Facebook Twitter Instagram
    ilaaj
    • Home
    • Ayurvedic
    • Allopathic
    • Homeopathy
    • Health
    • Gharelu
    • Symptoms
    ilaaj
    Home»Gharelu»खटमल मारने की दवा, कारण, बीमारियां और बचाव। Home Remedies For Bed Bugs in Hindi

    खटमल मारने की दवा, कारण, बीमारियां और बचाव। Home Remedies For Bed Bugs in Hindi

    EditorBy EditorUpdated:February 15, 2022
    Facebook Telegram WhatsApp

    नमस्कार दोस्तों, हमारे ब्लॉग ilaaj.net में आज हम आपको ये बताने वाले खटमल मारने की दवा (Khatmal Marne Ki Dawa) के बारे में खटमल एक ऐसा जीव है जो की रात को सोते समय में आपको बहुत परेशान करते है और इससे छुटकारा पाने के लिए आपने कई खटमल मारने के तरीके भी अपनाये होंगे.

    यदि उनमे से किसी भी तरीके से खटमल नही मर रहे है तो इस पोस्ट में बताये गये खटमल मरने के घरेलु तरीके का इस्तेमाल करके आप कुछ ही दिनों के भीतर ही अपने घर के सभी खटमल मार सकते है.

    घर में खटमल का होना हिन्दू धरम में अशुभ भी माना जाता है और ये जगह-जगह पर गंदगी भी करते रहते है साथ ही में खटमल होने के वजह से हम बीमार भी पड़ सकते है तो इसलिए आईये जानते है खटमल मरने के उपाय के बारे में और हमारे द्वारा बताये गये सभी तरीके बहुत ही सरल भी है.

    khatmal marne ki dawa

    खटमल क्या होता है?

    Contents show
    खटमल क्या होता है?
    खटमल मारने की सबसे बेस्ट दवा
    1. Jallad Tremores Bug Fighter
    कैसे उपयोग करें:-
    2. Best Bed Bugs Spary
    कैसे उपयोग करें:-
    3. No Parking Powerful Bedbugs and Termites Spray
    कैसे उपयोग करें:-
    4. HIT Spray For Bed Bugs & Insects
    5. Herbal Bed Bug Spray
    कैसे उपयोग करें:-
    खटमल मारने के घरेलु उपाय या नुस्खे:-
    1) बिस्तर को धुप दिखाए
    2) मिट्टी के तेल से भगाये खटमल
    3) पुदीने के पत्ती से भाग जाएंगे खटमल
    4) नीम की पत्ती या नीम का तेल
    5) बेकिंग सोडा से भगाए खटमल को
    6) खटमल मारने के इस्तेमाल कीजिये वैक्यूम क्लीनर
    7) टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें
    8) कपूर से भगाए खटमल या अन्य कीड़े-मकोड़े
    घर में खटमल लगने का कारण क्या होता है?
    खटमल से होने वाली बीमारियां
    खटमल के काटने पर क्या करे?
    FAQ – Khatmal Marne Ki Dawa
    Q1. खटमल के काटने से कौन सी बीमारी होती है?
    Q2. खटमल 1 महीने में कितने अंडे देते हैं?
    Q3. खटमल कितने बड़े होते हैं?
    Q4. खटमल को कैसे खत्म करे?
    Q5. खटमल मारने की दवा का क्या नाम है?
    निष्कर्ष:-

    खटमल को अंग्रेजी भाषा में Bed Bugs कहते है और खटमल का वैज्ञानिक नाम Cinmex Lectularius (सिन्मेक्स लेक्टुलारिउस) कहा जाता है, खटमल एक परजीवी किट होता है जो आमतौर पर बिस्तर, अलमारी या सोफे के कोने में ही पाए जाते है.

    ये अक्सर रात को सोते समय ही उन कोनों में से बाहर निकल कर इंसान के खून चूसते है और खटमल के काटे जाने पर शरीर पर लाल चतके या खुजली हो सकती है खटमल लाला और भूरे रंग के होते है.

