती है आप अपनी जरुरत के अनुसार वाली टेबलेट का सेवन कर सकते है यदि ये दवाई आप किसी छोटे बच्चे को देना चाहते है और उनको टेबलेट खाने में कोई समस्या हो रही है तो उसके लिए आप एजिथ्रोमाइसिन सिरप का भी इस्तेमाल कर सकते है.
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Azithromycin 500 Tablet Uses In Hindi, Side-Effects, Dose.etc के बारे में बताने वाले तो यदि आपको भी ये जानना था की एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट का इस्तेमाल के बारे में मालूम करना था तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.
Azithromycin 500mg Tablet
एजिथ्रोमाइसिन भारत में सबसे प्रसिद्ध एंटीबायोटिक में से एक मानी जाती है, इस दवाई का इस्तेमाल जब किया जाता है ऐसे इन्फेक्शन जो बैक्टीरिया के वजह से होते है तो उन बैक्टीरिया को खत्म या रोकने के लिए की जाती है.
यदि इन्फेक्शन किसी वायरस से कारण हो तो ऐसे में ये दवाई काम नही कर पाएगी, ये दवाई बैक्टीरिया में प्रोटीन संश्लेषण को रोकने का काम करती है.
इस दवाई को खाने के बाद बैक्टीरिया प्रोटीन संश्लेषण नही बना पाता है इसी वजह से इन्फेक्शन धीरे-धीरे कम होने लगता है.

Azithromycin 500mg Tablet Uses In Hindi
Azithromycin (एजिथ्रोमाइसिन) 500 Tablet का इस्तेमाल विशेष रूप से कान में संक्रमण, निमोनिया टान्सिल, साइनस और गले के संक्रमण से बचने या होने वाले रोग से बचाने के लिए किया जाता है.
जब आपके शरीर में ऊपर बताये गये समस्या होती है तो डॉक्टर आपको इसी दवाई को खाने के बारे में सलाह देते है ये दवाई का इस्तेमाल जीवाण्विक संक्रमण, टाइफाइड ज्वर के लिए भी किया जा सकता है.
यदि आपको लगता है की आपको कोई इसी तरह की समस्या हो रही है तो आप इस टेबलेट का सेवन कर सकते है मगर उससे पहले आप डॉक्टर से सलाह जरुर ले लीजिये क्योंकि इस दवाई को गलत तरीके से खाने के वजह से कई प्रकार के Side-Effects भी हो सकते है.
Azithromycin Precautions in Hindi – एजिथ्रोमाइसिन लेने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान दीजिये
1) जैसा की अब आपको ये मालूम चल चूका होगा की इस दवाई का इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले इन्फेक्शन के बचाव के लिए किया जाता है तो जब तक डॉक्टर आपको ये दवाई सेवन करने के नही बोलते है तब तक आप इसक सेवन न ही करें तो बेहतर होगा.
2) इस दवाई को सही तरीके से खाए यानी की डॉक्टर ने आपको जितनी भी Dose (खुराक) बताई हुई है उसी समय पर खाए यदि कोई खुराक छुट जाती है तो सबसे पहले एजिथ्रोमाइसिन दवाई को खाए मगर उससे पहले ये ध्यान जरुर रखना की अगली खुराक लेने में कितना समय बचा हुआ है.
यदि अगली खुराक खाने के 1-2 घंटे पहले ही आपको याद आया है की आपने एक समय की खुराक आप खाना भूल गये है तो ऐसे में उसे छुटा ही रहने दीजिये, फिर जब अगली बार दवाई खाने का समय हो तब ही ध्यान से खा लीजिये.
3) अगर आपने Overdose (जरुरत से ज्यादा) खुराक खा ली है तो इस स्थिथि में आप जितना जल्दी हो सके डॉक्टर के पास जाए और उनको इसके बारे में बताये क्योंकि इस दवाई को Overdose लेने से आपको कई प्रकार की समस्या भी हो सकती है अधिक Azithromycin को खाने के दुष-प्रभाव भी होते है.
4) Azithromycin 500 mg tablet वायरल या फ्लू जैसे संक्रमण में काम नही करता है.
5) यदि दवाई को कुछ दिनों तक खाने के बाद आपको ऐसा लगता है की अब आपका इन्फेक्शन अब ठीक हो गया है तो दवाई को खाना न छोड़े, जब तब डॉक्टर ने इसे खाने की सलाह दी है तब तक खाते रहिये.
