Facebook Twitter Instagram
    ilaaj
    • Home
    • Ayurvedic
    • Allopathic
    • Homeopathy
    • Health
    • Gharelu
    • Symptoms
    ilaaj
    Home»Allopathic»Levocetirizine Tablet Uses and side effects in Hindi: फायदे, नुक्सान और खुराक (पूरी जानकारी)

    Levocetirizine Tablet Uses and side effects in Hindi: फायदे, नुक्सान और खुराक (पूरी जानकारी)

    AdminBy AdminUpdated:March 1, 2022
    Facebook Telegram WhatsApp


    Levocetirizine Tablet एक एंटी एल्र्जिकल बायोटेक ड्रग्स है, जिसका इस्तेमाल अक्सर शरीर में एलर्जी होने पर किया जाता है, लेकिन अगर इसका एक भी dose उपर नीचे होता है, तो इससे आपके शरीर पर bad इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है, ऐसे में Levocetirizine Tablet का सेवन करने वाले रोगी को यह जानना बेहद जरूरी है, की Levocetirizine tablet uses in hindi, side effects, doses, and benefits क्या क्या होंगे।

    Levocetirizine Tablet क्या है?

    Contents show
    Levocetirizine Tablet क्या है?
    Levocetirizine uses In Hindi । लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
    Levocetirizine Tablet काम कैसे करता है?
    Levocetirizine Tablet इस्तेमाल करने के फायदे
    Levocetirizine Tablet Side Effects In Hindi । Levocetirizine के नुकसान.
    Levocetrizine Tablet के साइड इफेक्ट्स उम्र के हिसाब
    Levocetirizine tablet uses serious side इफेक्ट्स
    Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल ना करे अगर आप इन बीमारियों से ग्रसित है तो
    क्या अल्कोहल के साथ Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल करना चाहिए?
    क्या खाने पीने जैसे सामग्री के साथ Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है?
    क्या Levocetrizine Tablet का सेवन करना safe माना जाता है?
    क्या ब्रेस्टफीडिंग से रिलेटेड समस्या वाले महिलाओ को Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल करना चाहिए?
    Levocetrizine Tablet का प्रयोग प्रग्नेंट महिलाये कर सकती है?
    क्या किडनी से समस्याओं वालो रोगी को Levocetrizine Tablet का सेवन करना चाहिए?
    क्या Levocetrizine Tablet का सेवन करने पर दिल पर bad इफेक्ट्स पड़ता है?

    Levocetirizine ड्रग्स Tablet के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला दबाई है, लोग इसे एंटीबायोटेक के रूप में इस्तेमाल कर करते है, जिसका काम होता है, हमारे शरीर में इनक्रीस होने वाले एंटीहिस्टामाइन को कम करना साथ ही उसे बढ़ने से भी रोकना।

    Levocetirizine Tablet को सही मायने में देखा जाए तो इसके इस्तेमाल कई और भी बिमारियो में किये जाते है, जैसे सर्दी जुकाम होना, आँखों से पानी बहना, शरीर में पीती होना आदि।

    Levocetirizine एक तरह से नेचुरल बीमारी को ठीक करने के लिए के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह हमे मेडिकल स्टोर पर सिरप और Tablet के रूप में उपलब्ध कराये जाते है। अब जानते है इसके uses क्यों करने चाहिए?

    Levocetirizine uses In Hindi । लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

    Levocetirizine Tablet का इस्तेमाल अक्सर अलर्जी उत्प्पन होने पर किया जाता है, साथ ही कुछ और भी बिमारियो के लिए किया जाता है, जैसे शरीर में पीती होना, नाक बहना, शरीर में ज्वर जैसे इन्फेक्शन दिखना, खुजली होना आदि सब से निपटने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

    Levocetirizine का इस्तेमाल खाने के पहले या फिर खाने के बाद भी कर सकते है, इस Tablet का इस्तेमाल हर उम्र के लोगो के लिए किया जाता है, लेकिन सबका इस्तेमाल करने का तरीका बिलकुल अलग अलग है, जिसके बारे में हम नीचे में जानेंगे।