    एक मादा खटमल अपने पुरे जीवन-काल में चार सो अंडे तक दे सकती है इनके घर में होने से कई-तरह की बीमारियाँ भी हो सकती है इसीलिए आपको अपने घर को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए जिससे खटमल या अन्य प्रकार के कोई भी कीट-पतंग घर में जन्म न ले.

    खटमल मारने की सबसे बेस्ट दवा

    यदि आप खटमल से छुटकारा पाना चाहते है तो उसके लिए सबसे सरल और अच्छा तरीका यही है की आप घर के नजदीकी मेडिकल स्टोर से निचे बताई गयी दवा को खरीद सकते है या फिर हमने आपको जो लिंक दिया हुआ है उससे भी आप सबसे बेस्ट खटमल मरने की दवाई ऑनलाइन खरीद सकते है.

    1. Jallad Tremores Bug Fighter

    खटमल मरने के लिए ये वाली दवाई बहुत ही उपयोगी मानी जाती है और अमेज़न पर इस दवाई को बहुत ही अच्छी रेटिंग्स भी दी गयी है ये एक पाउडर बेस में आती है, इसको इस्तेमाल करने का तरीका थोडा-सा अलग है इसलिए उसके बारे में हमने आपको निचे बताया हुआ है.

    इस दवाई का पैकेट कई अलग-अलग वजन में भी आता है मगर मेरा मानना है की यदि आपके घर में ज्यादा खटमल नही है तो आप इसके 10 ग्राम वाले पैकेट को ही ख़रीदे.

    कैसे उपयोग करें:-

    • इसको खटमल मरने की दवाई को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Spray Bottle होनी जरुरी है इस तरह की बोतल मार्किट में आसानी से मिल भी जाती है.
    • अब आप इस दवाई के साथ आने वाले पैकेट के पाउडर को दो लीटर पानी में डाल दीजिये.
    • उसके बाद जिस बोतल में आपने वो पानी और पाउडर को रखा था उसको अच्छे से मिला लीजिये.
    • फिर जिस भी जगह पर खटमल मौजूद हो उस जगह पर आप इस दवाई को स्प्रे बोतल से छिड़क दीजिये.
    अभी ख़रीदे

    2. Best Bed Bugs Spary

    खटमल मारने के लिए अलग-अलग प्रकार की दवाई आती है मगर उसमे से सबसे अच्छी स्प्रे को माना जाता है क्योंकि ये बिस्तर या फर्नीचर के कोने-कोने तक पहुच सकती है इसीलिए खटमल मरने की स्प्रे को ही सबसे अधिक उपयोगी माना जाता है .

    कैसे उपयोग करें:-

    • इस दवाई को इस्तेमाल करने से पहले इसमें थोडा बहुत पानी डालना पड़ता है उसके बाद इसे अच्छे से हिला लीजिये.
    • जब आप अपने बेड पर सोने जाते है उससे करीब 1 घंटा या 1:30 घंटा पहले स्प्रे कर लीजिये.
    • फिर उसके 3-4 दिनों के बाद फिर आप अपने बेड और फर्नीचर पर स्प्रे कर सकते है.
    • खटमल मारने वाली दवाई को हमेशा छोटे बच्चो और पशुओ से दूर रखना चाहिए.
    अभी ख़रीदे

    3. No Parking Powerful Bedbugs and Termites Spray

    MMR कंपनी द्वारा बने गयी ये दवाई खटमल को मारने के लिए कारागार साबित होती है इस पैकेट के पर लिखा हुआ मिलता है की इसके प्रोग्य किये जाने के बाद ये सभी खटमल को एक बार में ही मार डालता है और इसका प्रभाव पूरे एक वर्ष तक रहता है.