6) यदि आपको डॉक्टर में एजिथ्रोमाइसिन की सिरप को पीने के लिए बोला है तो आप जब भी उस सिरप को पीये उससे पहले शीशी को अच्छे तरह से हिला लीजिये ऐसे करने से दवाई अच्छे तरह से मिल जाती है और इसी तरह से सेवन करने से अच्छे परिणाम देखने के लिए मिलते है.
Azithromycin Dosage in Hindi – एजिथ्रोमाइसिन की खुराक कैसे ले?
आईये अब हम एजिथ्रोमाइसिन की खुराक के बारे में जानते है तो सबसे पहले तो मैं आपको ये बता देना चाहते हूँ कि एजिथ्रोमाइसिन तो अलग-अलग रूप में आती है 1) Azithromycin 250mg और 2) Azithromycin 500mg इन दोनों ही दवाई एक ही प्रकार का कम भी करती है मगर 500mg वाली टेबलेट ज्यादा असरदार मानी जाती है.
एजिथ्रोमाइसिन की Dose रोग की गंभीरता को ध्यान में ही रखकर बताया जाता है, यदि आप एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट का सेवन कर रहे है तो ऐसे आप इस टेबलेट को सुबह के समय में खाली या फिर खाना खाने के 30 मिनट या 1 घंटे के बाद भी खा सकते है.
यदि आपको पेट ख़राब है तो इस स्थिथि में आपको ये टेबलेट खाना खाने के साथ में ही खा लेनी चाहिए ऐसे करने से पेट पर कोई भी असर नही पड़ेगा जिससे दस्त या पेट में गैस बन जाने वाली समस्या नही बनती है. (मगर इससे पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लीजिये)
अब जानते है की अगर आप एजिथ्रोमाइसिन सस्पेंशन ले रहे है तो ऐसे में आपको इलाज शुरू करने के पहले दिन से व्यस्क (Adult) 500 मिलीग्राम और बाकी के चार दिनों तक 250 मिलीग्राम तक लेना चाहिए.
(यह खुराक हमने आपको सामान्य संक्रमण के आधार पर बताई हुई है यदि आपका संक्रमण कम या ज्यादा हो सकता है तो उस स्थिथि में डोज़ में भी बदलाब हो सकते है.)
बच्चो के लिए उनके वजन और उम्र पर भी निर्भर करता है की उनको कितनी डोज़ देनी चहिये फिर भी ये कोर्स आपको कम से कम 7 दिनों तक चलना चाहिए.
यदि शिशु का वजन 15-25 किलोग्राम है तो आपको 200 मिलीग्राम दवाई देनी चाहिए, शिशु का वजन 26-35 किलोग्राम होने पर 300मिलीग्राम देना चाहिए और 36-45 किलोग्राम होने पर 400 मिलीग्राम तक दवाई देनी चाहिए.
मगर हमारे बताने के बाद भी आप एक बार डॉक्टर से जरुर पूछ लीजिये क्योंकि हो सकता है की उस बच्चे को डोज़ में बदलाव किया जा सकता है.
Azithromycin Side-Effects In Hindi – एजिथ्रोमाइसिन से होने वाले दुष-प्रभाव
इसे सबसे बेस्ट एंटीबायोटिक्स दवाई मानी जाती है मगर यदि आप इसको भी गलत तरीके से इस्तेमाल करते है या फिर कुछ लोगों को इस दवाई खाने से वजह से दुष-प्रभाव (Azithromycin Tablet Side Effects In Hindi) भी हो सकते है जिससे आपको बाद में काफी समस्या का सामना भी करना पड़ सकते है.
इसीलिए बेहतर ये है की आप पहले से एजिथ्रोमाइसिन 500mg टेबलेट से होने वाले नुक्सान के बारे में जान लीजिये जिसे जब आपके शरीर को ये दवाई सूट नही करे तो आप इसका सेवन न ही करें तो बेहतर रहेगा.
- इस दवाई के साइड-इफेक्ट्स होने पर आपको दस्त लग सकते है या उल्टी होना, पेट में दर्द, अचानक से दिल की धड़कन तेज हो जाना इस तरह की समस्या होनी शुरू सकती है.
- कुछ लोगों को तो बुखार, चक्कर का आना, बेहोशी, मांसपेशियों में कमजोरी होना.
- गले में खरास, गहरे पीले रंग का मूत्र होना, मिटटी के रंग के जैसा मल होना, पीलिया, खुजली इस तरह की परेशानी भी हो सकती है.
- एजिथ्रोमाइसिन के साइड-इफेक्ट्स होने पर हाथ-पैर में सुजन, आँखों के निचे सुजन होना, होठ सुख जाना ये दुष-प्रभाव भी देखे जाते है.
