यदि आपको Evion 400 Capsule Uses In Hindi के बारे में कोई भी जानकारी चाहते है तोआप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आये है यहाँ पर आपको Evion 400 के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. जब आप पार्लर पर Face Massage करवाने के लिए जाते है तो वो इसी कैप्सूल का इस्तेमाल करते है क्योंकि इस दवा को त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
मुख्य रूप से Evion 400 Capsule का Use टोकोफेरिल या विटामिन-ई की कमी को पूरा करने के किया जाता है अगर आपके शारीर में भी विटामिन-ई की कमी के कारण चहरे का ग्लो कम हो गया है और बालों की समस्या है तब आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस कैप्सूल का सेवन कर सकते है.
ये दवाई आपको कैप्सूल के रूप में मिलती है जो हरे रंग में आती है और इसके एक पैकेट में कुल 10 कैप्सूल होती है जिसे आप डॉक्टर की पर्ची दिखा कर अपने घर के नजदीकी किसी भी फार्मेसी या मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है.
जितने Evion 400 Capsule के फायदे है तो अगर आप इसका उपयोग सही प्रकार नही किया तो आपके शारीर में Evion 400 Side-Effects भी दिख सकते है इसीलिए बिना डॉक्टर के सलाह के अनुसार इसका उपयोग न ही करें तो बेहतर है.
क्योंकि इस खुराक उम्र और लिंग के आधार पर ही दी जाती है यदि आपने खुद से ही इसका सेवन करना शुरू कर दिया तो ये आपके शारीर को हानि भी पंहुचा सकती है.

Evion 400 Capsule क्या है?
Evion 400 जो कैप्सूल के रूप में मिलने वाली दवा है ये मुख्य रूप से झड़ते बालों को रोकने, चहरे पर निखार लाने और न्यूरोपैथी के इलाज में इसका प्रयोग किया जात है, इसे टोकोफेरील एसीटेट, मिथाइलपरबेन और प्रोपाइलपरबेन के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है.
ये उन दवाइयों में से नही है जो बिना डॉक्टर की मर्जी के लिए आपको किसी भी फार्मेसी पर मिल जाए कुछ जगहों पर आपको इसे खरीदने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी गयी पर्ची भी मांगी जा सकती है.
जैसा कि हमने आपको बताया था इस दवाई में विटामिन-ई होता है यह एक तरह का Fat-Soluble Vitamin है जो आपकी बॉडी में individual Cells पर ऑक्सीडेशन को रोकता है.
इसीलिए आपका नर्वस सिस्टम मजबूत रहे, त्वचा स्वस्थ रहती है, बाल कम झड़ते है और बालों के अन्दर ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है हार्ट की समस्या को भी दूर करता है ये कुछ इन रोगों से लड़ने के लिए उपयोगी मानी जाती है.
1) Dolo 650 Tablet Uses In Hindi : बुखार के लिए सबसे बेस्ट दवाई
2) Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi : नसों के दर्द के लिए सबसे बेस्ट दवाई
Evion 400 Capsule के फायदे:-
Evion 400 Benefits In Hindi के बारे में जानने के लिए आप इस पैराग्राफ को पढ़ सकते है यहाँ पर आपको इस कैप्सूल से मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी दी है, विटामिन-ई हमारे शारीर के लिए बहुत उपयोगी होता है इसके कमी के कारण हमारे शारीर में बहुत-सी समस्या हो सकती है.
इसीलिए आप उन उनका इलाज करने के लिए इस दवा का प्रयोग कर सकते है तो आइये फिर जानते है कि ये दवा किस-किस रोग में काम आती है.
- यदि आपके चहरे पर दाग, एजिंग या झुर्रियां जैसी समस्या हो रही है तो इस स्तिथि में आप इस कैप्सूल का सेवन कर सकते है, ये आपके चेहरे की ग्लो बढ़ाने और स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है.
- हेयर-फॉल या बालों का झड़ना ये एक बहुत बड़ी समस्या हो चुकी है बहुत से युवा भी इस चीज़ से काफी परेशान है कम उम्र में ही उनके बाल गिरना शुरू हो जाते है ये कैप्सूल आपके गिरते हुए बालों को रोक सकता है.