    khatmal marne ka powder

    कैसे उपयोग करें:-

    • इस दवाई के पैकेट में आपको एक पाउडर मिलता है.
    • उस पाउडर को आप एक लीटर पाने में डालकर अच्छे तरह से मिला लीजिये.
    • फिर उसके बाद स्प्रे पम्प बोतल में डालकर उन सभी स्थान पर इस दवाई को छिड़क दीजिये जहाँ पर भी खटमल मौजूद हो.
    • जब आप इस खटमल मारने वाले पाउडर का इस्तेमाल करें तो इसको बच्चो से दूर रखे और अगर इसे आप रसोई में इस्तेमाल कर रहे है तो इस बात का विशेष ध्यान रखे की ये दवाई खाने में न जाने पाए.
    अभी ख़रीदे

    4. HIT Spray For Bed Bugs & Insects

    Hit के बारे में आपने टीवी या अखबारों में भी इसके प्रचार जरुर देखे होंगे और ये खटमल या अन्य कीड़े मकोड़े को मारने के लिए सक्षम माना जाता है और इसको आप खटमल मरने के सबसे सस्ती दवाई भी कह सकते है क्योंकि ये मात्र ₹100/- में ही मिल जाती है.

    इस दवाई की सबसे अच्छी बात ये है की खटमल को तो आपके घर से छुटकारा दिला देती है इसी के साथ में जब आप इसका प्रयोग करते है तो इसमें खुशबू भी आती है.

    laal hit

    तथा इसको उपयोग करने की विधि बहुत ही सरल इसके बोतल के ऊपर की तरफ के बटन जैसा होता है उसको दबाने के बाद इस दवाई का छिडकाव चालु हो जाता है.

    तो इसीलिए बस आपको एक काम करना होता है की जिस भी जगह पर खटमल छिपे रहते है उसके सामने आपको ये बोतल ले जाकर दवाई का छिडकाव कर देना है इसी तरह से हर दो दिनों के बाद आप इस्तेमाल करने फिर कुछ ही दिनों में घर के सभी खटमल मर जायेंगे.

    अभी ख़रीदे

    5. Herbal Bed Bug Spray

    खटमल भगाने के लिए मार्किट में अब हर्बल स्प्रे में मिलने शुरू हो चुके है उन्ही में एक ये स्प्रे भी है ये दवाई नीम की पत्ती और लेमोंग्रस का प्रयोग करके तैयार किया गया है.

    नीम के गंध से खटमल अपने आप वो स्थान को छोड़ देते है या फिर गंध के कारण मर भी जात है, यह स्प्रे केमिकल फ्री और बाइओडिग्रेड्डबल है इसके पैकेट में आपको दो शीशी मिलती है अगर आपको केवल एक शीशी लेनी हो तो ₹250/- शीशी मिल सकती है.

    khatmal maarne ki dawai

    कैसे उपयोग करें:-

    • इस दवाई को इस्तेमाल करने की विधि बहुत ही सरल है तो उसके लिए बस आपको शीशी का ट्रिगर को दबा कर खटमल वाले स्थान पर दवाई का छिडकाव कर देना है.
    • ये एक हर्बल प्रोडक्ट है तो दवाई के छिडकाव के बाद एक फ्रेशनेस वाली खुशबू आती है.
    • जिस भी जगह पर इस दवाई को छिड़क रहे है तो उसके दो घंटे के बाद उस जगह को जरुर साफ़ कर लीजिये
    • एक दिन में दो बार दवाई का प्रयोग कर सकते है इससे आपको रिजल्ट्स देखने को मिलते है.
    अभी ख़रीदे

    खटमल मारने के घरेलु उपाय या नुस्खे:-

    खटमल मारने के लिए या भगाने के लिए बाजार में अनेक प्रकार की दवाई उपलब्ध है जिनके इस्तेमाल से आप खटमल को मार सकते हैं मगर कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है की अब खटमल के लिए वह सभी दवाएं बेअसर हो चुकी हैं.

    एक समय था जब इस तरह की खटमल मारने वाली दवाइयां अपना काम कर पाती थी मगर अब वह सभी दवाइयां इतनी प्रभावशाली नहीं रही क्योंकि खटमल ने इनसे बचने का तरीका खोज लिया है.

