यह दवाई डॉक्टर द्वारा बताई जाने वाली दवाओं में से एक है, जो आपको किसी भी medical store में आसानी से मिल जाएगी। Meftal spas नामक यह दवाई ना केवल tablet के रूप में medical stores में उपलब्ध है, बल्कि drop, injection और syrup के रूप में भी मिल जाती है।
इस दवाई का उपयोग वैसे तो खासतौर पर महिलाएं ही करती हैं जिसके बारे में हम नीचे आप को विस्तारपूर्वक बताएंगे। लेकिन उसके अलावा अन्य लोग भी इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं।
Meftal spas नामक इस दवाई का सेवन प्रायः डॉक्टर मरीजों में हो रहे समस्याओं को ध्यान में रख कर ही बताते हैं और साथ ही साथ डॉक्टर मरीजों को इस बात की जानकारी भी देते हैं,
कि इस दवाई का सेवन कैसे और कितनी मात्रा में करना है तथा कब तक इस दवाई का सेवन करते रहना है।

Meftal spas की जानकारी
Meftal spas नामक इस tablet का सेवन मुख्य रूप से महिलाएं अपने पीरियड्स में होने वाले दर्द और ऐठन से राहत पाने के लिए करती हैं। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के लिए यह दवाई काफी फायदेमंद होती है और इससे उनके शरीर में हो रहे दर्द से काफी राहत भी मिलती है। हालांकि इसके अलावा पित्त और मूत्र वाहिनी शुल से पीड़ित मरीज भी इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक यह दवाई 2 अन्य दवाइयों के मिश्रण से बना है। जी हाँ Dicyclomine और Mefenamic acid नामक 2 अलग अलग दवाइयों के मिश्रण से बना यह दवाई लड़कियों और महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान पेट में दर्द, ऐठन, सूजन और बेचैनी से निजात पाने के लिए काफी मददगार है। हालांकि पित्त नली और मूत्र पथ में किसी मूवमेंट के कारण उत्पन्न हुए दर्द से निजात पाने में भी या दवाई फायदेमंद है।
हालांकि इस दवाई के फायदे के अलावा नुकसान भी है जैसे की सूजन, चक्कर आना, मुंह का सुख जाना, अनियमित दिल की धड़कन, कमजोरी, आंखों का सूख जाना, यौन क्षमता में कमी आदि समस्या होने की संभावना रहती है। इतना ही नहीं इस दवाई का सेवन खासतौर पर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लेने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं है।
Meftal spas के लाभ
- पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में होने वाला दर्द को कम करना।
- मासिक धर्म के दौरान शरीर में ऐंठन
Meftal Spas के अन्य लाभ
- विपुटीशोथ
- पेट में दर्द
Meftal Spas के उपयोग करने के तरीके
वैसे तो हमारी सलाह यही है कि Meftal spas दवाई का सेवन हमेशा अपने डॉक्टर के बताए अनुसार ही करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर हमेशा मरीजों की लिंग, आयु और शारीरिक लक्षण को ध्यान में रखकर ही दवाइयों का सेवन करने की सलाह देता है। इसके अतिरिक्त दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसलिए भी करना चाहिए, क्योंकि हमेशा दवाइयों के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और कभी कभी गंभीर बीमारी होने की भी संभावना होती है।
यदि बात करें इस दवाई के सेवन करने की तो इस दवाई को कभी भी खाली पेट में नहीं खाना चाहिए और जैसा कि हमने आपको बताया कि यह खासतौर पर महिलाओं के पीरियड्स के दौरान इस दवाई का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसलिए ऐसे समय में खाली पेट इस दवाई का सेवन तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और ना ही इस दवाई को चूरकर, तोड़कर या चबाकर खाना चाहिए।
ज्यादातर डॉक्टर इस दवाई का सेवन दिन में 2 बार पानी के साथ लेने की सलाह देते हैं और ज्यादा से ज्यादा इस दवाई का सेवन 4 से 5 दिन ही करना चाहिए इससे ज्यादा नहीं। यदि ज्यादा समय तक इस दवाई का सेवन मरीज करते रहा तो स्वास्थ्य पर गंभीर और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते है और इस दवाई का सेवन गर्भवती महिलाओं को करने की बिल्कुल अनुमति नहीं है, इसलिए उन्हें इस दवाई से दूर ही रहना बेहतर है।
Meftal Spas का सेवन कैसे करे?
