नमस्कार दोस्तों हमारे आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम लोग डेक्सोना टेबलेट के उपयोग (Dexona Tablet Uses In Hindi) के बारे में जानने वाले है वैसे तो डेक्सोना के बारे में आप में बहुत लोग जानते ही होंगे मगर हो सकता है की आपको इस दवाई के बारे में पूरी जानकारी न हो.
इसीलिए आपको हमारा आज का ये पोस्ट पूरा पढ़ लेना चाहिए जिसमे हमने डेक्सोना टेबलेट के बारे में पूरी जानकारी दी है, ज़्यादातर लोगों का ऐसा मानना है की इस टेबलेट का इस्तेमाल वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है मगर ऐसा नही है इस टेबलेट को कई और भी रोगों में डॉक्टर के सलाह अनुसार लिया जा सकता है.
ऐसा देखा गया है की भारत में लोग अपने मर्ज़ी से ही वजन बढ़ाने के लिए मेडिकल स्टोर से जाकर डेक्सोना टेबलेट को खरीदकर खाना शुरू कर देते है जिसके वजह से Dexona Tablet Side-Effects भी हो सकते है, जिसके बारे में हमने आपको आगे अपने इसी पोस्ट में बताया हुआ है.
What Is Dexona Tablet?
Dexona Tablet अनेक प्रकार की बिमारियों में इस्तेमाल किये जाने वाली दवाई है जिसको बच्चे से लेकर बूढ़े भी इस्तेमाल कर सकते है, इस टेबलेट को आप अपने घर के नजदीकी मेडिकल स्टोर या फार्मेसी से भी खरीद सकते है बस उसके लिए आपके पास डॉक्टर द्वारा लिखी गयी पर्ची होनी जरूरी है.
डेक्सोना टेबलेट में Dexamethasone Salt होता है और इसके उत्पादक Zydus Cadila है, वैसे तो इस दवाई का इस्तेमाल को अलग-अलग प्रकार के रोगों से लड़ने के लिए किया जाता है मगर इसके गलत इस्तेमाल किये जाने से उस व्यक्ति को बहुत परेशानी भी हो सकती है.
इसीलिए जब तक आपको डेक्सोना टेबलेट डॉक्टर उपयोग करने के लिए न कहे तब तक इसका उपयोग न ही करें तो बेहतर होगा.

Dexona Tablet Uses In Hindi – डेक्सोना टेबलेट के फायदे
तो आईये फिर अब हम डेक्सोना टेबलेट के फायदे के बारे में जानते है की इसको किन-किन प्रकार की बीमारियों में किया जाता है, इस टेबलेट का उपयोग मुख्या रूप से दमा, सांस की बीमारी,कैंसर और एलर्जी के लिए ही जाता है तथा इसके बाद में इसी तरह के कई और रोगों में भी इस्तेमाल की जाती है.
इसी के साथ डेक्सोना टेबलेट को आँखों की बीमारी, पेट से जुडी समस्या, गाउट, गठिया या जोड़ो के दर्द के प्रभाव को कम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
यह थे डेक्सोना टेबलेट के लाभ ये टेबलेट केवल इन्ही बीमारियों में ही काम नही करती है इसके अलावा कई और भी लोगों के असर को कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
- सूजन
- लिम्फोमा
- कान बहना
- आंखों की सूजन
- आंखों में जलन
- यूवाइटिस
- कुशिंग सिंड्रोम
- आंतों में सूजन
- सोरायसिस
- मल्टीपल माइलोमा
- मल्टीपल स्केलेरोसिस
- ब्रेन ट्यूमर
- लाइकेन प्लेनस
- बर्साइटिस
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- वाहिकाशोफ
- एक्जिमा
- डर्मेटाइटिस
- आयराइटिस
इन रोगों के लिए भी डेक्सोना टेबलेट को उपयोगी माना जाता है, इन बीमारियों में अपने डॉक्टर के सलाह पर इसका सेवन कर सकते है.
बहुत से लोगों का ऐसा भी कहना होता है की इस दवाई के खाने से मोटे हो जाते है मगर इस दवाई का प्रयोग वजन बढ़ाना बिल्कुल भी नही होता है जब इस दवाई का रिएक्शन या साइड-इफ़ेक्ट होता है तब ऐसा होता है.
