आज की इस पोस्ट में हम आपको Cefixime Tablet के बारे में सभी तरह की जानकारी प्रदान करने वाले है Cefixime Antibiotic दवाई के बारे में बात करें तो, इसको 1980 में पेटेंट करवाया गया है और या 1990 से लेकर आज तक इसका उपयोग किया जा रहा हैI इस दवाई के कई तरह के फायदे देखे गये है जिसका लाभ आप लोग भी उठा सकते हैI
Cefixime Antibiotic का उपयोग वैज्ञानिक संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जाता है, इसका इस्तेमाल मूत्रमार्ग त्वचा उत्तको को कम करने के लिए सबसे ज्यादा होता हैI इसके साथ ही इसका उपयोग महिलाओं की जनंनाग से सम्बन्धित समस्याओ के लिए किया जाता हैI
इस दवाई से व्यक्ति में होने वाले कई प्रकार के संक्रमण के इलाज में काफी कारगर होता है Cefixime Antibiotic का इस्तेमाल सर्जरी के बाद होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए भी किया जाता हैI

Cefixime Tablet किस तरह से कार्य करता है?
अब हमको बता दें कि Cefixime किस तरह से काम करता है Cefixime Antibiotic जीवाणु की कोशिका भित्ति के ऊपर हमले को नष्ट कर देता है, यह कोशिका भित्ति में ट्रैक्टरलोई नाम पदार्थ के संश्लेषण को रोकता है, जो जीवाणुओं को मानव शरीर में जीवित कोशिका को मजबूती प्रदान करता हैI
जिससे शरीर में होने वाले संक्रमण की रोकथाम की जाती है मेडिकल फील्ड में Cefixime Antibiotic का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है और यह सबसे सुरक्षित मेडिसिन के रूप में जानी जाती है।
जिसका उपयोग कई तरह के इलाज और संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है आज हम आपको Cefixime Antibiotic मेडिसिन के सभी फायदे और इसको किस तरह से किन बीमारियों में उपयोग किया जाता है उसके बारे में बताने वाले हैI
Cefixime Tablet Uses In Hindi : सिफिक्साईम एंटी-बायोटिक के फायदे
सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि यह किन-किन बीमारियों के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता है जो कि सबसे सुरक्षित हैI
- इसका उपयोग सबसे ज्यादा गले से सम्बन्धित बीमारियों के लिय ज्यादा किया जाता है I यह गले और फेफड़ो में होने वाले संक्रमण की रोकथाम करता हैI
- इसका उपयोग यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन के रूप में भी किया जाता है जिससे कि मूत्रनलिका में होने वाले संक्रमण को कम किया जा सकता हैI
- महिलाओं में होने वाले यूरिन इन्फेक्शन में यह काफी कारगर साबित होती हैI
- यह टॉन्सिल और ब्रोंकाइटिस जेसे संक्रमण के इलाज में भी काफी कारगर होती हैI
- गुर्दे का संक्रमण जो आम तोर पर मरीजो में देखा जाता हैI
- स्किन इन्फेक्शन या उसके कारण होने वाले इलाज में प्रभावी हैI
- ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन
- ओटिटिस मीडिया (कान का इंफेक्शन)
- गोनोकोकल संक्रमण के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता हैI
Cefixime Antibiotic जीवाणु संक्रमण का इलाज करती है यहाँ आपको बता दे की यह फ्लू जैसे वायरल संक्रमण के लिए काम नहीं करती है यह बैक्टीरिया के विकास को रोककर उसको खत्म करने में मदद करती है, Cefixime Antibiotic आमतौर पर 12 या 24 घंटे के अंतराल पर ली जाती है इसे हर दिन एक ही समय पर लिया जाना चाहिए जब ताकि डॉक्टर इस दवाई के सेवन को बंद न करे।
यदि आप कोई डोज़ भूल जाते है, बहुत देर हो जाने पर उस डोज़ को छोड़ देना बेहतर होता है, एस तरह से आप इसको सेवन कर सकते है I यह आपको कीई तरह की एलर्जी की प्रतिक्रिया होती है, तो आप इसको अपने डोक्टर से परामर्श के बाद ही इसका सेवन करे।
