Diclofenac Gel किसी भी मेडिकल स्टोर में ट्यूब की Packaging के साथ आसानी से मिल जाता है। यदि बात करें इस दवाई के इस्तेमाल की तो Diclofenac Gel का इस्तेमाल दर्द की समस्या से निजात के लिए किया जाता है।
हालांकि इसके अलावा Diclofenac Gel के कई और भी फायदे हैं जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे और साथ ही साथ यह भी बताएंगे, कि Diclofenac Gel का उपयोग कैसे किया जाता है?
और इस दवाई के लगातार इस्तेमाल करने से कोई साइड इफेक्ट है या नहीं। तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं Diclofenac Gel से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे इसके लाभ, उपयोग करने के तरीके आदि।

Diclofenac Gel की जानकारी
Diclofenac Gel किसी भी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध रहता है, क्योंकि खासतौर पर इस दवाई का इस्तेमाल गठिया के कारण होने वाले जोड़ों में दर्द से निजात पाने के लिए किया जाता है। और तो और इस Gel को घुटनों में दर्द से होने वाली समस्या से राहत पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक नॉनस्टेरॉयडल Anti-Inflammatory ड्रग्स के समूह से Diclofenac Gel संबंध रखता है और सभी ड्रग्स को मिलाकर इस Gel का निर्माण किया जाता है जिसमें Diclofenac की मात्रा अधिक होती है और इसे Gel बनाने के लिए कुछ अन्य तत्व भी मिलाए जाते हैं।
और पढ़े:- Paracetamol Tablet Uses In Hindi : पेरासिटामोल के लाभ, Precautions और नुक्सान
इसके अतिरिक्त सबसे जरूरी बात यह है, कि इस Gel का इस्तेमाल डॉक्टर के बताए अनुसार ही करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर मरीजों की समस्याओं को समझने के बाद उनकी आयु और लिंग को ध्यान में रखकर ही दवाइयों के इस्तेमाल करने के तरीके और खुराक के बारे में जानकारी देते हैं।
हालांकि Diclofenac Gel का इस्तेमाल करने से मरीजों को जितने फायदे होते हैं, उतने नुकसान भी होते हैं जिसके बारे में नीचे हम विस्तार से जानेंगे।
Diclofenac Gel के लाभ
Diclofenac Gel के कई बेहतरीन फायदे हैं जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं। यदि आपको नीचे बताई गई गए कोई समस्या है, तो आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हमारी निजी राय यही है,
कि आप Diclofenac Gel का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। तो चलिए जानते हैं, कि Diclofenac Gel किन किन बीमारियों से या समस्याओं से निजात पाने के काम आती है।
- गठिया से संबंधित दर्द
- दांतों में दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- साइटिका
- रूमेटाइड अर्थराइटिस
- गाउट
- ओस्टियोआर्थराइटिस
- जोड़ों में अकड़
- मांसपेशियों में खिंचाव
- मोच
- एड़ी में दर्द
Diclofenac Gel के अन्य लाभ
- वेरीकोसिल
- कंधों में दर्द
- सिर दर्द की समस्या
- सपाॅन्डिलाइटिस
- माइग्रेन
- पैरों में दर्द
- कलाई में दर्द
- वृषण में दर्द
- टांगों में दर्द
- कंधों में दर्द
- आंखों की सूजन
- मधुमक्खी का काटना
- बदन दर्द की समस्या
- जांघ में दर्द
- आंखों में दर्द
- पैर में फ्रैक्चर
- दाढ़ में दर्द
Diclofenac Gel के उपयोग करने के तरीके

किसी भी दवाइयों का इस्तेमाल करने से पहले मरीजों को इस बात की जानकारी अवश्य होना चाहिए, कि उन्हें उस दवाई का उपयोग कैसे कब और किस तरह करनी चाहिए। हम यहां आप को Diclofenac Gel का उपयोग कब और कैसे करना है इस बारे में बताएंगे।
हालाकि कभी-कभी मरीज अधिक तकलीफ में ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल कर लेते हैं जिसका इस्तेमाल उन्हें नहीं करना चाहिए। ऐसे में उन्हें अलग-अलग तरह के साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं और दवाई का फायदा होने के बजाय उन्हें नुकसान और गंभीर समस्या का सामना करना पड़ जाता है।
इसीलिए डॉक्टर के सलाह के बाद ही किसी भी दवाई का सेवन करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर हमेशा मरीजों की बीमारी की अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें दवाई का सेवन करने के बारे में बताते हैं। साथ ही साथ डॉक्टर हमेशा मरीजों की लिंग, आयु और उनके अलग-अलग समस्याओं को ध्यान में रखकर ही किसी भी दवाई का सेवन करने के बारे में उन्हें बताते हैं।
वैसे यह एक Gel आधारित दवाई है इसलिए इसका इस्तेमाल तब तक करना चाहिए जब तक कि मरीज अपनी बीमारी से निजात ना पाले। इस दवाई को दर्द वाले हिस्से में हल्के हाथों से रगड़ कर लगाना चाहिए और उन्हें इस दवाई को अधिक मात्रा में वहाँ लगाना चाहिए जहां पर उन्हें काफी समस्या है ताकि इस दवाई का असर उस हिस्से में पहुंच सके।
Diclofenac Tablet का सेवन कैसे करे?
