Etoricoxib Tablet Uses In Hindi:- ये दवाई आमतौर पर टैबलेट के रूप में मिलती है, जो कि किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाएगी इस दवाई को एंटी-इन्फलैमेटरी दर्द निवारक मेडिसिन भी कहा जाता है, साथ ही साथ इस दवाई को गैर-स्टेरॉयडल एंटी इन्फ्लैमेटरी ड्रग्स भी कहते हैं।
यह दवाई ओस्टियोआर्थराइटिस, एनोइलॉजिंक स्पाॅन्डिलाइटिस जैसी समस्या से निजात पाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस दवाई का इस्तेमाल छोटे समय वाले गाउट के रोकथाम के लिए भी किया जाता है। नीचे हम Etoricoxib Tablet के फायदे (Etoricoxib Tablet Benefits In Hindi) और सेवन करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं।

Etoricoxib Tablet की पूरी जानकारी
Etoricoxib Tablet किसी भी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध रहती है, जहां से आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं। आपको बता दें, कि Etoricoxib Tablet नामक यह दवाई टेबलेट के रूप में ही मार्केट में उपलब्ध है और इस दवाई को खासतौर पर जोड़ों में दर्द, रूमेटाइड अर्थराइटिस जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए किया जाता है।
इसके अतिरिक्त Etoricoxib Tablet का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर आयु, लिंग और मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी के अनुसार ही इस टैबलेट के सेवन करने के तरीके और खुराक के बारे में जानकारी देते हैं।
और देखे :- Meftal Spas Tablet Uses In Hindi उपयोग, साइड-इफेक्ट्स और अन्य जानकारी
दरअसल डॉक्टर मरीजों की बीमारी के अनुसार ही Etoricoxib Tablet का सेवन करने की सलाह देता है और इतना ही नहीं इस दवाई के जितने फायदे हैं, उतने नुकसान भी है जैसे कि इस दवाई के सेवन से पेट में सूजन, मतली, सीने में जलन जैसी हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं।
हालांकि यह समस्या ज्यादा समय तक मरीजों में देखने को नहीं मिलते क्योंकि दवाई खत्म होने के साथ समस्याएं भी खत्म हो जाती है।
Etoricoxib Tablet के लाभ
Etoricoxib Tablet का इस्तेमाल कई बीमारियों से निजात पाने के लिए किया जाता है। जानकारी के मुताबिक Etoricoxib Tablet का सेवन प्राय: मरीज अलग-अलग समस्याओं से रोकथाम के लिए करते हैं।
वैसे हम यहां नीचे आपको ऐसे ही कुछ बीमारियों के नाम बता रहे हैं, जिसमें इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है, यदि आप में भी नीचे बताए गए इन बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। लेकिन हमारी सलाह यही है, कि इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर से बताए अनुसार ही करें।
- जोड़ों में दर्द
- रूमेटाइड अर्थराइटिस
- मांसपेशियों में दर्द
- Etoricoxib Tablet के अन्य लाभ
- घुटनों में दर्द की शिकायत
- गाउट
- टांगों में दर्द
- स्पाॅन्डिलाइटिस
- ओस्टियोआर्थराइटिस
- गर्दन में दर्द की समस्या
Etoricoxib Tablet के उपयोग करने के तरीके
Etoricoxib नामक यह दवाई टेबलेट के रूप में मिलती है जिसका इस्तेमाल हमेशा खाना खाने के बाद पानी के साथ करना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात Etoricoxib Tablet को चूरकर, तोड़कर या चबाकर बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए और तो और Etoricoxib Tablet का सेवन कभी भी गलती से खाली पेट नहीं करना चाहिए अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।
किसी भी दवाई को डॉक्टर मरीजों की स्वास्थ्य, लिंग, आयु आदि को ध्यान में रखकर ही मरीजों को दवाई का खुराक कब और कैसे लेना हैं, इसकी जानकारी प्रदान करता है।
इसलिए हमेशा यही सलाह दी जाती है, कि बिना डॉक्टर से पूछे किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से अधिकतर केसेस में यही देखा गया है, कि मरीजों की हालत बिगड़ने लगती है और फिर उनकी समस्याओं को संभाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
Etoricoxib Tablet का सेवन कैसे करे?
