Cetirizine Tablet एक एलोपैथिक दवाई है जिसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी से सम्बंधित बीमारियों के रोकथाम के लिए जाता है, और यह एक Otc (Over The Counter) दवाई है जिसका मतलब यह होता है कि आप इसे डॉक्टर द्वारा लिखी गयी पर्ची के बिना भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है.
ये दवाई आपको लगभग सभी मेडिकल पर आसानी से मिल जायेगी सेटीरिज़िन टेबलेट का इस्तेमाल कई मामलो में सर्दी-जुखाम या आँख में पानी आने के लिए भी किया जाता है.
इस आर्टिकल में आपको सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे, नुकसान और सावधानियो के बारे में बताया हुआ है जिसे पढने पर आपको इस दवाई के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

Cetirizine Tablet Uses In Hindi
Cetirizine एक एंटीहिस्टामाइन टेबलेट है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी को कम करने के लिए किया जाता है कभी-कभी कुछ दवाइयां खाने की वजह से शरीर में अलग-अलग प्रकार की एलर्जी हो सकती हैं तो उन्हें एलर्जी या संक्रमण को कम करने के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है.
यदि आपके भी शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी है तो आप डॉक्टर के निर्देश अनुसार इस दवाई का सेवन कर सकते हैं इससे आपको जरूर आराम मिलेगा और यह केवल एलर्जी या शरीर के संक्रमण को कम करने के लिए ही काम नहीं करता है.
इस दवाई का इस्तेमाल और भी रोगों को सही करने के लिए किया जाता है जिसके बारे में हमने आपको आगे विस्तार पूर्वक बताया हुआ है.
आँखों में पानी आना
कई बार आंखों में कचरा जाने की वजह से या ज्यादा समय तक मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से भी आंखों से पानी बहने की समस्या बन सकती है तो उसके लिए आप इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मगर ध्यान रहे की इस टेबलेट का सेवन करने से पहले आप एक बार अपने आंखों को डॉक्टर को जरूर दिखा लीजिए, क्योंकि यह आंखों का मामला है तो इसी वजह से आंखों वाले डॉक्टर को दिखाना बेहतर होगा
सर्दी- जुखाम
बदलते मौसम के वजह से कई लोगों को सर्दी जुकाम जैसी समस्या हो जाती है और देखा जाए तो यह अधिकतर लोगों के साथ हो जाता है तो उसके लिए आप सिट्रीज़ीन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको काफी आराम देगा.
अगर आप बाहर से घर आकर तुरंत ठंडा पानी पी लेते हैं तभी भी आपको सर्दी जुखाम की समस्या हो सकती है उस मामले में भी यह दवाई आपके सर्दी जुखाम को सही कर सकती है.
आँखों / नाक में खुजली
ऐसा देखा गया है कि कई बार गलत दवाइयां खाने की वजह से आंख या नाक में खुजली होना या एलर्जी होने लगती है ऐसे में जिस व्यक्ति को यह समस्या हो रही होती है वह अपने आंख और नाक को खुजला को जलाकर परेशान हो जाता है.
तो ऐसी स्थिति में आप इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं मगर ध्यान रहे टेबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए.
छींक
सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाने या बाहर की गर्मी वैसे तुरंत घर पर आने के बाद नहाने की वजह से बार बार छींक
आने की समस्या हो सकती है तो ऐसे में आपको तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
इस छींक को सही करने के लिए डॉक्टर खुद Cetirizine Tablet Use करने की सलाह देते हैं.
पित्ती और खुजली
पित्ती या खुजली एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति के शरीर के अंगो पर खुलजी या सुजन होने लगती है इसका मुख्या कारण गलत खान-पान ही होता है इसीलिए आपको सही अच्छा भोजन ही करना चाहिए.
तो जिस भी व्यक्ति को ये पित्ती एलर्जी हुई है उसको आप Cetirizine Tablet के बारे में बता सकते है इससे उसको बहुत ही Benefit मिलेगा.
अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा
अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा यानी कि शरीर में एलर्जी होने के कारण बार-बार उस स्थान पर खुजली करने की वजह से लाल चतके या लाल दाने होने लगते हैं इसी को अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा कहा जाता है.
इसका इलाज करने के लिए आप अपने डॉक्टर के पास जाकर उन्हें इसके बारे में बताएं डॉक्टर आपको इसी टेबलेट का सेवन करने के बारे में बताएंगे आप उनसे सही खुराक पूछ कर इसका सेवन करें और कुछ ही दिनों में आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं.