    Levocetirizine Tablet का इस्तेमाल उम्र के अनुसार, पेशेंट को पहले से क्या क्या दबाई दी जा रही है, उन्हें कौन कौन से बीमारी है, फिलाल उनके शरीर में क्या क्या प्रॉब्लम से ओवरआल हेल्थ को चेक up करके ही Levocetirizine Tablet का इस्तेमाल करना चाहिए।

    नीचे में उम्र के हिसाब से समझाए गये है।

    • अगर आपकी उम्र 12 से 18 वर्ष है, तो Levocetirizine का इस्तेमाल – अलेर्जी होने पर 5 mg होना चाहिए, डॉक्टर के अनुसार, दिन में एक बार, और हमेसा संध्या के समय ही करना चाहिए।
    • अगर आप एक व्यस्क है तो Levocetirizine का यूज़ Tablet के रूप में Maximum 5 mg होना चाहिए जो डॉक्टर के द्वारा निर्धारित समय पर होना चाहिए साथ ही दिन में एक बार और संध्या का समय हो।
    • अगर आप एक बुजुर्ग इन्सान है, तो ज्याद से ज्यादा 5 mg का Tablet इस्तेमाल कर सकते है, जो किसी खाशकर डॉक्टर से लेने की अनुमति हो, यह खाने के बाद या पहले भी ले सकते है, दिन में एक बार ही लेना है, और संध्या का समय होना चाहिए।

    Levocetirizine Tablet काम कैसे करता है?

    Levocetirizine Tablet हमारे शरीर में प्रवेश लेते ही ये शरीर में बढ़ते हुए हिस्टामाइन की मात्रा को कम करता है। खाशकर हमारे पेट, आत और रक्त कोसिकाओ में होने वाले अलेर्जी को रोकता है।

    Levocetirizine Tablet इस्तेमाल करने के फायदे

    1. शरीर में होने वाले अलेर्जी से राहत पाने के लिए इस्तेमाल करना।
    2. नाक बहने से रोकने के लिए उपयोग में लाना
    3. आँखों से पानी बहने को रोकना
    4. सर्दी जुकाम से छुटकारा पाना
    5. शरीर में पीती होने से रोकना
    6. ज्यादा फीवर होना
    7. मौसमी अलेर्जी होना

    अब तक हमने जाना इसके फायदे, और सेवन करने का तरीका लेकिन आपको जानना ये बेहद जरूरी है की Levocetirizine का इस्तेमाल अगर ज्यादा या फिर इसके doses भूलते है, तो हमे कौन से साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है।

    Levocetirizine Tablet Side Effects In Hindi । Levocetirizine के नुकसान.

    Levocetrizine Tablet एक एसा ड्रग्स है, जिसके डोज मिस्ड या ओवरडोज होने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स मरीजो में देखने को मिले है। ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में आपको डॉक्टर्स के पास जाने की जरूरत तो नही है, लेकिन अगर ओवर डोज हो जाए तो आपको तुरंत डॉक्टर्स से सलाह लेना चाहिए। या फिर नियमित रूप से सेवन करने पर भी कोई गंभीर समस्या दिखाई दे तो डॉक्टर से जरूर मिले। नीचे में हमने सभी तरह के साइड इफेक्ट्स को बारीकी से समझाया है।

    Levocetrizine Tablet के साइड इफेक्ट्स उम्र के हिसाब

    • Levocetrizine Tablet अगर 6 से 12 महीने के बच्चे को दिया जाए तो उसे कब्ज और दस्त होने की संभाबना है।
    • 1 से 6 साल के बच्चो को कानो में इन्फेक्शन, दस्त होना, उलटी और बुखार जैसे लक्षण दिख सकते है।
    • 6 से 12 साल के उम्र के बच्चो को सुखी खाशी होना, नाक से ब्लड आना, फीवर होना जैसे बीमारी हो सकते है।

    Levocetrizine Tablet के साइड इफेक्ट्स के तरफ देखे तो कुछ नार्मल भी है, और कुछ घातक भी।