यह दवा गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकती है इसलिए यदि आप गर्भवती महिला हैं तो Cefixime Antibiotic का सेवन न करें।
इन दवाइयों के साथ Cefixime दवाई कभी नहीं लेनी चाहिए
Cefixime का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव कई बार दवाइयों का नाकारात्म प्रभाव देखा गया है, इसीलिए डॉक्टर हमें सिफिक्साईम दवाई के साथ लेने से सख्त मना करते है या फिर यदि आप पहले अपने किसी रोग के लिए निचे लिखी गयी दवाई में से कोई भी दवा का सेवन कर रहे है।
तो उसके बारे में पहले आप अपने डॉक्टर को इसके बारे में बता दीजिये ताकि आप इलाज सही प्रकार से किया जा सके।
- Probenecid
- Dax LA 500 Tablet
- Bencid 500 Mg Tablet
- Probenecid Tablet
- Dax LA 250 Tablet
- Carbamazepine
- Mazetol SR 200 Tablet
- Tegrital 200 Tablet
- Tegrital 400 Tablet
- Zeptol CR 300 Tablet
- Ethinyl Estradiol
- Ovral L Tablet
- Krimson 35 Tablet
- Yamini Tablet
- Ovuloc Ld 0.02 Mg/0.15 Mg Tablet
- Amikacin
- Mikacin 500 mg Injection
- Mikacin 250 mg Injection
- Mikacin 100mg Injection Cine
Cefixime Antibiotic Side Effects या दुष्प्रभाव
इस दवा से लम्बे समय तक सेवन करने के कुछ दुष्प्रभाव भी सामने आते है यह सभी तरह के मरीज में नही देखे जाते है, लेकिन कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है कुछ आम दुष्प्रभाव हैं: जिसमे दस्त, पेट दर्द, गैस, पेट में जलन, मतली और उल्टी जेसे लक्ष्ण देखे गये हैI
ये दुष्प्रभाव आमतौर पर अपने आप चले जाते हैं। लेकिन अगर ये लक्षण गंभीर हैं, तो आपको अपने डोक्टर की सलाह लेना आवश्यक हैI
कुछ तरह के गंभीर लक्ष्ण भी इसमे देखे गया है I जिसके दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता हो सकती है।
इसमे पेट में ऐंठन, दाने, खुजली, पित्ती, सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट, चेहरे, गले पर सूजन आदि लक्ष्ण देखे जा सकते हैI Cefixime Antibiotic कसकर बंद कंटेनर में संग्रहित किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही इसको तापमान पर और अधिक गर्मी से दूर रखें जिससे की यह दवाई खराब नही होती है।
Cefixime Tablet ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
Cefixime दवाई का सेवन करने से पहले मरीजों को इस बात का ज्ञान होना अनिवार्य है कि उन्हें कब इन दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए।
हम यहां कुछ बीमारियों के नाम बता रहे हैं, यदि आपको यह बीमारी है तो आपको इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए या अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इस दवाई का सेवन करें।
दरअसल नीचे बताए गए बीमारियों में से यदि आपको कोई भी ऐसी बीमारी है और आप ऐसी हालात में Cefixime दवाई का सेवन करते हैं तो आप की बीमारी और बिगड़ सकती है।
इसलिए हमारी सलाह यही है कि आप अपने डॉक्टर से उचित सलाह लेने के बाद ही इस दवाई का सेवन करें आइए जानते हैं किन रोगों से पीड़ित मरीजों को Cefixime दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
- गुर्दे की बीमारी यदि है, तो इस दवाई का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए
- आंतों में सूजन की समस्या
- यदि मरीज को ड्रग एलर्जी की समस्या है तो
- पेट में सूजन की समस्या
- एसिडिटी की समस्या
- यदि मरीज पहले से ही लीवर रोगी है, तो इस दवाई का सेवन ना करें
- फेनिलकीटोन्यूरिया से पीड़ित मरीज
- सिफलिस से पीड़ित
Cefixime Antibiotic का सेवन कैसे करे?
किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले मरीजों को इस बात का ज्ञान होना अनिवार्य है, कि उन्हें कब और कैसे दवाई का सेवन करना है यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है, कि आप Cefixime Antibiotic दवाई का सेवन कैसे कर सकते हैं, तो नीचे बताए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें क्योंकि यह बातें बेहद महत्वपूर्ण है।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि किसी भी दवाई का सेवन डॉक्टर की द्वारा बताए गए तरीकों पर ही निर्भर करती है, क्योंकि डॉक्टर हमेशा मरीज की लिंग, उम्र और बीमारी को ध्यान में रखते हुए दवाई के खुराक के बारे में बताता है कि मरीजों को कब कैसे और कितनी दवाइयों का सेवन करना है।
Cefixime Antibiotic एक ऐसी दवा है जिसे यदि समय पर ना खाया जाए या डॉक्टर के बताए अनुसार कोर्स ना पूरा किया जाए तो आपको कठिनाई हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक इस दवाई को रोजाना दिन में 2 से 3 बार खाना के बाद लेना चाहिए। ध्यान रहे खाली पेट दवाई का सेवन बिल्कुल भी ना करें।
इसके अलावा Cefixime Antibiotic टेबलेट को चूरकर, तोड़कर या चबाकर बिल्कुल भी ना खाएँ और प्रायः दवाई का सेवन पानी के साथ ही करें।
इसके अलावा इस दवाई का सेवन समय पर और रोजाना करें, क्योंकि यदि आप इस दवाई का ओवरडोज ले लेते हैं, तो आपको काफी समस्याएं हो सकती हैं आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए इन सब चीजों से बचें और दवाई लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर ले।
Cefixime Tablet Uses से सम्बंधित चेतावनी
- Cefixime Antibiotic का उपयोग गर्भवती महिला के लिए डॉक्टर के परामर्श के बाद उपयोग किया जाना चाहिए।
- प्रेग्नेंट महिला को बिना किसी घबराहट के नही खाया जाता है।
- जो महिलाएं स्तनपान करवा रहीं हों उनको Cefixime हानि नहीं पहुंचाती है, वह इसका सेवन कर सकते है।
- Cefixime का प्रभाव गुर्दे पर बहुत कम देखा गया है I इसलिए इसे बिना डॉक्टर की सलाह के भी ले सकते हैं।
- Cefixime खाने से आपके लीवर पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं देखा गया है।
- शराब के साथ इस दवाई का सेवन करना लाभकारी नही होता है।
- Cefixime Antibiotic का हृदय पर किस तरह का दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।
Cefixime Antibiotic से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों को Cefixime Antibiotic दवाई का सेवन करना चाहिए ?
जी नहीं Cefixime Antibiotic नामक दवाई मानसिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए सक्षम नहीं है।
Cefixime Antibiotic दवाई लेना क्या सुरक्षित है?
जी हां बिल्कुल यदि आप डॉक्टर के बताए अनुसार इस दवाई का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए सुरक्षित है।
Cefixime Antibiotic दवाई से क्या टाइफाइड बुखार का इलाज हो सकता है?
जी हां बिल्कुल टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए Cefixime दवाई का सेवन करना उचित है।
क्या दांत संक्रमण की रोकथाम के लिए Cefixime Antibiotic दवाई का सेवन करना उचित है?
जी हां बिल्कुल Cefixime दवाइयों से दांत संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है। लेकिन सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Cefixime Tablet Uses In Hindi के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है, Cefixime को लेना आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता है, इसलिए आप आसानी से ले सकते है I इससे सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट भी कर सकते है हम आपके कमेंट का जवाब जरुर देंगे।
Disclaimer:- यदि आप इस टेबलेट को अपनी बिमारी ठीक करने के लिए करना चाह रहे है तो उससे पहले एक बार इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरुर ले. बिना डॉक्टर के मर्जी के कोई भी दवाई का सेवन न करें.