    अब इन सभी दबाव के स्थान पर आप खटमल मारने के घरेलू तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप बहुत जल्दी इनको अपने घर से भगा सकते हैं और आप चैन की नींद लेकर अपने बिस्तर पर सो सकते हैं.

    तो यहां पर हमने आपको कुछ खटमल मारने के उपाय बताए हुए हैं जिनको आप ध्यान से पढ़ें और इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आपको फायदा जरूर मिलेगा.

    1)  बिस्तर को धुप दिखाए 

    खटमल को ठंडी जगह पर रहना बहुत पसंद है और यदि वह अधिक गर्मी वाले स्थान या अधिक गर्मी पड़ने पर अपने आप मरने लगते हैं तो इसके लिए यदि आपके बिस्तर पर भी खटमल लगते हैं.

    तो सबसे पहले आप अपने उस बिस्तर के बेडशीट को अच्छी तरीके से डेटॉल से धो लीजिए फिर उसके बाद बिस्तर के गद्दे को 4 से 5 घंटे की धूप दिखा दीजिए या धूप में रख दीजिए.

    ऐसा करने से बिस्तर में जितनी थी खटमल होंगे वह अपने आप गर्मी पड़ने पर उससे बाहर निकल जाएंगे फिर जितने भी खटमल गर्मी नहीं खेल पाएंगे वह खुद ही मर जाएंगे.

    वैसे भी सभी को कम से कम 1 महीने के अंदर एक या दो बार अपने बिस्तर के गद्दे को धूप में जरूर रखना चाहिए इससे बिस्तर में कभी भी नमी नहीं आती है और खटमल लगने का डर नहीं रहता है.

    2) मिट्टी के तेल से भगाये खटमल

    ऊपर बताए गए तरीके से आपने यह जाना की किस तरह से बिस्तर में लगे हुए खटमल को मारा जाता है और यदि खटमल किसी अलमारी में व्यस्त ऊपर में लगे हुए हैं तो उस स्थिति में आपको इस खटमल मारने के रामबाण उपाय का इस्तेमाल करना चाहिए.

    सबसे पहले आप पर स्प्रे बोतल (Spray Bottle) लीजिए फिर उसमें मिट्टी का तेल या केरोसिन ऑयल भर लीजिए अब जिस भी स्थान पर आपको खटमल के होने की शंका लगे वहां पर उस स्प्रे बोतल से मिट्टी के तेल का छिड़काव कर दीजिए.

    मिट्टी के तेल का गंध खटमल सहन नहीं कर पाते हैं और उसके गंध के वजह से ही खटमल मर जाते हैं इस तरह से आप 3 से 5 बार मिट्टी के तेल का छिड़काव करेंगे तो आप अपने घर से खटमल को भगा सकते हैं यह तरीका बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है.

    3) पुदीने के पत्ती से भाग जाएंगे खटमल

    खटमल को मारने के लिए पुदीने की पत्ती सबसे असरदार तरीका माना जाता है क्योंकि खटमल या अन्य इसी तरह के कीट पुदीने की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं इसी वजह से वह मर भी जाते हैं.

    उसके लिए बस आपको पुदीने की पत्ती का प्रयोग करना है जिस भी स्थान पर खटमल है उन सभी जगहों पर आपको पुदीने की पत्ती के 4 से 5 टुकड़े रख देने हैं इससे यह होगा की खटमल या अन्य कीड़े पुदीने की बदबू को नहीं सहन पाएंगे और वह वही मर जाएंगे.

    आप जिस भी स्थान पर पुदीने की पत्ती को रख रहे हैं उसे हर दूसरे दिन आप को बदलना पड़ता है यानी की आपने पहले जो पत्ती रखी थी अब उनको हटाकर नई पुदीने की पत्ती लाकर रख दीजिए.

