दुनिया का हर एक व्यक्ति यही चाहता है की वो और उसका परिवार हमेशा स्वस्थ रहे मगर ऐसा नही हो पाता है, ख़राब जीवनशैली और वातावरण के वजह से ऐसी बहुत-सी बीमारियाँ है जिनके वजह से हमारी जान भी जा सकती है उन्ही में से एक है लीवर का ख़राब होना तो इसीलिए आज हम आपको लीवर का रामबाण इलाज पतंजलि के बारे में बताने वाले है.
जहाँ पर हमने आप लोगों के लिए पतंजलि द्वारा तैयार की गयी लीवर के सबसे बेस्ट दवाई के बारे में बताया हुआ है आप ये तो जरुर ही जानते होंगे की लीवर की बीमारी अलग-अलग प्रकार की होती है जैसे की (फैटी लीवर, लीवर कैंसर, हेपेटाइटिस बी, गिल्बर्ट्स सिंड्रोम) इत्यादि.
अनेक प्रकार की ऐसी लीवर की बीमारी होती है जिनको पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओ से सही किया जा सकता है यदि आप भी अपने लीवर का इलाज आयुवेदिक दवाई द्वारा ही करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट में बताये गये पतंजलि की दवाई द्वारा लीवर का इलाज संभव है.

लीवर खराब होने के लक्षण
आप में से कई लोगों का ऐसा मानना होगा की जो व्यक्ति शराब का सेवन करता है उसी का लीवर खराब होता है और जहां तक यह बात सत्य है मगर ऐसा नहीं है कि जो लोग शराब का सेवन नहीं करते उनका लिवर खराब नहीं होता है.
यदि आप बाहर बाजारों में मिलने वाले फास्ट फूड अधिक मात्रा में खाते हैं घर का ही बना हुआ मसालेदार खाना का सेवन करने से भी लीवर खराब हो सकता है.
हमने आपको यहां पर कुछ लिवर खराब होने के लक्षण के बारे में बताया हुआ है जिससे यदि आपको इसके बारे में पहले से ही अभाव हो जाता है तो उसका इलाज आप अपने शुरुआती दिनों में ही करवा कर अपने लीवर को सुरक्षित कर सकते हैं.
तो आइए फिर अब हमने लक्षण के बारे में जान लेते हैं कि जब किसी व्यक्ति का लिवर खराब होने वाला होता है तो हमारा शरीर उसे क्या क्या संकेत देता है.
- पीलिया
- भूख कम लगना / कमजोरी होना
- उल्टी / दस्त होना
- बुखार होना
- खुजली होना
- क्ले कलर स्टूल
- डार्क यूरिन
- हाथ और पैरो में सुजन
- तिल्ली बढ़ जाना
- लीवर बढ़ जाना
- हार्मोन का लेवल कम होना
- पुरुषों में टेस्टिस कम हो जाना
- Gynaecomastia
- दवाई का असर सही प्रकार से न हो पाना
- डायबिटीज
यदि आपके शरीर में इसी तरह के लक्षण या बीमारी नज़र आ रही है तो इसका मतलब ये है की आपके लीवर ख़राब होने की संभावना है तो इसीलिए आप जितना जल्दी हो सके अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरूर लें और हो सके तो इलाज भी कराएं.
क्योंकि जब शुरुआती लक्षण में लिवर की जांच कराने के बाद उसका इलाज पूरा करके लीवर की बीमारी को वहीं पर ही रोका जा सकता है.
लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि
लीवर ख़राब हो जाने पर उसके इलाज बहुत ही महंगे होते है या आपको लम्बे समय तक दवाइयों का सेवन करना पड़ सकता है, क्या आप ये बात जानते है की आयुर्वेदिक दवाई का सेवन करके भी लीवर का इलाज किया जा सकता है.
आयुर्वेदिक दवाई इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की जब आप इसका सेवन करते है तो हमारे शरीर में इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही होता है.
इसीलिए हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको लीवर के इलाज के लिए सबसे बेस्ट दवा के बारे में बताने वाले आपने पतंजलि कंपनी का नाम जरुर सुना होगा पिछले कुछ वर्षो से आयुर्वेदिक के क्षेत्र में इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा दिलवाया है.
तो आइये, अब आगे हमने आपको लीवर के रामबाण इलाज के लिए पतंजलि कंपनी द्वारा बने गयी कुछ आयुर्वेदिक दवाई के नाम और उनके कार्यो के बारे में बताया हुआ है.
Livamrut Tablet (लिवामृत टेबलेट):-