मरीजों को दवाई का सेवन करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि दवाइयों का सेवन कैसे करना चाहिए। वैसे तो हम यहां Meftal spas दवाई का सेवन किस तरह से करना है इस बारे में बता रहे हैं। लेकिन हमारी सलाह यही है, कि इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें और उनके बताए अनुसार ही इस दवाई का सेवन करें।
बुजुर्ग
इस आयु के लोगों को Meftal spas दवाई का सेवन लगातार पांच दिनों तक एक tablet खाना खाने के बाद दिन में दो बार लेना चाहिए। इसके अलावा हमारी सलाह यही है कि आप इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें।
किशोरावस्था
इस वर्ग के लोगों को भी Meftal spas दवाई का सेवन खाना खाने के बाद रोजाना 5 दिनों तक एक tablet दिन में दो बार लेना चाहिए इसके अलावा इस दवाई को चूर कर या चबाकर बिल्कुल भी ना खाएं और सबसे महत्वपूर्ण बात की इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
वयस्क
इस आयु के लोगों को भी दिन में दो बार लगातार पांच दिनों तक यानी एक टेबलेट सुबह और एक टेबलेट शाम लेना चाहिए इसके अतिरिक्त इस दवाई को चबाकर या चूर कर बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए और दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट अवश्य कर ले।
Meftal Spas के Side Effects
Meftal spas नामक इस दवाई के इस्तेमाल के जितने फायदे हमने आपको बताए हैं उतना इस दवाई के नुकसान भी है। जो कि किसी भी मरीज को पता होना चाहिए। हालांकि यह साइड इफेक्ट मरीजों में हमेशा देखने को नहीं मिलते हैं। जैसे ही इस दवाई का सेवन मरीज बंद करता है उनके साइड इफेक्ट भी अपने आप खत्म हो जाते हैं। वैसे तो इस दवाई के साइड इफेक्ट कुछ खास नहीं है। लेकिन यदि किसी को अधिक साइड इफेक्ट देखने को मिलती है तो उन्हें फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आइए जानते हैं Meftal spas के साइड इफेक्ट क्या है।
- वजन बढ़ना
- कब्ज़
- घबराना
- अपच
- सुस्ती
- मतली और उल्टी
- धुंधली दृष्टि
- ड्राई माउथ
- कमजोरी
- चक्कर आना
Meftal Spas सुरक्षा संबंधी सलाह
मेफटाल इस्पस दवाई का सेवन करने से पहले मरीजों को हमेशा उसे सुरक्षा संबंधी बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है जैसे कि इस दवाई के सेवन से क्या मरीजों को कोई और बीमारी हो सकती है या फिर दवाई के लगातार इस्तेमाल से मरीजों के शरीर में कोई नुकसान हो सकता है इत्यादि।
इसलिए हम यहां आपको Meftal spas से संबंधित चेतावनी या सलाह दे रहे हैं, जो मरीजों को पता होना चाहिए जैसे कि –
- Meftal spas नमक इस दवाई का सेवन गर्भवती महिलाओं को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से गर्भवती महिलाओं में खतरनाक दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं। इसलिए हमारी राय यही है, कि यदि इस दवाई का सेवन करना बहुत जरूरी है, तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस दवाई का सेवन बिल्कुल भी ना करें अन्यथा मां और बच्चा दोनों को नुकसान हो सकता है।
- यदि बात करें स्तनपान करने वाली महिलाओं की तो इसके कोई घातक परिणाम देखने को अब तक नहीं मिले हैं। लेकिन फिर भी एक्सपर्ट का कहना है, कि स्तनपान करने वाली महिलाओं को Meftal spas दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि इस दवाई का सेवन करना मजबूरी है, तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें बिना सलाह ली इस दवाई का सेवन बिल्कुल भी ना करें।
- Meftal spas का सेवन करने से किडनी पर कोई खतरनाक प्रभाव नहीं पड़ता है, इसलिए आप इस दवाई का सेवन बिना किसी चिंता के कर सकते हैं।
- Meftal spas का सेवन करने से लीवर पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है, लेकिन वह प्रभाव बेहद कम होते हैं इसलिए आप इस दवाई का सेवन जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं।
- हृदय पर भी इस दवाई का प्रभाव कुछ खास नहीं पड़ता है इसलिए जरूरत पड़ने पर इस दवाई का सेवन मरीज कर सकते हैं।
Meftal Spas ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले मरीजों को इस बात की जानकारी होना आवश्यक है, कि उस दवाई के सेवन से उन्हें किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है या नहीं? और इस दवाई का सेवन अन्य दवाइयों के साथ कर सकते हैं या नहीं ? जी हां हम आपको यहां इसी बारे में महत्वपूर्ण बात बता रहे हैं.