    या फिर आप पुदीने की पत्ती के जगह पर पुदीने का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में उस तेल को भर लीजिए और जिस भी जगह पर खटमल है वहां पर पुदीने के तेल का छिड़काव कर दीजिए कुछ ही समय के बाद अपने आप वह उसके गंध से मरने लग जाएंगे.

    4) नीम की पत्ती या नीम का तेल 

    जब आप अपने ऑफिस से आते हैं तो खाना पीना खाने हो जाने के बाद जब आप अपने बिस्तर पर सोने के लिए जाते हैं तो उसके कुछ देर के बाद ही खटमल आपके बिस्तर पर चलने लगते हैं जिसके कारण नींद खराब हो जाती है और यदि खटमल काट लेता है तो उसके वजह से खुजली या शरीर पर लाल चतके के हो जाते हैं.

    इस चीज से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है की आप कुछ नीम के पत्ते लीजिए और उसे गर्म पानी में उबाल देने के बाद उसे अपने नहाने वाले पानी में मिला लीजिए.

    इससे खटमल आपके शरीर के आसपास आएगा ही नहीं या फिर आप अपने बिस्तर के नीचे के कुछ पत्ती को रख कर सोइए इससे आपके बिस्तर के आसपास जितने भी खटमल हैं इसके गंदे से ही मर जाएंगे और आप चैन की नींद सो पाएंगे.

    अगर आपके अलमारी सोफा या अन्य किसी भी फर्नीचर पर खटमल लग रहे हैं तो इस स्थिति में आपको उन सभी फर्नीचर पर नीम की पत्ती रख देनी चाहिए या फिर नीम के तेल का छिड़काव कर देने से भी खटमल मारने के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.

    5) बेकिंग सोडा से भगाए खटमल को 

    बेकिंग सोडा जिसका इस्तेमाल खाना पकाने के लिए किया जाता है शायद आपको विश्वास ना हो मगर इससे आप खटमल मारने के तरीके के लिए भी कर सकते हैं इसका उपयोग आप कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं.

    सबसे पहले आप ही है पता करें की आपके घर में किस किस स्थान पर खटमल मौजूद हैं फिर आप उन जगहों पर बेकिंग सोडा का छिड़काव कर दीजिए और फिर उसको कुछ दिनों के बाद उस स्थान को अच्छी तरह से साफ कर दीजिए.

    छिड़काव की हुई जगह को साफ करते हुए इस बात का अवश्य ध्यान दें की वहां पर कोई भी खटमल का अंडा मौजूद ना हो वरना फिर से कुछ दिनों के बाद में वहां पर खटमल जन्म ले लेगा और आपकी समस्या दोबारा से चालू हो जाएगी इसीलिए सफाई के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दें.

    6) खटमल मारने के इस्तेमाल कीजिये वैक्यूम क्लीनर

    वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल हम लोग अपने घर की साफ सफाई के लिए करते हैं और इसी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके आप खटमल को भी अपने घर से भगा सकते हैं.

    घर में बहुत सी ऐसी जगहों पर खटमल लगे होते हैं जहां पर आपका हाथ पहुंच पाना मुश्किल हो पाता है इसी वजह से आप वहां पर नीम के तेल का छिड़काव किया केरोसिन ऑयल सही तरीके से नहीं पहुंचा पाते हैं.

    तो ऐसे में यदि आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो उसके सहायता से आप उन सभी जगहों से खटमल को आसानी से खींच सकते हैं या इसके स्थान पर हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

    जब वैक्यूम क्लीनर के बैग में सभी खटमल इकट्ठा हो जाए तो उसको आप अपने घर से कहीं दूर ले जाकर फेंक दीजिए जिससे वापस तभी आप एक घर में ना आ पाए.

    7) टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें

    वैसे तो टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल चेहरे के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसी के साथ साथ आप इस तेल का इस्तेमाल करके अपने घर से खटमल को भी भगा सकते हैं.