यदि आप फैटी लीवर, पीलिया, भूख न लगना जैसी बीमारी से परेशान है तो ये पतंजलि द्वारा तैयार की गयी ये टेबलेट आपको इस बीमारी से छुटकारा दिला सकती है यदि देखा जाए तो आपको ये मात्र 1 रूपए की एक गोली मिलती है.
इतने सस्ते में आपको कोई और गोली नही मिल सकती है अधिकतर डॉक्टर भी इसी गोली का सेवन करने की सलाह देते है क्योंकि फैटी लीवर के लिए सबसे असरदार दवाई में से एक मानी जाती है.
खुराक कैसे ले?
सबसे पहले आपको ये बता देते है अगर आप एक व्यसक है तो रोजाना एक गोली खाना खाने के बाद में सामान्य पानी के साथ लेना चाहिए और बच्चो के लिए इसी टेबलेट की पूरे दिन में एक गोली ही देनी चाहिए.
Patanjali Livogrit:-

लीवर से संबंधित रोगों के लिए यह एक दिव्य औषधि मानी जाती है, इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बच्चों या वयस्क दोनों को ही भूख ना लगना, पेट में जलन होना, पीलिया, अपच, सीने में जलन, गैस बनना, उल्टी और पेट में दर्द होने जैसी समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है.
खुराक कैसे ले?
पतंजलि लिवोग्रित टेबलेट को खाना खाने से पहले दिन में एक बार हल्के गर्म पानी से एक टैबलेट खानी होती है या फिर आप एक बार के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
सर्वाकल्प क्वाथ (Sarvakalp Kwath):-

ये एक प्रकार का काढ़ा होता है जो की पेट के रोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है यदि आपको पेट में जलन, पेट की आंतो में सुजन, फैटी लीवर, भूख न लगना जैसी समस्या रहती है तो आपको इसका सेवन जरुर करना चाहिए ये आपको मात्र एक सप्ताह के भीतर ही परिणाम दिखने लग जायेंगे.
इसका स्वाद कड़वा होता है तो हो सकता है की हर व्यक्ति इसका सेवन न कर पाए तो उसके स्थान पर आप Livogrit या Liva Amrit Tablet ले सकते है.
खुराक कैसे ले?
ये दवाई एक पैकेट में पाउडर के रूप में आती है तो इसलिए आप एक बोतल में एक लीटर पानी लीजिये फिर उस पानी में 3-4 चम्मच इस सर्वाकल्प क्वाथ को मिला लीजिये.
फिर पूरे दिन में जब आपका मन करें तब इसे पी सकते है ये आपके पेट को बहुत ही अच्छा कर देगा जिस भी व्यक्ति को फैटी लीवर की समस्या है वो इसका सेवन जरुर करें.
Patanjali Bel Murabba

बेल का इस्तेमाल फल के रूप में खाने के लिए तो किया ही जाता है उसी के साथ में इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई प्रकार के रोगों को कम करने के लिए भी किया जा सकता है. जैसे की अगर किसी को पीलिया, पाचन क्रिया सही करना, लीवर फंक्शन को सही करना और इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में किया जाता है.
इस बेल मुरब्बा में (Bel (Aegle Marmelos), Sugar (Saccharum Officinarum), Preservative : Sodium, Benzoate 0.01% & Citric Acid 0.025% ) सामग्री होती है.
खुराक कैसे ले?
इस पतंजलि बेल मुरब्बा का कुल वजन 1000 ग्राम होता है, जिसमे से रोजान आपको 5-10 ग्राम दिन में दो बार सेवन करना चाहिए या फिर इसके बारे में आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते है.
दिव्य गोधन आर्क

दिव्य गोधन अर्क एक प्राचीन आयुर्वेदिक औषधि है जो की गोमूत्र का इस्तेमाल करके बनाई जाती है, इसका इस्तेमाल करके कई प्रकार की गंभीर बिमारिय्यो को भी ठीक किया जा सकता है.
इसका इस्तेमाल पेट की समस्या, कैंसर, लीवर और मधुमेह जैसी बीमारियों को सही किया जा सकता है दिव्य गोधन आर्क का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ विदेशो में इसका सेवन कई व्यक्ति करते है.
खुराक कैसे ले?
यह दवाई शीशी में तरल रूप में मिलती है उसे आपको प्रतिदिन 10ML ही इस्तेमाल करना चाहिए या फिर आप इसके बारे में अपने चिकित्सक से सलाह जरुर ले.