वयस्क:- इस आयु वर्ग के लोग Etoricoxib Tablet का सेवन रोजाना खाना खाने के बाद पानी के साथ 2 टेबलेट लेना चाहिए और ध्यान रहे इस टैबलेट को चबाकर या चूरकर बिल्कुल भी नहीं खाएं और इस टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
किशोरावस्था:- Etoricoxib दवाई का सेवन रोजाना एक टेबलेट सुबह खाना खाने के बाद और रात में खाना खाने के बाद खाना चाहिए और ध्यान रहे इस टैबलेट को चूरकर या तोड़कर नहीं खाना चाहिए और साथ ही साथ इस टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
बुजुर्ग:- बुजुर्ग वर्ग के लोगों को इस दवाई का सेवन दिन में 2 बार खाना खाने के बाद करना चाहिए। ध्यान रहे इस दवाई को कभी खाली पेट ना खाए अन्यथा स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है और हमारी राय यही है, कि इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह ज़रूर लें।
Etoricoxib Tablet के Side Effects
Etoricoxib Tablet का सेवन करने से पहले मरीजों को इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है, कि इस दवाई के सेवन से उन्हें किस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। दरअसल किसी भी दवाई के जितने फायदे होते हैं, उतने साइड इफेक्ट भी होते हैं।
हालांकि यह साइड इफेक्ट ज्यादा दिनों तक नहीं रहते हैं बल्कि समय के अनुसार दवाई बंद करते ही Side Effects अपने आप खत्म हो जाते है। लेकिन यदि समय के अनुसार यह Side Effects खत्म ना हो तो मरीजों को फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- पेट में दर्द
- दस्त की समस्या
- कब्ज की शिकायत
- बदहजमी
- अपच
- चक्कर आना
- सुस्ती
- थकान महसूस होना
- हृदय की धड़कन तेज होना
- सांस लेने में समस्या उत्पन्न होना
- टखनों में सूजन
- सिर दर्द
- हाई ब्लड प्रेशर
- चेहरे के आसपास सूजन
- त्वचा पर खुजली या लाल धब्बे
- सांस फूलने की समस्या
Etoricoxib Tablet सुरक्षा संबंधी सलाह
Etoricoxib Tablet का सेवन करने से पहले मरीजों को कुछ बातों का ज्ञान होना आवश्यक है और ना केवल Etoricoxib Tablet बल्कि किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले मरीज को उस दवाई के बारे में तमाम जानकारी होना बेहद जरूरी है, ताकि उस दवाई का सेवन करने के बाद उसके शरीर पर किसी तरह की समस्या ना हो।
तो जैसा कि आप ऊपर Etoricoxib Tablet के साइड इफेक्ट के बारे में जान चुके हैं। इसलिए हम यहां आपको इस दवाई के सुरक्षा संबंधित सलाह देंगे। जी हां यानी इस दवाई का सेवन कब करना आपके लिए बेहतर होगा और इस दवाई के ज्यादा सेवन करने से आपके शरीर पर क्या प्रभाव होगा, तो चलिए जानते हैं।
सबसे पहले तो यह दवाई गर्भवती महिलाओं को सेवन करना निषेध है, क्योंकि ऐसा करने से गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और गंभीर समस्या हो सकती है। इसलिए यदि Etoricoxib Tablet का इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी है, तो आप इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए भी इस दवाई का सेवन करना उचित नहीं है यदि आप ऐसा करते हैं, तो मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर हो सकता है। इसलिए यदि इस दवाई का सेवन करना है, तो सबसे पहले स्तनपान करने वाली महिलाओं को अपने डॉक्टर से मशवरा अवश्य करना चाहिए।
Etoricoxib Tablet के सेवन से गुर्दे पर भी असर होता है। जी हां यदि लगातार इस दवाई का सेवन किया जाए, तो मरीज के गुर्दे पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए यदि इस दवाई के सेवन से आपके शरीर पर कोई दुष्प्रभाव पड़ता है, तो आपको यह दवाई तुरंत बंद कर देनी चाहिए या फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इस दवाई के सेवन से मरीज के लिवर पर भी हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं। इसलिए यदि लगातार इस दवाई के सेवन से आपको कोई समस्या हो, तो जल्द डॉक्टर से सलाह लें या डॉक्टर से पुष्टि करने के बाद ही इस दवाई का सेवन करना चालू रखें।
Etoricoxib Tablet ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
जी हां नीचे हम कुछ ऐसे बीमारियों के नाम बता रहे हैं जो यदि किसी मरीज को पहले से ही है, तो उन्हें एक Etoricoxib Tablet का सेवन करने से बचना चाहिए।
यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और उन्हें अधिक समस्या हो सकती है। इसलिए यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित हैं, तो आप इस दवाई का सेवन ना करें या अपने डॉक्टर से सलाह लेने की बाद ही लें।
- आंतों में सूजन
- लिवर रोग
- गुर्दों की बीमारी
- हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
- स्ट्रोक
- हृदय रोग
- पेट में अल्सर की समस्या
- किसी भी तरह की एलर्जी
Etoricoxib Tablet से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Etoricoxib Tablet से क्या कब्ज की समस्या होती है?
जी हां Etoricoxib Tablet के लगातार सेवन से कब की समस्या हो सकती है।
किस कारण Etoricoxib Tablet का सेवन किया जाता है ?
मुख्य रूप से इस दवाई का सेवन मांसपेशियों में इंप्लीमेंटेशन, मांसपेशियों में दर्द, सूजन जैसी समस्याओं से रोकथाम के लिए किया जाता है।
क्या गर्भवती महिला Etoricoxib Tablet का सेवन कर सकती है?
जी नहीं एक गर्भवती महिला Etoricoxib Tablet का सेवन नहीं कर सकती है, क्योंकि इस दवाई के सेवन से गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
क्या Etoricoxib Tablet का सेवन शराब के साथ करना उचित है?
जी नहीं Etoricoxib Tablet का सेवन शराब के साथ बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, इससे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
क्या Etoricoxib Tablet से मानसिक बीमारियों का इलाज संभव है ?
जी नहीं Etoricoxib Tablet मानसिक समस्याओं की रोकथाम के लिए उचित नहीं है।
निष्कर्ष
तो जैसा कि आज के इस पोस्ट में हमने Etoricoxib Tablet के बारे में विस्तार पूर्वक जाना है। उम्मीद करते हैं, कि आपको भी हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी काफी Useful लगी होगी और इस जानकारी से आपको मदद भी मिलीं होगी।
लेकिन एक बार फिर हम अंत में भी आपसे यही कहेंगे, कि किसी भी दवाई का सेवन अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें, क्योंकि कई बार दवाई के साइड इफेक्ट इतने अधिक हो जाते हैं कि मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ जाता है।
Disclaimer:- किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आप खुद से उस बीमारी का इलाज ना करें सबसे पहले आप किसी डॉक्टर को अपनी समस्या के बारे में बताएं वह फिर उसी के अनुसार आप का इलाज करेंगे खुद से इलाज करने पर समस्याएं बढ़ सकती हैं.