    टी ट्री ऑयल को खटमल मारने की दवा दी कहते हैं इससे खटमल मारने की विधि भी बहुत ही सरल है सबसे पहले आप इस ऑयल की कुछ बूंदे ले और उसे थोड़े बहुत पानी में मिला लीजिए.

    फिर जिस जगह पर भी आपको खटमल दिखाई देते हैं वहां पर इसका छिड़काव कर दीजिए कुछ समय के बाद अपने वहां के सभी खटमल मरने लग जाएंगे.

    8) कपूर से भगाए खटमल या अन्य कीड़े-मकोड़े 

    आप लोगों को यह बात बहुत अच्छे से मालूम होगी की घर में खटमल या अन्य प्रकार के कीड़े मकोड़े केवल गंदगी और नमी के कारण ही लगते हैं तो इस समस्या का हल पाने के लिए,

    आपको सबसे पहले अपने घर को स्वच्छ रखना होगा इसके लिए आप अपने बिस्तर के बेडशीट को अच्छे से धो लीजिए फिर गद्दे को धूप में दिखा दीजिए इन सभी के बाद कपूर को एक कपड़े में लपेटकर अपने बिस्तर के नीचे रख दीजिए.

    ऐसा करने से खटमल या अन्य प्रकार के सभी कीड़े मकोड़े आपके बिस्तर के आसपास उपस्थित होंगे वह सभी कपूर के वजह से मर जाएंगे या उस जगह को छोड़कर चले जाएंगे.

    घर में खटमल लगने का कारण क्या होता है?

    क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप अपने बिस्तर पर सोने जाते हैं थोड़े समय बीतने के बाद में खटमल आपके बिस्तर पर रेंगना चालू कर देते हैं इसके वजह से आपकी नींद खराब हो जाती होगी.

    अब यदि आप इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो ऊपर बताए गए खटमल मारने के उपाय को अपना सकते हैं मगर सबसे पहले हमें इसका कारण भी जाने लेना चाहिए की आखिर घर में खटमल क्यों आ जाते हैं.

    तो इसका मुख्य कारण गंदगी और नमी होता है यदि आपका बिस्तर भी गंदा है तो आप सबसे पहले अपने बिस्तर को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए और हो सके तो उस पुस्तक को धूप में जरूर रखें.

    क्योंकि खटमल अधिकतर ठंडी जगहों पर रहना पसंद करते हैं इसीलिए यदि आपके घर की दीवारें सीलन के वजह से गीली रहती हैं तो सबसे पहले उसकी मरम्मत करा लीजिए.

    और इसी के साथ आप अपने घर में साफ सफाई का जरूर ध्यान दें क्योंकि जितने भी खटमल या अन्य कीड़े मकोड़े होते हैं वह गंदी जगहों पर ही जन्म लेते हैं इसीलिए अपने घर को स्वच्छ रखें और इन से होने वाली बीमारियों से बचे.

    खटमल से होने वाली बीमारियां

    खटमल अपने भोजन के लिए इंसान का खून चूसता है जिसके वजह से हैं इंसानों को कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं इसमें मुख्य रूप से नीचे बताइए बीमारियां हैं देखी गई है.

    हमारे शरीर के जिस स्थान पर खटमल काटता है वहां पर खुजली होने लगती हैं जो की थोड़ी अधिक खुजली होने पर हमारे शरीर के उस स्थान पर लाल चतके भी हो सकते हैं.

    जो की देखने में बहुत ही खराब लगते हैं यदि आपको इन सभी चीजों से बचना है तो आप ऊपर बताए हुए खटमल मारने के उपाय या खटमल मारने की दवा को इस्तेमाल कर सकते हैं.

    खटमल के काटने पर क्या करे?

    जब आप रात को सो रहे हो और यदि आपको खटमल काट ले तो इस स्थिति में आपको खटमल काटने का इलाज जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह आपको बहुत अधिक खुजली भी कर सकता है इसकी वजह से आपको काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

    इसके लिए सबसे बेहतर इलाज यह है की जिस भी जगह पर आपको खटमल ने काटा है वहां पर कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें उसके लगाने से आपको खुजली में भी आराम मिलेगा और जो लाल दाने हो चुके थे उसमें बीच फर्क साफ दिखाई देने लग जाएगा.