- अगर आप में किसी भी व्यक्ति को नज़र की समस्या है यानी की आँखों से कम दिखने की दिक्कत है तो आप इस दवाई को डॉक्टर के सलाह अनुसार ले सकते है.
- कुछ मामलो में ये दवाई कैंसर से बचाव के लिए भी प्रयोग की जाती है.
- ऐसे पुरुष जिन्हें प्रजनन की समस्या है तो उनके लिए भी ये काफी उपयोगी मानी जाती है.
- आप में अगर कोई ऐसे लोग है जिन्हें अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसे रोग है तो उन्हें इस कैप्सूल से अपने शारीर में काफी सुधार देखने को मिल सकता है.
- प्रेगनेंसी के बाद जो Stretch Marks आ जाते है उन्हें कम करने के लिए भी इस Evion 400 Tablet का प्रयोग किया जाता है.
- न्यूरोपैथी में भी ये काफी लाभदायक मानी जाती है.
Evion 400 Capsule Precautions In Hindi
इस कैप्सूल यानी कि Evion 400 Capsule लेने से पहले आपको ये सभी बातें जरुर ध्यान में रखनी चाहिए अगर आपको डॉक्टर इस दवाई का सेवन करने के लिए बोल रहे है तो उन्हें आप आप निचे बताई गयी सभी जानकारी के बता दीजिये जिससे कि बाद में कोई समस्या न हो.
क्योंकि कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि हो सकता है पहले से भी आप किसी दूसरी बीमारी के लिए दवा खा रहे हो, इसे लेने के बाद दोनों आपस में रिएक्शन कर जाए तभी इन सभी चीजों के बारे में डॉक्टर को जानकारी देना आपकी जिम्मेदारी है.
- Evion 400 Capsule लेने से पहले अगर आपके शारीर में पहले से कोई एलर्जी है तो उसके बारे में डॉक्टर को बताये या दवाई खाने के बाद में कोई एलर्जी हो तो उसे तुरंत बात ही डॉक्टर को इसके बारे में जरुर बताये.
- अगर आप खून पतला करने के लिए कोई दवाई खा रहे है तो इसके बारे में डॉक्टर को जरुर बताये क्योंकि इस दवा के सेवन के बाद आपका खून को गाढ़ा कर सकता है जो बाद में आपको दिक्कत देगा.
- यदि किसी भी प्रकार की पेट की समस्या को तो उसके बारे में बतये जैसे कि किडनी या लीवर में कोई दिक्कत हो तो इन सभी चीजों के बारे में डॉक्टर को जानकारी होनी अनिवार्य है.
- मदुमेह वाली रोगी को इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी चाहिए क्योंकि वो आपको इसके बारे में सही जानकारी देंगे.
Evion 400 Capsule Interaction In Hindi
मेडिकल की भाषा में Interaction का मतलब ये होता है कि अगर पहले से किसी दूसरी बीमारी के लिए कोई दवा ले रहे है और उसी के साथ में इस Evion Tablet को लेने से कोई शारीर में दिक्कत होगी या नही क्योंकि बहुत सारी ऐसे दवाइयां होती है जिन्हें एक साथ नही लेना चाहिए.
तो कुछ ऐसी ही दवाई है जिन्हें आपको Evion 400 Tablet के साथ नही लेनी चाहिए जिनका नाम निचे लिखा हुआ है अगर आप गलती से भी दोनों दवाई एक साथ ले रहे है तो आपके शारीर इसके साइड-इफ़ेक्ट दिखने शुरू हो जायेंगे.
Colestipol | Warfarin |
Niacin | Cyclosporine |
Clopidogrel | Colesevelam |
ये हमने ऊपर कुछ दवाई के नाम लिखे हुए है यदि आप पहले से ही इन दवाई का सेवन कर रहे है तो इसके साथ में Evion Capsule का सेवन न करें इससे आपको परेशानी हो सकती है. इसके बारे में आप पहले की डॉक्टर को बता दीजिए की इस बीमारी के लिए पहले से इन दवाओ का सेवन करता हूँ.