Azithromycin Allergic Reactions in Hindi
एजिथ्रोमाइसिन का सेवन करने से आपके शरीर पर कुछ इस प्रकार के रिएक्शन या एलर्जी भी हो सकती है, तो इस स्थिथि में आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर को पास जाना चाहिए और इस दवाई को खाना तुरंत ही बंद कर देना चाहिए.
जब आप इसका सेवन करना शुरू करते है तो आपको इस बात का जरुर ध्यान देना चाहिए की अगर आपके शरीर पर लाल चतके के निशान दिखने शुरू हो रहे है तो समझ जाइए की ये दवाई आपको नुक्सान पंहुचा रही है.
इसी के साथ साँस लेने में कठिनाई या खाना निगलते समय गले में दर्द होना और हाथ-पैरो में सुजन हो जाना ये सभी लक्षण है की आपको ये दवाई दुष-प्रभाव (Azithromycin Tablet Side Effects In Hindi) पंहुचा रही है.
यदि आप Azithromycin 500 Mg Tablet ये दवाइयाँ लेते है तो हो सकते है नुक्सान
कान के संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए एज़िथ्रोमाइसिन सबसे बेस्ट दवाई मानी जाती है, यदि आपको इसके अलावा कोई दूसरी बीमारी भी है और उसके लिए भी आप दवाई खा रहे है तो ऐसे में यदि निचे लिखी हुई दवाई का भी सेवन कर रहे है.
तो आपको एज़िथ्रोमाइसिन के साथ में निचे लिए कोई दवाई का सेवन नही करना चाहिए क्योंकि ये दवाइयाँ एक-दुसरे के साथ में इंटरेक्शन कर सकती है.
इसीलिए यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या है तो आप सबसे पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरुर ले और बिना डॉक्टर के मंजूरी के एजिथ्रोमाइसिन के साथ कोई भी दूसरी दवाई न खाए.
- Flotral D Tablet
- Afdura Tablet
- Velfu Tablet PR
- Alfusin Tablet
- Amiodarone
- Cordarone X Tablet
- Cordarone Tablet
- Amipace 200 Tablet
- Tachyra 100 Tablet
- Amitriptyline
- Maxgalip AT Tablet
- Neugatrip Tablet
- Amnuring 10 Tablet SR
- Amitone 10 Tablet
- Rizatriptan
- Rizora 5 Tablet
- Rizact 10 Tablet
- Rizact 5 Tablet
- Rizact 10 MD Tablet
- Sumatriptan
- Sunapro Tablet
- Headset Tablet
- Suminat 100 Mg Tablet
- Snapit Tablet
यदि आप इस दवाई के साथ ऊपर लिखी हुई दवाई में से कोई भी दवाई को खाते है तो उसके वजह से आपकी तबियत में और भी गड़बड़ी आ सकती है.
अगर आप एल्युमिनियम या मैग्नीशियम युक्त भोजन या कोई दवाई का सेवन कर रहे है तो इसके बारे में डॉक्टर से जरुर पूछ लीजिये क्योंकि ये दोनों चीजों से एज़ित्रोमाइसिन से होने वाले प्रभाव (Azithromycin 500mg Tablet Side Effects) को रोक सकता है.
Azithromycin 500 mg Tablet खाते समय ये सावधानी बरतें
जब आपको डॉक्टर एज़िथ्रोमाइसिन खाने के बारे बोलते है उससे पहले ही आपको डॉक्टर को कुछ चीज़े बता देनी है होती है जिनके बारे में हमने निचे बताया हुआ है यदि आपके साथ भी कुछ इस प्रकार की समस्या है तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरुर बताये.
- इस दवाई को खाने से पहले आपको कभी भी कोई दूसरी बिमारी रही हो तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जरुर बताये जैसे (पीलिया, आंतो में सुजन या लीवर ख़राब होना) अगर आपको भी पहले कुछ इस प्रकार की समस्या रही तो इसके बारे में डॉक्टर को जरुर बताये क्योंकि आपने जो उस समय पर दवा खायी थी, उससे ये दोनों दवाइयाँ एक दुसरे के साथ इंटरेक्शन भी कर सकती है.
- जब आप एज़िथ्रोमाइसिन खा रहे है तो अचानक से यदि आपको सामान्य बुखार या पेट दर्द समस्या होती है फिर आप बुखार ले लिए अलग से दवाई खा रहे है तो ऐसे में आपको सबसे पहले डॉक्टर से ही पूछकर दवाई लेनी चाहिए अज़ेथिरोमाइसिन और अन्य दवाई के बिच कुछ समय का अंतर जरुर रखे.
- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg टेबलेट लेते समय आप खुराक का जरुर ध्यान दे आप अपनी उम्र और वजन के हिसाब से ही खुराक लेनी चाहिए डोज़ कम या ज्यादा से अनेक प्रकार के नुक्सान भी पहुच सकते है या दवाई अपना काम सही से नही कर सकती है.
- दवाई खाते समय उसकी Expiry Date का विशेष ध्यान रखिये यदि दवाई की समाप्ति तिथि (Expiry Date) पूरी हो चुकी हो तो उसे न खाए.
Azithromycin 500mg Tablet Price In India?
एज़िथ्रोमाइसिन को Azithral नाम की कंपनी बनाती है इसके टेबलेट पर भी आपको इस कंपनी का नाम लिखा हुआ मिल जाता है, तथा इस दवाई के एक स्ट्रिप (Strip) में 5 टेबलेट आती है. दवाई को खरीदते समय में आप इसकी समाप्त तिथि (Expiry Date) का विशेष ध्यान रखे.
भारत के हर राज्य में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है मगर अधिकतर जगहों पर आपको ये ₹119.50/Strip में ही मिल सकती है और यदि आप ऑनलाइन आर्डर करते है या फिर किसी ऐसे मेडिकल स्टोर से खरीदते है जहाँ पर आपको 10%-20% तक का डिस्काउंट दिया जा जाता है तब थोड़ी कम कीमत में उपलब्ध हो सकती है.
Brand | Azithral |
Dosage | 500 mg |
Tablets in a Strip | 5 |
Drug Name | Azithromycin 500MG |
Packaging Size | 5 tablets in 1 strip |
Brand Name | Azithral – 500 Tablet |
Price | ₹119.50/Strip |
इस दवाई को आप अपने घर के नजदीकी फार्मेसी पर से भी खरीद सकते है, यह एक सामान्य दवाई है जो किसी भी फार्मेसी/मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है.

इस दवाई की ओरिजिनल पहचान करने के लिए आप ऊपर दिखाए गये फोटो को देख सकते है यदि आपको इसी प्रकार की दवाई मिलती है तो ठीक है वरना आप उनसे दवाई मत लेना क्योंकि आज-कल नकली दवाइयाँ भी बनाकर बेचीं जा रही है.
Disclaimer:- illaj.net पर जिन भी दवाइयों के बारे आपको बताया जाता है उनका सेवन आप अपनी मर्ज़ी से ना करें जो भी बीमारी है उसके आधार पर ही आप डॉक्टर से सलाह लेने पर ही उस दवाई का सेवन करें, हमारा उद्देश्य केवल आपको उस दवाई के बारे में जानकारी देना है. इसीलिए बिना डॉक्टर की मंजूरी के कोई भी दवा का सेवन न ही करें.
सबसे पहले ये देखिये की खुराक लेने में आपने कितनी देरी की है यदि 10-20 मिनट की देरी हुई है तो कोई परेशानी नही है आप छुटी हुई खुराक ले सकते है. यदि आपको समय ज्यादा हो गया है तो उस वाली खुराक को छोड़ ही दीजिये और जब अगली वाली खुराक खाने का समय हो तब आप दवाई खा लीजिये.
जब आप Azithromycin की Overdose ले लेते है तो उसके बाद आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए क्योंकि इसके बुरे प्रबाव हो सकती है.
वैसे इससे ऐसा तो कुछ मालूम नही चल पाता की इससे गर्भवती महिला को कोई हानि पहुचेगी या नही मगर फिर भी यदि आप गर्भवती है तो बिना डॉक्टर के सलाह पर आप ये नही खाए.
जब किसी व्यक्ति को Azithromycin का दुष-प्रभाव होता है तो अधिकतर लोगों को उल्टी-दस्त होने शुरू हो जाते है और इसके बारे में हमने ऊपर आर्पूटिकल में पूरी जानकारी दी हुई है आप उन्हें भी पढ़ सकते है.
Conclusion:-
Azithromycin एक ऐसी दवा है जो की कान में हुए संक्रमण को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है यदि आपके साथ भी ये समस्या है तो आप इस अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार इसे खा सकते है मगर इसकी डोज़ और ओवर डोज़ का भी ध्यान रखियेगा.
हमने आज के इस पोस्ट में आपको Azithromycin 500mg Tablet Uses In Hindi, Azithromycin Side- Effects और Azithromycin की कितनी डोज़ लेनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी हुई है. यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करें.