    Levocetrizine Tablet के नार्मल साइड इफेक्ट्स

    • ज्यादा थकन महसूस होना
    • हमेसा सुस्तीपन जैसा लगना
    • दस्त जैसी समस्या होना
    • मुह बार बार सुखना
    • सिरदर्द होना
    • आँखों का कमजोर होना
    • बुखार होना जाना
    • खासी हो जाना
    • साइनस में दर्द होने की शिकायत
    • कानो में इन्फेक्शन होना
    • ज्यादा नींद आना
    • कमजोरी महसूस होना
    • कफ आना

    ये सभी बीमारी अक्सर नार्मल साइड इफेक्ट्स के अंतर्गत आते है, अब जानते है सीरियस साइड इफेक्ट्स के बारे में।

    Levocetirizine tablet uses serious side इफेक्ट्स

    1. हाथ और पैरो में सुजन होना
    2. ज्यादा खुजली होना
    3. दूर दृष्टि कमजोर होना
    4. साँस लेने में प्रॉब्लम होना
    5. पेशाब करने में परेशानी होना
    6. गले में खराश होना
    7. किडनी से सम्बन्धी बीमारी उत्तपन होना
    8. होठ में सूखापन दिखना
    9. पेशाब में खून आना

    Levocetrizine Tablet की मुख्य विशेषताए:

    • इस Tablet का का इफेक्ट्स शरीर पर 24 घंटो तक रहता है।
    • फिलाल इस Tablet का सेवन करने वाले किसी भी रोगी से इसकी आदत बनने की रिपोर्ट नही मिली।
    • अगर आप प्रेगनेंसी में इस्तेमाल करते है, तो इससे बच्चे पर कोई इफेक्ट्स नही पड़ता लेकिन भविष्य में समस्या ना हो इसके लिए डॉक्टर से चेक जरूर कराये तभी सेवन करे।
    • Levocetrizine Tablet के सेवन से किडनी के फंक्शन पर कोई भी bad इफेक्ट्स नही पड़ता है।
    • इसके इस्तेमाल से लीवर के फंक्शन पर भी कोई इफेक्ट्स नही पड़ता है।

    Levocetrizine Tablet के इस्तेमाल करने के दिशा निर्देश

    अगर आप Levocetrizine Tablet की doses लेना भूल गये है, तो याद आते ही, तुरंत लीजिये अगर अगली doses लेने से पहले समय हो तो नही तो आप छोड़ सकते है।

    अगर आप Levocetrizine Tablet का ओवर डोज ले चुके है, तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से मिलकर इसके बारे में बताये, ओवर डोज होने के कुछ लक्षण जैसे चक्कर आना, बैचैनी होना हो सकता है।

    Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल ना करे अगर आप इन बीमारियों से ग्रसित है तो

    जैसा की हमने बताया है की इस Tablet का इस्तेमाल काफी परेहजी से करना है, और अगर आपको ये सभी बीमारी है, तो इस Tablet का इस्तेमाल करने से बचे या फिर पहले डॉक्टर का सलाह जरूर ले।

    किडनी से सम्बंधित बीमारी होना, ब्लड कैंसर होना or हाइपरसेन्सविटी.

    Levocetrizine Tablet किस देश में उपलब्ध है?

    भारत, अमेरिका or जापान.

    LevocetrizineTablet से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सावधानिय:-

    1. अगर आप एक प्रेग्नेंट महिला है तो Levocetrizine Tablet इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिये।
    2. अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे स्ट्रेस, मानसिक रोग, या फिर किसी दुसरे मेडिसिन का उपयोग कर रहे है, तो ये सारी जानकारी अपने डॉक्टर को पहले बताये ताकि फ्यूचर में होने वाले खतरे को कम किया जा सके ।
    3. अगर आप मिर्गी रोग या किडनी रोग से ग्रसित है तो Levocetrizine Tablet का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से बातचीत खुल कर करे।

    Levocetrizine Tablet से जुड़े जरूरी सवाल और जबाब

    क्या अल्कोहल के साथ Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल करना चाहिए?