इस दवाई का इस्तेमाल चोट लगने के वजह से होने वाली सुजन के लिए किया जाता है इसी के साथ में यदि आपके लीवर में किसी भी प्रकार का कोई रोग है तो उससे निजात पाने के लिए आप इस पतंजलि दिव्या पुनार्नावारिष्ट का इस्तेमाल कर सकते है.
खुराक कैसे ले?
ये सिरप के रूप में मिलने वाली दवाई है जिसका इस्तेमाल आपको डॉक्टर के सलाहनुसार ही करना चाहिए.
दिव्या मंडूर भस्म

मंडूर भस्म एक आयुर्वेदिक संयोजन है जो आपको हेपेटिक विकारों और एनीमिया से राहत देने के लिए हर्बल अर्क से तैयार किया जाता है, असंतुलित भोजन लेने के वजह से हमारे लीवर पर बहुत बुरा असर पड़ता है जिसके वजह से लीवर ख़राब होने सम्भावना बन जाती है.
इस स्थिथि में आपको मंडूर भस्म का इस्तेमाल करना चाहिए ये एक आयुर्वेदिक दवाई है इसिलए इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही होता है यदि आप इसके कोई दूसरी दवाई लेना चाहते है तो ले सकते है उससे कोई भी हानि नही होगी.
खुराक कैसे ले?
इस दिव्या मंडूर भस्म को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरुर ले लीजिये.
लीवर के लिए पतंजलि की कौन-सी दवा है?
पतंजलि ने लीवर की बीमारी को ठीक करने के लिए कई प्रकार की दवाई बनाई हुई है उन्ही में कुछ सबसे बेस्ट लीवर ठीक करने की पतंजलि दवाई के बारे में अपने इस पोस्ट में आपको बताया हुआ है.
लीवर ठीक करने के लिए क्या खाना चाहिए?
लीवर को ठीक करने के लिए आप एवोकाडो, ब्रोकली, गाजर, नींबू, चुकंदर, और चुकंदर का जूस पी सकते है.
लिवर को ठीक होने में कितना समय लगता है?
यह पूरी तरह से कहा नही जा सकता है की लीवर को ठीक होने में इतना समय लगेगा यदि आपकी लीवर की बीमारी अभी शुरूआती स्तर पर है तो सही तरीके से इलाज किये जाने पर कम से कम 30 दिन का समय लग सकता है.
लिवर खराब होने पर क्या क्या परहेज करना चाहिए?
लीवर ख़राब होने पर आपको वाइट मीट, तेल वाली चीज़े, मसालेदार भोजन, नही खाना चाहिए साथ में आप रोजाना व्यायाम करना चाहिए.
फैटी लीवर क्यों हो जाता है?
यदि आप ऐसे भोजन खाते है जिसमे पोषक तत्त्व की कमी होती है या कैलोरी की मात्रा अधिक होती है तो इस स्तिथि में आपको फैटी लीवर होने की सम्भावना हो जाती है.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपको पतंजलि द्वारा तैयार किये गये लीवर की बीमारी को ठीक करने के दवाइयों के बारे में बताया गया है, मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी इस पोस्ट (लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि) में पूरी जानकारी मिली होगी यदि इसके अलावा भी आपको कोई सवाल या सुझाव तो आप उसको कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है.
Disclaimer:- यदि आप लोग इस पोस्ट को पढने के बाद इन दवाइयों का सेवन करने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले एक बार अपने डॉक्टर से इसके बाद में सलाह जरुर जरुर ले लीजिये, हमने आपको केवल लीवर की सबसे बेस्ट दवा के बारे में जानकारी दी है.