या जब आप इस दवाई को अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने लग जाते है तो उस स्तिथि में आंत में पानी जमा हो जाता है और इसी कारण से चर्बी बढ़ने लगती है और लोगों को ऐसा लगता है की अब उनका वजन बढ़ने लग गया है.`
Dexona Tablet Side Effects In Hindi – डेक्सोना टेबलेट के दुष-प्रभाव
आपने ऊपर डेक्सोना टेबलेट के फायदे के बारे में तो जानकारी ग्रहण की मगर आपको इस टेबलेट के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी मालूम होना चाहिए कि यदि इसको गलत तरीके से उपयोग किया गया है इससे क्या-क्या हानियाँ हो सकती है.
सबसे पहले ये बता देते है की आपको इस टेबलेट से हानि किस प्रकार हो सकती है, तो यदि आप खुद के मर्ज़ी से इस टेबलेट का सेवन करना है तो ये बहुत ही समस्या वाली बात है ऐसा करना का प्रयास न करें.
और अगर आप अपने डॉक्टर के सलाह पर ही इस डेक्सोना टेबलेट को ले रहे है मगर आपने गलती से या जाने-अनजाने में ही टेबलेट को Over Dosage ले रहे है तो इससे भी कई प्रकार की हानियाँ पहुच सकती है.
आइये फिर अब हम Dexona Tablet Side Effects के बारे में जान लेते है:-
- सबसे पहले तो Psychosis (मानसिक संतुलन का बिगड़ना या पागल) हो सकता है आपके सीरियस मूड में बदलाव हो सकता है, suicide tendency (आत्महत्या की प्रवृत्ति) हो सकती है.
- ज्यादा दिन डेक्सोना टेबलेट खाने से आपकी आँखों के अन्दर का ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है या फिर मोतिया-बिन्द की समस्या हो सकती है और चहरे पर बाल आ सकती है.
- मोटापा होने लगता है जैसे की चेहरे, गले, गर्दन के पिछले हिस्से पर, पेट, कमर पर चर्बी बढ़ने लगती है और मोटापे के वजह से आप कोई भी काम ज्यादा समय तक नही कर सकते है.
- हाई-ब्लड प्रेशर हो सकता है या सुगर लेवल बढ़ सकता है और पुरुषों में सेक्स सम्बन्धी समस्या उत्पन हो सकती है आपके शरीर में सेक्स करने की क्षमता कम हो जाती है.
- यदि आप डेक्सोना टेबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करते है उससे आपके शरीर की चमड़ी कमजोर हो जाती है जिससे आपकी त्वचा में लचीलापन आ जाता है, कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते है, और त्वचा हल्की होने के वजह से ही थोड़ी बहुत खरोच लगने से त्वचा छिल जाती है.
ऊपर हमने आपको डेक्सोना टेबलेट से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया हुआ है मगर ये सभी नुक्सान केवल उसी व्यक्ति को होंगे जो की अपनी मर्ज़ी से इस टेबलेट का सेवन करता है या फिर डॉक्टर ने जितनी Dosage बताई थी उससे अधिक दवाई खाने पर ही इस तरह की समस्या हो सकती है.
Dexona Tablet Dosage – डेक्सोना टेबलेट खाने के तरीका और खुराक
एक दिन में डेक्सोना टेबलेट कितनी बार लेनी चाहिए? आप भी इसी सवाल का जवाब खोज रहे होंगे तो जैसा हमने आपको बोला था की आपको यहाँ पर डेक्सोना टेबलेट के फायदे और नुक्सान के साथ में ही पूरी जानकारी दी जायेगी तो अब हम आपको Dexona Tablet Dosage In Hindi और डेक्सोना टेबलेट खाने का तरीके के बारे में भी बताने जा रहे है.
तो सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ की डेक्सोना टेबलेट और इंजेक्शन दोनों ही रूप में उपलब्ध होती है फिर पहले आप ये देखिये आपको डॉक्टर ने किस दवाई को लिखा हुआ है टेबलेट या इंजेक्शन,
हम आपको टेबलेट खाने के बारे में बताने वाले है वैसे तो ये आपके रोग के आधार पर ही इस दवाई को खाना चाहिए यदि रोग कम तो ज्यादा से ज्यादा आपको 5-7 दिनों तक ही ये दवाई खानी होगी और कुछ स्थिथि में इसकी अविधि ज्यादा भी हो सकती है.