हे फीवर
बदलता हुआ मौसम को बीमारियों का घर भी कहा जाता है उन्हीं में से एक बीमारी है जिसे हे फीवर के नाम से जानते हैं यह भी बदलते मौसम के कारण ही होती है, जिसमें मरीज की आंख नाक में खुजली होना या नाक बहना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
इस स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और जितना जल्दी हो सके आपको अपना इलाज करना चाहिए इस बीमारी के लिए Cetirizine Tablet सबसे बेस्ट दवा मानी जाती है.
कीड़े के काटने और कुछ खाद्य एलर्जी के डंक मारने की प्रतिक्रिया
Cetirizine Tablet की खुराक कैसे ले?
Cetirizine मुख्य रूप से टेबलेट और सिरप दोनों ही फॉर्म में आती हैं आप डॉक्टर के सलाह अनुसार टेबलेट या सिरप दोनों में से किसी भी दवाई का सेवन कर सकते हैं दोनों ही चीजें एक ही जैसे काम करती हैं.
वैसे तो इस टेबलेट का इस्तेमाल 24 घंटों में केवल एक ही बार शाम के समय में करना चाहिए मगर फिर भी आप बिना डॉक्टर के सलाह के इस दवाई का सेवन अपने हिसाब से ना करें क्योंकि गलत तरीके से दवाई खाने की वजह से यह आपके शरीर को हानि भी पहुंचा सकती हैं.
किसी भी दवाई की खुराक मरीज के आयु लिंग और वजन के अनुसार ही तय की जाती है कि उसे 1 दिन में कितनी बार उस दवाई की डोज लेनी है अत्यधिक डोज लेने की वजह से कई प्रकार की परेशानियां भी हो सकती हैं इसीलिए पहले ही आप इसके बारे में डॉक्टर से पूछ लीजिए.
अगर आपके शरीर में किसी भी प्रकार की एलर्जी हो रही है और उसे कम करने के लिए आप इस सिट्रीज़ीन टैबलेट का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में आप को कम से कम 7 दिनों तक इस दवाई को खाना पड़ सकता है या फिर इसके बारे में पूरी जानकारी आपको डॉक्टर खुद बता देंगे कि आपको यह दवाई कितने दिनों तक के लिए खानी है.
Cetirizine Tablet Precautions In Hindi
- कुछ रिसर्च द्वारा ऐसा पाया गया है कि सेटरिजिन टेबलेट को खाने के बाद कुछ लोगों को नींद आना या सुस्ती आना जैसी समस्या हो जाती है तो इस दवाई को खाने के बाद आप कार या बाइक या अन्य वाहन ना चलाएं ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है.
- यदि आप सेट्रिजीन टेबलेट के साथ में कोई अन्य रोग के लिए भी दवाई खा रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बता दीजिए क्योंकि यदि आप वह दोनों दवाई एक साथ खा रहे हैं तो ऐसे में यह दवाइयां आपस में रिएक्शन भी कर सकती हैं.
- यदि आप एक महिला हैं और गर्भवती हैं या अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं तो ऐसे में इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए.
- अगर आपको पिछले कुछ दिनों से गुर्दे या लीवर के रोग से लड़ रहे हैं तो ऐसे में आप एलर्जी के लिए सेट्रिजीन टेबलेट को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अपनी इस गुर्दे यह लीवर वाली बीमारी के बारे में जरूर बता दीजिए क्योंकि कई बार इस टेबलेट की वजह से आपके लीवर पर भी असर पड़ता है.
- ऐसा देखा गया है कि यह सेटजिन टेबलेट के वजह से किडनी पर भी थोड़ा बहुत असर पड़ता है यदि आपकी किडनी खराब है या आप उसका इलाज करवा रहे हैं तो इस टेबलेट को खाने से पहले डॉक्टर को इस बारे में अवश्य बताएं.
- कई बार हम अपने काम में व्यस्त हो कर दवाई खाने का समय भूल जाते हैं तो इस स्थिति में यदि आप 30 से 40 मिनट देर हुए हैं तो आप तुरंत दवा खा लीजिए इससे अधिक समय की देरी होने पर इस टेबलेट को ना खाएं और जब अगली बार दवा खाने का समय हो तभी इसका सेवन करें और छुटी हुई खुराक के बारे में डॉक्टर को जरूर बता दीजिए.
Cetirizine Tablet Side Effects In Hindi : सिट्रीज़ीन टैबलेट के दुष्प्रभाव
कई बार एलोपैथिक दवाई खाने में साइड इफेक्ट होने का डर बना रहता है मगर घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि यह हर व्यक्ति के साथ नहीं होता है यदि आप गलत तरीके से या अत्यधिक डोज ले रहे हैं तो इस स्थिति में आपको इसका साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
तो नीचे हमने आपको बताया हुआ है कि यदि यह दवाई अपने साइड इफेक्ट दिखाती है तो उस मामले में आपके शरीर में क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं.