यानी कि यदि मरीजों को पहले से ही नीचे बताई गई तमाम बीमारियों में से कोई भी बीमारी है, तो उन्हें Meftal spas नामाक इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित है और उस बीमारी से संबंधित दवाई खा रहे हैं और साथ ही साथ Meftal spas नामक इस दवाई का सेवन भी करते हैं तो मरीज़ का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और मरीज़ गंभीर समस्या हो सकती है।
इसलिए हमारी सलाह यही है, कि यदि आप नीचे बताए गए बीमारियों में से किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो आपको Meftal spas दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं, कि वे कौन-कौन सी बीमारियां हैं जो यदि मरीजों को हो तो Meftal spas दवाई का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
- गुर्दे का कैंसर
- दमा
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- एनीमिया
- हृदय रोग
- पेट में अल्सर
- लीवर रोग
- गर्ड
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- हाइपरथाइरॉयडिज़्म
- गुर्दे की बीमारी प्रेगनेंसी ग्लूकोमा
Meftal Spas से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 . क्या गर्भावस्था के दौरान Meftal spas का सेवन कर सकते हैं ?
जी नहीं Meftal spas गर्भवती महिलाओं के लिए काफी नुकसानदेह है। इसलिए डॉक्टर के अनुसार इस दवाई का सेवन कभी भी गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए।
2 . Meftal spas का सेवन करके वाहन चलाना क्या सुरक्षित है?
Meftal spas का सेवन करके वाहन चलाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि सामान्य तौर पर इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं जैसे कमजोरी, सुस्ती, धुंधली दृष्टि आदि. ऐसे में वाहन चलाना खतरनाक साबित हो सकता है।
3 . क्या शराब के साथ Meftal spas का सेवन कर सकते हैं?
वैसे तो किसी भी दवाई का सेवन शराब के साथ करने की सलाह नहीं दी जाती है। उसी तरह Meftal spas का सेवन भी शराब के साथ नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उल्टी या खांसी में खून आ सकता है।
4 . Meftal spas tablet का उपयोग खास तौर पर किस लिए किया जाता है?
पीरियड के दौरान महिलाओं को होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए Meftal spas tablet का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
5 . क्या Meftal spas tablet का इस्तेमाल खाली पेट कर सकते हैं?
जी नहीं इस tablet का इस्तेमाल प्रायः खाना खाने के बाद ही करना उचित है
6 . Meftal spas tablet का सेवन करने से क्या मासिक धर्म रुक जाता है?
जी नहीं मासिक धर्म के रक्त स्राव पर इस दवाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि यह मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले दर्द और ऐठन से राहत दिलाने में सहायता करता है।
निष्कर्ष:-
आज की पोस्ट में हमने आपको Meftal spas दवाई के इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताइए गई जानकारी यूज़फुल लगी होगी साथ ही साथ इस पोस्ट के जरिए,
आपको इस दवाई के बारे में तमाम जानकारी थी मालूम हो गई होगी इसी के साथ यदि आपको यह को पसंद आया है तो शेयर करें, और यदि दवाई से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न तो आप कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Disclaimer :- यदि आप अपनी मर्ज़ी से ही इस दवाई का सेवन कर रहे है तो ऐसी गलती बिलकुल न करे क्योंकि ऐसा करने से आपके शरीर को हानि भी पहुँच सकती है क्योंकि गलत दवाई खाने से आपकी बीमारी और भी गंभीर हो सकती है इसीलिए आप इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले लीजिये.