अक्सर डॉक्टर द्वारा मरीज को पेट से संबंधित किसी गंभीर बीमारी के लिए Lactulose Solution USP मेडिसिन लेने का निर्देश दिया जाता है। इससे मरीजों को काफी आराम मिलता है जिसके कारण मरीज Lactulose Solution के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Lactulose Solution USP कैसे लेना चाहिए और इसके Dosage क्या है।

तो चलिए Lactulose Solution को पूरी तरह से समझते हैं और इसके Dosage और Price के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि इसे लेने के क्या Side effect हो सकते हैं। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं.
Lactulose Solution USP क्या है – Lactulose Solution USP Uses in Hindi
Lactulose Solution USP एक Prescription दवा है, जिसका उपयोग आमतौर पर कई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसे इलाज करने के लिए किया जाता है। दरअसल यह एक ऐसी दवा होती है, जो लैक्टोज नामक सॉल्यूशन से बनी होती है। इसका उपयोग कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है।
यह बहुत ही ज्यादा मीठा होता है, क्योंकि इसमें लैक्टोज शामिल होता है। Lactulose Solution USP एक ऐसा समाधान है जो आंतों में बैक्टीरिया द्वारा टूट जाता है। इसके टूटने से एक अम्लीय पदार्थ बनता है जो आंतो की गतिविधि को बढ़ा देता है और कब्ज से राहत देता है।
यह जिस अम्लीय पदार्थ का उत्पादन करता है उसे माल नरम हो जाता है और जिनको भी कब्ज की समस्या होती है उन्हें मल त्यागने में आराम मिलता है।
Lactulose Solution USP का उपयोग कब किया जाता है?
Lactulose Solution USP का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है।
- क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन (Chronic Constipation)
- पोर्टल हाइपरटेंशन (Portal Hypertension)
- लिवर एन्सेफेलोपैथी (Hepatic Encephalopathy)
- हाइपरअमोनमिया (Hyperammonemia)
Lactulose Solution USP के फायदे क्या है?
Lactulose Solution USP से मरीजों को कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं जो कि इस प्रकार है -:
- यह एक सुरक्षित और प्रभावी दवा है जो सभी Age के लोगों द्वारा उपयोग की जा सकती है।
- यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में Obeserve नहीं होता है, इसलिए यह मधुमेह रोगी द्वारा भी आसानी से लिया जा सकता है।
- यह गैस और पेट फूलने का कारण नहीं बनता है।
- यह आंतों में बैक्टीरिया के अच्छे बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देता है।
Lactulose Solution USP Dosage कैसे लिया जाता है?
सबसे पहले हम आपको बता दें कि Lactulose Syrup कई तरह के फार्म में आता है। और डॉक्टर इस मरीज की बीमारी के हिसाब से Prescribe करते हैं।
बहुत से लोग Lactulose Syrup Dose को गलत तरीके से लेते हैं जिसके कारण उन्हें कई सारे साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। और अक्सर लोग यह समझते हैं कि उन्हें इस दवाई से कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
Lactulose Solution USP लेने के सही तरीके के बारे में जानकारी :

सबसे पहले हम आपको बता दें कि अगर आप Lactulose Solution USP सिरप लेना चाहते हैं तो इसे अपने डॉक्टर से संपर्क करके ही ले। क्योंकि यह सिर्फ अलग-अलग फॉर्म में आता है जिसे डॉक्टर मरीज की बीमारी के हिसाब से और उसकी वजन के हिसाब से देखकर ही इसका डोज तय करते हैं।
- सबसे पहले अगर डॉक्टर Lactulose Syrup लेने के लिए कहता है तो उसमें आपको शुरुआत में Dose अधिक रहता है। जिसमें आपको लगभग lactulose solution usp 10g/15ml से 45 ml लेना होता है।