    जी नही! अगर आप करते है, तो Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल अल्कोहल के साथ करते है, तो इसके बुरे परिणाम हो सकते है, शायद जान भी सकती है।

    क्या खाने पीने जैसे सामग्री के साथ Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    जी हाँ! आप खान पान के साथ Tablet का उपयोग कर सकते है, हालाकि उपर के आर्टिकल में ये चीजे भी मेंशन की गयी है की आप इसे खाने से पहले या बाद में भी ले सकते है। इन केस अगर कोई साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है, तो नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करे।

    क्या Levocetrizine Tablet का सेवन करना safe माना जाता है?

    जी हाँ! Levocetrizineका सेवन करना एकदम safe है, लेकिन ध्यान देने योग्य बाते ये है की इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना ओवरआल हेल्थ Checkup कराना बहुत जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो।

    क्या ब्रेस्टफीडिंग से रिलेटेड समस्या वाले महिलाओ को Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल करना चाहिए?

    जी हाँ! ब्रेस्टफीडिंग वाले महिलाये Levocetrizine Tablet का यूज़ कर सकते है, पर उन्हें सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है। और अगर इस सिचुएशन में आप Tablet का एक भी गलत dose आपके और आपके बच्चे पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

    Levocetrizine Tablet का प्रयोग प्रग्नेंट महिलाये कर सकती है?

    जी हाँ! प्रग्नेंट महिलाये कर सकती है, लेकिन इससे पहले उन्हें नजदीकी डॉक्टर से अवश्यक सलाह लेना बेहद जरूरी है।

    क्या किडनी से समस्याओं वालो रोगी को Levocetrizine Tablet का सेवन करना चाहिए?

    कर सकते है! हालाकि गुर्दे से सम्बंधित बीमारी वाले रोगी Levocetirizine का इस्तेमाल करते है, तो गुद्रे पर कम इफ़ेक्ट डालता है, लेकिन अगर आप इसे डॉक्टर से सलाह लेकर लेते है, तो कोई प्रॉब्लम नही होगी।

    क्या Levocetrizine Tablet का सेवन करने पर दिल पर bad इफेक्ट्स पड़ता है?

    जी नही! Levocetrizine Tablet का इस्तेमाल से दिल पर कोई भी गलत प्रभाव नही पड़ता है, लेकिन अगर आप पहले गुर्दे या फिर लीवर के बीमारी से पीड़ित है तो Tablet का उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवस्य लीजिये।

    Disclaimer:- दोस्तों हमने आपको यहाँ पर केवल इस टेबलेट के बारे में जानकारी दी हुई है जब तक डॉक्टर आपको ये वाली टेबलेट खाने की सलाह न दे तब तक इसका सेवन न करें, यदि आप इसका सेवन बिना डॉक्टर के सलाह पर करने के आपको हानि भी पहुँच सकती है.

    Share. Facebook Telegram WhatsApp
    Previous ArticleDexona Tablet Uses In Hindi : फायदे और नुक्सान, खुराक, कीमत कैसे ले?
    Next Article Neeri Syrup Uses In Hindi : नीरी सिरप के उपयोग, दुष्प्रभाव, सावधानियां और Ingredients

    Related Posts

    limcee tablet uses in hindi

    Limcee Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुकसान, कीमत और सावधानियाँ

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi – Benefits, Side-Effects, Precautions & Price

    revital uses in hindi

    Revital Capsule Uses In Hindi : रिवाइटल खाने के फायदे और नुकसान

    Leave A Reply Cancel Reply

    limcee tablet uses in hindi

    Limcee Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुकसान, कीमत और सावधानियाँ

    कैंसर क्या है ? कैंसर का कारण, लक्षण, प्रकार, उपचार, परहेज & कैंसर का इलाज

    सिफलिस (Syphilis) या उपदंश क्या है- कारण, लक्षण, इलाज और सावधानी

    khansi ka ilaaj

    खाँसी का घरेलु इलाज (Home Remedies For Cough In Hindi) – 5 मिनट में खाँसी से छुटकारा पाए

    Facebook WhatsApp Telegram
    Our content does not constitute a medical consultation. See a certified medical professional for diagnosis.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.