डेक्सोना टेबलेट एक दिन में 2-3 बार खानी पड़ सकती है ये इस बार बात कर भी निर्भर करता है की अप किस रोग के लिए इस टेबलेट को खा रहे है और आपको ये टेबलेट खाली पेट ही सुबह और शाम में खानी होती है.
यदि टेबलेट खाने के कारण से ही आपके पेट में जलन होने लगती है तो उस स्थिथि में आपको खाना खाने के बाद में भी इस टेबलेट को लिया जाता है.
हमने आपको यहाँ पर एक सामान्य रोग में डेक्सोना टेबलेट खाने का तरीका बतया हुआ है आप अपने रोग के अनुसार ही टेबलेट का सेवन करें जिसके बारे में आपको डॉक्टर ही अच्छे से बता सकते है तो इसलिए बिना उनकी मंजूरी के इस दवाई का प्रयोग न करें.
Dexona Tablet Precautions In Hindi – डेक्सोना टेबलेट खाने से पहले जाने ये जरुरी बातें
कोई भी दवाई खाने से पहले हमे कई बातों का विशेष ध्यान रखना होता है यदि हमने इन सभी बातों को नजरंदाज कर दिया तो उसके वजह से आपको कई प्रकार की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.
इसीलिए हमने आपको कुछ बातें निचे बताई हुई है आपको इन्हें ध्यान में रखकर ही डेक्सोना टेबलेट का सेवन करना चाहिए.
- अगर आपको किसी भी प्रकार का टीबी है जैसे की फेफड़ो की टीबी है या फिर आंत की टीबी है तो ये बात आपको तुरंत ही डॉक्टर को बता देना है.
- या फिर आपको किसी भी तरह का वायरल इन्फेक्शन है या कोई फंगल इन्फेक्शन तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरुर जानकारी दे ताकि वो उसके अनुसार ही आपका इलाज कर सके.
- जब आप डेक्सोना टेबलेट खा रहे है उस समय पर आपको किसी भी प्रकार का कोई वैक्सीन नही लगवाना है.
- यदि आपको थाइरोइड की बीमारियाँ है, लीवर, हार्ट, किडनी इन में किसी से भी सम्बंधित कोई बीमारी है तो उसके बारे में डॉक्टर को जरुर बताये.
- अगर आपको ऐसा लगता है की आपकी हड्डियाँ कमजोर है तो अपने डॉक्टर को ध्यान से इन सभी बातों के बारे में जरुर बताये.
- यदि आपको प्रेगनेंसी है तो इसके बारे में डॉक्टर को जरुर बताये.
तो ये थी वो सभी बातें जो की आपको इस टेबलेट को खाने से पहले जरुर मालूम होनी चहिये यदि आपको ऊपर बताई गयी सभी समस्याओं में से कोई भी समस्या नही है और आपके डॉक्टर ने डेक्सोना टेबलेट खाने के लिए बोला है तो आप बिना जिझ्क के इसको खा सकते है.
Dexona Tablet Interactions With Other Medicines
हमने निचे आपको और भी दवाइयों के नाम बताये हुए है यदि आप इनमे से किसी भी दवाई सेवन डेक्सोना टेबलेट को खाने के दौरान कर रहे है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरुर बताये क्योंकि इन डेक्सोना और इन दवाई को एक साथ खाने से कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते है.
इसीलिए आप इस बात का जरुर ध्यान रखिये और निचे दी गयी लिस्ट को ध्यान से देखिये.