अधिकतर मामलों में यही देखा गया है, कि मरीजों को Diclofenac का खुराक कुछ इस तरह से दिया जाता है जैसा कि हम नीचे बता रहे हैं हालांकि यह बात हमेशा ध्यान रखिए कि अलग-अलग समस्याओं में Gel का इस्तेमाल भी अलग-अलग तरह से किया जाता है इसीलिए कहते हैं कि रोगियों को हमेशा चिकित्सक निर्देशानुसार ही किसी भी दवाई का सेवन करना चाहिए।
बुजुर्ग:- इस वर्ग के लोगों को यदि गठिया से संबंधित दर्द है या जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान हैं तो उन्हें तकरीबन 5 दिनों तक लगातार दिन में चार बार इस Gel को उन स्थानों में हल्के हाथों से मालिश करें जिन स्थानों में आप दर्द जैसी समस्या से परेशान है।
ध्यान रहे Diclofenac को उन स्थानों में उचित मात्रा में लेकर ही लगाएं चुकी अधिक मात्रा में लगाने से ऐसा बिल्कुल नहीं होता है कि आपकी तकलीफ जल्दी ठीक हो जाए इसके अतिरिक्त हमारी निजी राय यही है कि अपने डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस जेल का इस्तेमाल करना अधिक उचित होगा।
वयस्क:- इस वर्ग के लोगों को भी जोड़ों में दर्द की समस्या काफी देखने को मिलती है या गठिया की समस्या भी हो जाती है ऐसे में यह लोग भी Diclofenac का इस्तेमाल तकरीबन 5 से 6 दिन तक लगातार दिन में तीन से चार बार करना चाहिए।
उन स्थानों पर उचित मात्रा में Gel लेकर देर तक मालिश करनी चाहिए जहां आप दर्द से ज्यादा परेशान है और सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप इस दवाई का इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें क्योंकि ऐसा करना ही ज्यादा उचित रहता है।
Diclofenac के Side Effects
ना केवल Diclofenac बल्कि किसी भी दवाई के इस्तेमाल से फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं। इसी तरह Diclofenac Gel का इस्तेमाल करने के भी कुछ नुकसान है। जी हां बहुत से ऐसे साइड इफेक्ट है, जो Diclofenac का इस्तेमाल करने वाले मरीजों में देखने को मिलते हैं।
हम कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स बता रहे हैं जो यदि Diclofenac का इस्तेमाल करने के दौरान मरीजों में दिखाई देते हैं, तो उन्हें फौरन ही अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। हालांकि कुछ साइड इफेक्ट काफी सामान्य होते है, लेकिन दवाई का इस्तेमाल बंद करने के साथ ही वे साइड इफेक्ट खुद-ब-खुद खत्म हो जाते हैं।
- उल्टी और मतली होना
- खुजली की समस्या होना
- चक्कर आ जाना
- आंखों का लाल या पीला होना
- आंखों से पानी आना
- भूख ना लगना
- दाने या चक्कते निकल आना
- खुजली की समस्या होना
- सूजन हो जाना
- त्वचा में जलन होना
- डाइक्लोफिन लगाए गए स्थान पर त्वचा का रंग लाल हो जाना
- दाने निकल आना
- त्वचा का रंग काला हो जाना।
Diclofenac सुरक्षा संबंधी सलाह
वैसे तो किसी भी दवाई का इस्तेमाल मरीजों को तब करना चाहिए जब उस दवाई के बारे में उन्हें पूरी तरह से जानकारी प्राप्त हो। जैसे कि Diclofenac का इस्तेमाल भी हर कोई आसानी से नहीं कर सकता। जी हां कुछ ऐसी परेशानियां यदि मरीजों में पहले से ही है।
तो Diclofenac का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए या डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए। इसलिए हम इस दवाई का इस्तेमाल करने के लिए कुछ सुरक्षा संबंधित सलाह दे रहे हैं, जो हर मरीजों को पता होना जरूरी है जैसे कि –
- Diclofenac का इस्तेमाल किसी भी गर्भवती महिलाओं को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि रिसर्च के अनुसार गर्भवती महिलाओं को Diclofenac का इस्तेमाल करने पर गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कहते हैं Diclofenac का इस्तेमाल इन महिलाओं के लिए काफी हानिकारक है।
- यदि कोई महिला स्तनपान कराती है, तब भी उन्हें Diclofenac का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए या अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए। हालांकि स्तनपान करने वाली महिलाओं को इस दवाई के इस्तेमाल से बहुत अधिक तकलीफ देखने को नहीं मिलती है इसीलिए आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर से पूछ कर कर सकते हैं।