अगर उनसे आपको कोई भी दिक्कत हो सकती है तो डॉक्टर आपको पहले से ही अलर्ट कर देंगे और इस दवाई के स्थान पर कोई दूसरी दवा या कुछ और तरीका बताएँगे जिससे आपको बाद में समस्या न हो.
Evion 400 की खुराक कैसे लें?
ये Evion Capsule 200, 400 और 600 MG में भी मिलती है मगर ये लोगों की उम्र के अनुसार ही दी जाती है तो हम यहाँ पर बात करने जा रहे है Evion 400 Capsule Dosage In Hindi के बारे में शायद आप भी यही जानना चाहते होंगे कि एक दिन में इस कैप्सूल की कितनी खुराक लेनी चाहिए.
वैसे तो पुरुष को इस दवाई का 8MG प्रति दिन की जरुरत पड़ती है और महिलाओ को 10MG प्रति दिन इसीलिए अगर आप Evion 400 ले रहे तो ये आपको 24 घंटो में केवल एक ही कैप्सूल लेनी चाहिए.
अब आपका ये सवाल भी होगा कि इस दवाई को कितने दिनों तक सेवन करना चाहिए क्योंकि किसी भी दवा का ज्यादा उपयोग करने के वजन से साइड-इफ़ेक्ट भी सकते है तो इसीलिए आपको ये चीज़ जानना जरुरी है की इसका सेवन कितने दिनों तक करें?
तो हम आपको इसका सही जवाब तो नही दे सकते है क्योंकि ये हर व्यक्ति के शारीर और बीमारी पर निर्भर करता है की आप किस चीज़ के लिए इसका सेवन करे रहे है कुछ मामलो में इसे आपको 30 दिनों से अधिक नही लेना चाहिए.
इसीलिए आप जब भी डॉक्टर के पास जाए तो उससे इसके बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए की कब तक इसका सेवन करना चाहिए कई बार Evion 400 Capsule का सेवन जब तक करना पड़ जाता है जब तक की आपकी बीमारी ठीक नही हो जाती है.
Evion 400 Capsule Side-Effects In Hindi
शायद आपको ये बात बहुत अच्छे से मालूम होगी कि एलोपैथिक में जितनी भी दवाए है उन सभी को इस्तेमाल करने के जितने फायदे होते है तो उतने ही उनसे नुक्सान भी होते है इसीलिए आपको अब हम Evion 400 के नुकसान के बारे में भी बताने जा रहे है.
कि अगर आप इसका सेवन कर रहे है तो आपको किस-किस प्रकार की हानि पहुँच सकती है, इसको पहले जानने से आपको काफी फायेदा मिलेगा क्योंकि अगर आपको पहले से इन Evion 400 Side Effects के बारे में जानकारी होगी तो ये आपके लिए ही फायदे वाली बात रहेगी.
- अगर ये दवा आपको नुक्सान देगी तो उस मामले में आपको ढीला मल, पेट दर्द, सिर में दर्द जैसी समस्या हो सकती है.
- कुछ लोगो को इसके साइड-इफ़ेक्ट होने पर शारीर पर लाल चकते के निशान या एलर्जी जैसी समस्याए भी हो सकती है.
आपको घबराने की जरुरत नही है क्योंकि ये साइड-इफ़ेक्ट उन्ही लोगो में देखने को मिलते है जो डॉक्टर के सलाह के बिना ही इसका सेवन करने या लगते है या फिर इसका Overdose लेते है तभी इसका साइड-इफेक्ट हो सकता है.
इसीलिए हम आपको हर बार ये बताते है की कभी भी बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी दवाई का सेवन न करे इससे आपको हानि पहुच सकती है.
Evion 400 सेवन करने वाले लोगों के लिए चेतावनी:-
- सबसे पहली बात यही है कि जब आप इसके कैप्सूल या ड्राप का इस्तेमाल करे तो उस पर सूरज की किरण न पड़ने दे क्योंकि ऐसा करने से इस दवाई में उपस्तिथ विटामिन-ई की शक्ति कम हो जाती है और इसके वजह से इसका असर भी हम हो जाता है.