    इसके बाद भी आपको आराम नहीं मिल पा रहा है तो आप तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें वह आपके इस खुजली का दवा के बारे में सही से बता पाएंगे.

    FAQ – Khatmal Marne Ki Dawa

    Q1. खटमल के काटने से कौन सी बीमारी होती है?

    खटमल के काटे जाने पर शरीर में खुजली और लाल रंग के चतके हो सकते है.

    Q2. खटमल 1 महीने में कितने अंडे देते हैं?

    एक मादा खटमल 1 महीने में कुछ 200-400 अंडे तक देती है.

    Q3. खटमल कितने बड़े होते हैं?

    खटमल लाल और भूरे रंग के होते है और ये आकार में पांच मिलीमीटर तक हो सकते है.

    Q4. खटमल को कैसे खत्म करे?

    घर से खटमल को भगाने का सबसे सरल तरीका ये है की आप अपने घर को स्वच्छ रखे इससे आपके घर में कभी भी खटमल या अन्य कीड़े मकोड़े नही आयेंगे.

    Q5. खटमल मारने की दवा का क्या नाम है?

    खटमल मारने की दवा अब उतनी असरदार नही रही है इसीलिए बेहतर होगा की आप खटमल मारने के घरेलु उपाय का प्रयोग करें जिसके बारे में हमने आपको अपनी इसी पोस्ट में बताया हुआ है.

    निष्कर्ष:-

    कई बार ऐसा लगता है की खटमल एक सामान्य कीड़ा है जो की कुछ दिनों में खुद पर खुद भाग सकता है मगर ऐसा नहीं है कई बार खटमल आपको इतना परेशान कर सकते हैं की आप आपको सही से सो भी नहीं पाएंगे.

    इन खटमल से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप अपने घर को साफ सुथरा रखिए और कोशिश करें की आपके घर में अधिक ठंडक ना हो क्योंकि खटमल को ठंडी जगह पर रहना ही पसंद है.

    खटमल मारने की दवा (Khatmal Marne Ki Dawa) के रूप में हमने आपको ऊपर कुछ खटमल मारने के घरेलू उपाय बताए हुए हैं आप इनका इस्तेमाल करके इन्हें अपने घर से भगा सकते हैं और चैन की नींद सो सकते हैं आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताना.

    khatmal kaise maare khatmal marne ka tarika khatmal marne ki dawa khatmal marne ki dawai khatmal marne ki sabse best dawai
    Share. Facebook Telegram WhatsApp
    Previous Articleअश्वगंधा खाने के 20 फायदे | Ashwagandha Benefits In Hindi
    Next Article Anjeer खाने के 11 फायदे : रात को अंजीर भिगो कर खायो मिलेंगे ये सभी फायदे

    Related Posts

    khansi ka ilaaj

    खाँसी का घरेलु इलाज (Home Remedies For Cough In Hindi) – 5 मिनट में खाँसी से छुटकारा पाए

    low bp ka gharelu upchar

    Low BP का घरेलु उपचार : इन तरीको से लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कर सकते है?

    Leave A Reply Cancel Reply

    limcee tablet uses in hindi

    Limcee Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुकसान, कीमत और सावधानियाँ

    कैंसर क्या है ? कैंसर का कारण, लक्षण, प्रकार, उपचार, परहेज & कैंसर का इलाज

    सिफलिस (Syphilis) या उपदंश क्या है- कारण, लक्षण, इलाज और सावधानी

    khansi ka ilaaj

    खाँसी का घरेलु इलाज (Home Remedies For Cough In Hindi) – 5 मिनट में खाँसी से छुटकारा पाए

    Facebook WhatsApp Telegram
    Our content does not constitute a medical consultation. See a certified medical professional for diagnosis.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.