Ritonavir
- Lopimune Tablet (60)
- Synthivan Tablet
- Empetus Tablet
- Ritomune 100 Tablet
Leflunomide
- Lefno 20 Tablet
- Lefno 10 Tablet
- Lefra 20 Tablet
- Lefra 10 Tablet
Salicylic Acid
- Folifast Hair Tincture
- Saslic DS Face Wash
- Topisal 6% Lotion 30ml
- Derobin Ointment
- Azee 500 Mg Injection
- Azee XL 200 Mg Dry Syrup
- Azee XL 100 Mg Dry Syrup 30 ml
- Azee 500 Mg Tablet
Fentanyl
- Fent Injection
- Trofentyl Injection
- Fentanyl Transdermal Patch
- Durogesic 50 Patch
Bupropion
- Bupron 150 SR Tablet
- Bupron 100 SR Tablet
- Zupion SR Tablet
- Bupron 150 XL Tablet
Ketoconazole
- Ketostar Soap
- Danclear Cream 50gm
- KZ Soap
- Zocon KZ Shampoo 60ml
Primidone
- Mysoline Tablet
- Prolet 100 Tablet
- Prolet 25 Tablet
- Prolet 50 Tablet
Glimepiride
- Amaryl MV 2mg Tablet SR
- Glimiprex MF 2/500 Tablet SR
- Ziglim Plus 2 Tablet
- Gluconorm PG 1 Tablet PR
Clotrimazole
- Abzorb Dusting Powder 100gm
- Candid Mouth Paint
- Surfaz SN Cream 10gm
- Clocip Cream 15gm
Indapamide
- Lorvas SR Tablet
- Tenolol D 50 Mg/1.25 Mg Tablet SR
- Aten D Tablet
- Olmy D 20 Tablet SR
Moxifloxacin
- Milflox 0.5% Eye Drop
- Milflox 0.3% Eye Drop
- Moxiflox Eye Drop
- Moxisurge D Eye Drop
Rifampicin
- Akurit 4 Tablet
- Forecox Tablet
- Trac 4 Tablet
- R Cin 450 Capsule
Aspirin
Benzoyl Peroxide
- Perobar 5% Soap
- Minoz BPO Gel
- Adapero Gel
- Persol Plus Gel
Dexona Tablet Price In India
वैसे तो डेक्सोना टेबलेट कोई महंगी दवाई नही बहुत हम दाम में ही ये आपको घर के नजदीक वाले मेडिकल स्टोर या फार्मेसी पर आसानी से मिल सकती है बस उसके लिए आपके पास डॉक्टर का लिखा हुआ पर्ची होनी चाहिए.
यदि आप चाहे तो इस दवाई को ऑनलाइन आर्डर करके भी अपने घर पर मंगवा सकते है अब इस तरह की सुविधाए भी आ चुकी है.
Brand | Zydus Cadila |
Dosage | दिन में दो बार |
Drug Name | Dexona Tablet |
Packaging Size | 10 Tablet / 20 Tablet / 30 Tablet |
Salt | Dexamethasone (0.5 mg) |
Price | ₹5.80 |
कुछ जगहों पर इसकी कीमत में थोडा-बहुत अंतर भी हो सकता है.
Dexona Tablet Dosage आप रोग पर निर्भर करता है की आप किस रोग के लिए इस दवाई का सेवन कर रहे है, वैसे सामान्य रोग में इस टेबलेट को एक दिन में दो बार खाना चाहिए.
नही आपको भी शराब के साथ डेक्सोना टेबलेट का नही लेना चाहिए.
यदि आपको प्रेगनेंसी है या आप Breastfeeding कराते समय आपको ये टेबलेट नही खाना चाहिए, उससे पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए.
नही, आपको ड्राइविंग करते समय इस डेक्सोना टेबलेट नही लेना चाहिए.
यदि आप गलती से डोज़ लेना भूल जातें है तो इस स्थिथि में आपको सबसे पहले समय देखना चाहिए यदि ज्यादा समय नही हुआ हो तो छुटी हुई खुराक ले सकते है अगर समय ज्यादा हो गया है तो अब अगली खुराक ही लेना.
Conclusion:-
उम्मीद करते है आपको हमारा ये पोस्ट जिसमे हमने आपको Dexona Tablet Uses In Hindi, Dexona Tablet Side Effects और Dexona Tablet Dosage In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है, यदि इससे सम्भाधित आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है.
Disclaimer:- दोस्तों हमने आपको यहाँ पर केवल इस टेबलेट के बारे में जानकारी दी हुई है जब तक डॉक्टर आपको ये वाली टेबलेट खाने की सलाह न दे तब तक इसका सेवन न करें, यदि आप इसका सेवन बिना डॉक्टर के सलाह पर करने के आपको हानि भी पहुँच सकती है.