- कभी भी आप इस दवा को फ्रिज में न रखे.
- यदि आपके घर में छोटे-बच्चे है तो आपको इसे किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहाँ पर बच्चो का हाथ न लग पाए.
Evion दवाई की कीमत
Evion 400 Variant | Evion 400 Composition | Evion 400 Price |
---|---|---|
Evion 200 | Tocopheryl Acetate 200 MG | ₹14.41 के 10 Capsule |
Evion 400 | Tocopheryl Acetate 400 MG | ₹24.58 के 10 Capsule |
Evion 600 | Tocopheryl Acetate 600 MG | ₹35.42 के 10 Capsule |
Evion 20 Gram Cream | Tocopheryl Acetate (1% w/w) और Aloe Vera | ₹58.15 |
Evion 15 ML Drops | Vitamin-E 50 MG | ₹9.70 |
Evion 400 के स्थान पर इन दवाई को भी ले सकते है
जैसा कि हमने आपको बताया ही था कि कुछ मामलो में अगर ये दावा उपयोग करने से आपको कोई समस्या हो रही तो इसके स्थान पर डॉक्टर आपको कोई दूसरी दवा इस्तेमाल करने के लिए बोल सकते है तो सभी Evion 400 Alternative के नाम निचे दिए गये है.
- EL-Vitamin 400 mg
- New EEE 400 mg
- Avilin 400 mg
- Ibu 400 mg
Evion 400 के बारे में पूछे गये कुछ जरुरी सवाल
Evion 400 का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ?
अगर आप अपने चेहरे पर Glow देखना चाहते है या फिर अपने चेहरे से डार्क सर्किल को हटाना चाहते है तो चेहरे या स्किन की लगभग हर समस्या के साथ-साथ बालों के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है.
कौन से विटामिन से चेहरा गोरा होता है?
विटामिन-ई के वजह से आपका चेहरा गोरा हो सकता है.
विटामिन ई कैप्सूल कौन-सी होती है?
विटामिन -ई की कमी को पूरा करने के लिए आप Evion 400 Capsule का प्रयोग कर सकते है.
क्या Evion 400 साकाहारी है?
हमने इस दवाई के बारे में जानकारी देखी तब ऐसा तो कुछ भी लिखा हुआ नही मिला है जिससे ये पता चलता है की इस दवाई को बनाने में किसी भी तरह का मांसाहारी पदार्थ नही मिलाया गया होगा.
चेहरे पर Evion 400 का इस्तेमाल कैसे करें ?
Evion 400 Capsule उन दवाई में से है जिसे आप चाहे तो को खा भी सकते है या फिर अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगाना चाहते है तो उसके साथ आपको नारियल का तेल इस्तेमाल करना पड़ सकत है.
क्या Evion 400 का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता हैं ?
जी हाँ, ये दवाई खाने से आपके झड़ते बाल रुक जाते है आपमें से जिस भी व्यक्ति को बाल गिरने की समस्या हो रहे है तो वो इसे ले सकते है इसका सेवन करने से आपके गिरते हुए बाल रुक जायेंगे और उनके जगह पर नए बाल भी आ सकते है.
Conclusion:-
मैं आशा करता हूँ कि आपको लोगों को Evion 400 के बारे में जो भी जानकारी चाहिए होगी वो सभी आपको हमारे इस “Evion 400 Capsule Uses In Hindi” वाले आर्टिकल से मिल चुकी होगी, हमने आपको इसके माध्यम से Evion 400 के फायदे और Evion 400 के नुक्सान, खुराक कैसे ले इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी हुई है.
यदि आपको इसके अलावा इस दवाई से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख कर पूछ सकते है हम आपके उस सवाल का जवाब जरुर देंगे.
Disclaimer:- यहाँ पर आपको केवल इस दवाई के बारे में जानकारी ही गयी है अगर इसका उपयोग करना चाहते है तो उससे पहले आप डॉक्टर से सलाह जरुर ले यदि आप ऐसा नही करते है तो आपको हानि भी पहुँच सकती है क्योंकि हर व्यक्ति की दवा की खुराक अलग हो सकती है.