- तंद्रा अर्थात नींद आना
- चक्कर आना
- थकान
- शुष्क मुँह
- पेट दर्द
- दस्त
- उल्टी
- चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन
- नींद या चक्कर आने जैसी समस्या
- पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहना
अगर आपको भी इनमें से कोई समस्या हो रही है तो आप सबसे पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताइए कि आपको पेट दर्द यह दस्त उल्टी जैसी समस्याएं हो रही हैं फिर मैं आपको इसके इलाज के बारे में बताएंगे या इसके स्थान पर किसी दूसरी दवाई का उपयोग करने के लिए सलाह देंगे.
Cetirizine Tablet Substitutes
Stanhist 10 Tablet | Sun Pharmaceutical Industries Ltd. | 1.56/tablet |
Sizon 10 Tablet | Cystopic Laboratories Pvt Ltd | 1.65/tablet |
Setride 10mg Tablet | Wockhardt Limited | 1.68/tablet |
Cetmet 10mg Tablet | Elmet Corporation Limited | 1.68/tablet |
Cetriver 10mg Tablet | Leeford Healthcare Limited | 1.74/tablet |
Cetirizine Tablet Interaction
कई बार व्यक्ति को एक साथ दो रोग या उससे अधिक रोग हो सकते हैं ऐसे में अलग-अलग दवाइयां खाना पड़ता है मगर कुछ दवाइयां ऐसी होती हैं जिन्हें यदि हम एक साथ लेते हैं तो वह आपस में इंटरेक्शन कर जाती हैं जिसकी वजह से समस्याएं बढ़ सकती हैं.
तो यदि आप नीचे बताए गए दवाई में से किसी भी दवाई का सेवन कर रहे हैं और साथ ही में सेट्रिजीन टेबलेट का भी उपयोग कर रहे हैं तो ऐसी गलती आप बिल्कुल ना करें क्योंकि यह दोनों दवाइयां एक साथ खाने से आपके शरीर को हानि पहुंच सकती है.
दवाई लेने से पहले ही आप डॉक्टर को यह बता दीजिए कि आप इससे पहले और किस दवाई का सेवन कर रहे हैं फिर वह उसके अनुसार ही आपको दवाई लिख कर देंगे.
- Aspir 81 (aspirin)
- Aspirin Low Strength (aspirin)
- Benadryl (diphenhydramine)
- Cymbalta (duloxetine)
- Fish Oil (omega-3 polyunsaturated fatty acids)
- Flonase (fluticasone nasal)
- Lyrica (pregabalin)
- Metoprolol Succinate ER (metoprolol)
- Metoprolol Tartrate (metoprolol)
- MiraLAX (polyethylene glycol 3350)
- Nexium (esomeprazole)
- ProAir HFA (albuterol)
- Singulair (montelukast)
- Symbicort (budesonide / formoterol)
- Synthroid (levothyroxine)
- Tylenol (acetaminophen)
- Ventolin HFA (albuterol)
- Vitamin B12 (cyanocobalamin)
- Vitamin C (ascorbic acid)
- Vitamin D3 (cholecalciferol)
Cetirine Tablet के बारे में कुछ जरूरी सवाल
सेटीरिजिन कब लेना चाहिए?
आप इस टेबलेट को दिन में एक बार ले सकते है आप अपने हिसाब से इसे सुबह या शाम के समय में कभी भी ले सकते है बस ध्यान रखियेगा की दोनों खुराक के बिच कम से कम 24 घंटो का अंतर रहे.
एलर्जी की टेबलेट कौन सी है?
एलर्जी के लिए सबसे बेस्ट दवा “सेटीरिजिन टेबलेट” ही है.
क्या सेटीरिजिन टेबलेट को गर्भवती महिला ले सकती है?
वैसे तो इस टेबलेट के सेवन से गर्भवती महिला या शिशु को स्तनपान कराने वाले महिला को कोई भी परेशानी नही होगी मगर फिर भी आप एक बार डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरुरु लीजिये.
क्या सेटीरिजिन टेबलेट खाने के बाद नींद आने की समस्या आती है?
हाँ ऐसा देखा गया है की जब रोगी इस टेबलेट का सेवन करता है तो उसको नींद आना या सुस्ती होने जैसे समस्या होती है अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हो तो आप इसके बारे में डॉक्टर को जरुर बताये.
निष्कर्ष:-
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई शर्ट डिजाइन टेबलेट के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी हमने यहां पर आपको टेबलेट के फायदे, नुकसान और सावधानियों के बारे में जानकारी दी है.
Disclaimer:- किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आप खुद से उस बीमारी का इलाज ना करें सबसे पहले आप किसी डॉक्टर को अपनी समस्या के बारे में बताएं वह फिर उसी के अनुसार आप का इलाज करेंगे खुद से इलाज करने पर समस्याएं बढ़ सकती हैं.