- यदि आप गुर्दे की समस्या से परेशान हैं, तब तो आपको Diclofenac का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के मरीजों में Diclofenac Gel का इस्तेमाल करने से काफी साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।
- लीवर की समस्या से पीड़ित लोगों को भी Diclofenac का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से उनके लीवर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि यह Gel आधारित दवाई है लेकिन उसके बावजूद इसका इस्तेमाल करने के लिए मना किया जाता है।
Diclofenac Medicine ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
हालांकि Diclofenac Gel का इस्तेमाल जोड़ों में दर्द या गठिया से समस्या वाले मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन वैसे मरीज जो पहले से ही नीचे बताए गए इन बीमारियों से ग्रसित है, तो उन्हें कभी भी Diclofenac Gel का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से मरीजों को काफी नुकसान पहुंचता है। आइए जानते कि वह कौन सी बीमारियां हैं –
- एनीमिया से ग्रसित मरीज
- गुर्दे की बीमारी से परेशान
- पेट में इन्फेक्शन की समस्या
- पेट में अल्सर
- हार्ट फेल होना
- दमा की समस्या
- लीवर रोग से पीड़ित लोग
- स्ट्रोक की समस्या
- दिल का दौरा पड़ना
- जठरांत्र में रक्त स्राव
- त्वचा पर चकत्ते होना
Diclofenac से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Diclofenac Gel का इस्तेमाल कितनी बार करना चाहिए?
Diclofenac Gel को दिन भर में 4 से 5 बार समस्या वाले स्थान पर लगाना चाहिए।
Diclofenac का उपयोग कब करना चाहिए?
जोड़ों में दर्द या गठिया से संबंधित दर्द से राहत पाने के लिए Diclofenac Gel का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या Diclofenac मानसिक समस्याओं से निजात दिला सकता है ?
जी नहीं मानसिक समस्याओं से निजात Diclofenac नहीं दिला सकता है।
क्या गाड़ी चलाते समय या बड़ी-बड़ी मशीनें चलाते समय Diclofenac Gel का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
जी हां बिल्कुल Diclofenac Gel का इस्तेमाल आप किसी भी समय कर सकते हैं।
Diclofenac Gel का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
समस्या वाले स्थान पर Diclofenac Gel को अपने हाथों की मदद से 1 मिनट तक मालिश करना चाहिए। ऐसा करने से काफी राहत मिलती है।
क्या बिना डॉक्टर से सलाह लिए Diclofenac Gel का इस्तेमाल करना उचित होगा ?
जी नहीं किसी भी दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह के बाद ही लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं करने से मरीजों को साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको एक और बेहतरीन दवाई के बारे में बताया है, जो कि खासतौर पर जोड़ों में दर्द से परेशान लोगों को राहत दिलाने में मदद करता है। हालांकि इस दवाई का इस्तेमाल बच्चे नहीं करते हैं, क्योंकि उनमें इस तरह की बीमारियां देखने को नहीं मिलती।
लेकिन व्यस्क और बुजुर्ग लोग इस दवाई का इस्तेमाल गठिया से संबंधित शरीर में होने वाले दर्द या जोड़ों में होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए करते है।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Diclofenac की जानकारी अच्छी लगी हो और इससे आपको काफी कुछ जानने, समझने और सीखने को मिला हो। इसी के साथ इस लेख को शेयर करें ताकि और लोगों को भी इस दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
Disclaimer:- किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आप खुद से उस बीमारी का इलाज ना करें सबसे पहले आप किसी डॉक्टर को अपनी समस्या के बारे में बताएं वह फिर उसी के अनुसार आप का इलाज करेंगे खुद से इलाज करने पर समस्याएं बढ़ सकती हैं.