- डॉक्टर द्वारा हमेशा यह निर्देश दिया जाता है कि जब आप यह सिरप ले रहे हो तो इसे Measure Cup से नाप कर ही ले। क्योंकि अगर यह Dose ज्यादा या कम हो जाता है तो इसका असर आपको देखने को नहीं मिलता है या आपके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। तो कोशिश सही करें कि आप चम्मच से नहीं बल्कि दिए गए Measuring cup से ही सिरप ले।
- जब मरीज को मोशन ठीक ढंग से होने लगता है और डायरिया भी ज्यादा नहीं होता है तो डॉक्टर Lactulose Syrup के डोज को थोड़ा कम करके 15 ml से 30 ml कर देते हैं।
- अगर आप डायबिटीज के मरीज भी है तो भी आप इस सिरप को ले सकते हैं। भले ही यह सिरप काफी ज्यादा मीठा होता है लेकिन इसमें लैक्टुलोज नामक रसायन शामिल होता है जो कि शरीर के द्वारा ऑब्जर्व नहीं किया जाता। या केवल मोतियों को ठीक करने के लिए ही काम करता है।
- लैक्टुलोज लेने का सही तरीका यह है कि जब आप इसे ले तो इसे अपने मुंह में बिल्कुल भी ना रखें और डायरेक्ट ही निकल जाए।
- साथ ही इस सिरप के दोस्त को लेने के बाद तुरंत ही एक से डेढ़ गिलास पानी भी पी ले।
- इसके अलावा Lactulose Syrup लेने का दूसरा तरीका यह होगा कि आप इस सिरप को जूस में घोल ले या पानी में घोल के डायरेक्ट पी जाए।
- Lactulose Solution USP Syrup अगर आप लेते हैं तो आपको हाइड्रेट रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसलिए इस सिरप को लेने के बाद आपको पानी पीना भी जरूरी होता है क्योंकि यह आपके Motion को soft रखने में मदद करता है।
- Lactulose Syrup लेते समय आपको दूसरी बात या ध्यान में रखनी होगी कि जब भी आप यह सिरप ले तो इसे हमेशा खाने के 1 घंटे बाद ही ले। आप इसे सुबह के खाने के 1 घंटे बाद ले सकते हैं या फिर इसे रात के खाने के 1 घंटे बाद ले सकते हैं।
तो यह हमने आपको Lactulose Solution USP लेने का सही तरीका बताया है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
Lactulose Solution USP Side Effects क्या है?
अगर आप Lactulose Syrup का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं तो इससे आपको दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे की –
- सूजन
- गैस
- पेट में ऐंठन
- दस्त
- मतली और उल्टी
FAQ’s
Lactulose Solution USP Price कितना है?
Lactulose Syrup की कीमत आपको अलग-अलग ब्रांड में अलग-अलग देखने को मिल सकती है। परंतु ज्यादातर Lactulose Solution USP 100 ml Price 115 रुपए से लेकर 215 रुपए होता है।
Lactulose Solution USP क्या काम आती है?
Lactulose Solution USP कब्ज को ठीक करने के काम आती है।
लैक्टुलोज पीने का सबसे अच्छा समय कब है?
लैक्टुलोज कोई भी मरीज सुबह के खाने के 1 घंटे बाद पी सकता है या रात के खाने के 1 घंटे बाद पी सकता है।
लैक्टुलोज कैसे लें?
लैक्टुलोज लेने का सबसे सही तरीका यह है कि जितना भी डोज आपको डॉक्टर द्वारा बताया गया है उतना डोज आप अपने मेजर कप में नाप कर ही ले। और खाना खाने के 1 घंटे बाद ले।
क्या लैक्टुलोज को रात में लेना सबसे अच्छा है?
जी हां, लैक्टुलोज को रात में लेना अच्छा माना जाता है।
यदि आपको Lactulose Syrup से संबंधित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
Disclaimer :- हमने आपको इस पोस्ट मे केवल Lactulose Solution Usp के बारे मे जानकारी दी हुई है यदि आप इसका सेवन करना चाहते है तो उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो इसके वजह से आपको हानि भी पहुँच सकती है।