आज हम यहाँ Metrogyl 400 tablet के बारे में बात करेंगे। हम आपको बताएंगे कि मेट्रोजिल दवा किस काम में आता है Metrogyl का Price कितना है, Metrogyl का injection कैसे लगाया जाता है, Metrogyl syrup किस काम में Use होता है और, इसके अलावा हम आपको Metrogyl 400 tablet के Side Effects के बारे में भी बताएंगे।
तो यदि आप भी Metrogyl 400 tablet के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Metrogyl 400 MG Tablet क्या है?
Metrogyl 400 एक tablet के रूप में आती है। यह एक एंटीबायोटिक दवा है, जिसको बैक्टीरिया और पैरासाइट के कारण होने वाले संक्रमण को रोकने और उससे लड़ने के लिए बनाया गया है। इसके कई और भी उपयोग है, जिसके लिए अलग अलग कारणों के लिए मरीजो को दी जाती है।
इसका सबसे ज्यादा उपयोग लीवर, पेट, आंतों, वजाइना, मस्तिष्क, हृदय, फेफड़े और त्वचा जेसे संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
इसके साथ ही Metrogyl 400 का उपयोग किसी तरह की सर्जरी के बाद होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए भी उपयोग किया जाता है। इस दवा का उपयोग मरीज की स्थति को देखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है।
Metrogyl 400 Tablet के लाभ:
Metrogyl 400 के कई लाभ है, जिसके लिए यह मरीज को उसकी स्थति के अनुसार दिया जाता है। हम आपको इसके कुछ खास लाभों के बारे में जानकारी दे रहे है, जेसे –
- इसका उपयोग dental infection के लिए किया जाता है।
- पैर में होने वाले और उनके संक्रमण के लिए।
- छाले से होने वाले घावों के इलाज में भी इसका उपयोग किआ जाता है।
- शरीर में होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण को रोकने के लिए।
- पेट में होने वाले इन्फेक्शन के लिए।
- अमिबायसिस में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
- जिआर्डिएसिस में उपयोगी।
- दस्त से होने वाले संक्रमण और उसके इलाज में उपयोगी।
- शरीर में होने परजीवी संक्रमण के लिए।
Metrogyl 400 के अन्य लाभ –
- प्रजनन प्रणाली संक्रमण की रोकथाम
- किस तरह के पेट में अल्सर होने पर।
- चेहरे पर चकते होना
- ल्यूकोरिया बीमारी में उपयोगी
- मरीज को मल में खून आना या जलन होना।
- मसूड़ों से खून आना
- यह मस्तिष्क में होने वाले संक्रमण के इलाज में मदद करता है।
- बैक्टीरियल वेजिनोसिस
- ट्राइकोमोनिएसिस
- पेट के कीड़े या उससे होने वाले संक्रमण।
Metrogyl 400 को उपयोग करने का तरीका

Metrogyl 400 का हमेशा कुछ खाने के बाद लेना बेहतर बताया गया है। खाली पेट इसका सेवन ज्यादा असरकारक नही होता है। यदि आपको एसक फायदा पूर्णरूप से लेना है, तो इसको नियमति डॉक्टरो के बताये अंसार हर दिन लेना चाहिए।
साथ ही इसकी निश्चित मात्रा को भी ध्यान में रखना आवश्यक है, इसकी मात्रा सभी मरीजो के लिए अलग अलग हो सकती है।
इसके साथ ही मात्रा इस बात पर निर्भर करेगी कि आपका इलाज किस बिमारी के लिए किया जा रहा है।
यह एक एंटीबायोटिक दावा है, इसको आपके डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्देशों के अनुसार लेना आवश्यक होता है।
दवा के सेवन करने के बाद आपके लक्षण थोड़े समय बाद ठीक हो सकते हैं, लेकिन जब तक आपने इलाज का पूरा कोर्स खत्म न कर लें, तब तक Metrogyl 400 को लेना बंद न करें।
क्युकी यदि आपने इसका पूर्ण रूप से डोस नही लिया है, तो आपके शरीर में कुछ बैक्टीरिया जीवित रह सकते हैं, जिससे की बीमारी का पूरी तरह से इलाज नही हो पाता है।
Metrogyl 400 tablet का सेवन कैसे करें
यदि आपको नहीं पता कि इस दवाई की खुराक बीमारी के अनुसार कैसे लें, तो नीचे ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि हम यहां बता रहे हैं की आप बीमारी के अनुसार दवाई की खुराक कैसे ले सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुरूप दवाई लेते हैं तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा।
व्यस्क तथा बुजुर्ग महिला / पुरुष
यदि आप बैक्टीरियल संक्रमण से ग्रसित हैं, तो आपको 10 दिनों तक खाने के बाद 7.5 mg की tablet हर 6 घंटे में लेनी चाहिए। इसके अलावा आप अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
व्यस्क महिला
यदि आप एंडोकार्डिटिस यानी अंतहृदयशोथ नमक बीमारी से ग्रसित है, तो आपको 10 दिनों तक खाने के बाद हर 6 घंटे में इस tablet का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आप एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
किशोरावस्था तथा बच्चे
बैक्टीरियल संक्रमण से ग्रसित 13 से 18 वर्ष के तथा 2 से 12 वर्ष के बच्चे को लगातार 10 दिनों तक खाने के बाद 750 mg की tablet का सेवन करना चाहिए। बता दें, कि इस दवाई को हर 8 घंटे में लेना ज्यादा बेहतर होगा। इसके अलावा आप एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Metrogyl tablet के side effects
वेसे तो इस दवा का किसी तरह का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नही है, लेकिन फिर भी कुछ मरीजो में साइड इफेक्ट देखे जा सकते है।
अधिकांश साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइट इफेक्ट समाप्त हो जाते हैं। लेकिन यदि आपको दवा लेने के बाद कुछ गंभीर साइड इफेक्ट दिखाई देते है, तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट –
- मरीज का हल्का सिर दर्द होना।
- चक्कर आना।
- शरीर में बेचेनी या घबराहट होना।
- मुंह में सूखापन आना।
- मिचली आना या उलटी जेसा लगाना।
- मुंह में थोड़ा धातु जैसा स्वाद होना भी शामिल हैं।
यह सभी साइड इफेक्ट सामान्य है, लेकिन अगर वे आपको परेशान करते हैं या कुछ दिनों से अधिक समय तक रहते हैं तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए, उसके बाद ही दवा का सेवन जारी रखना चाहिए।
Metrogyl 400 tablet सुरक्षा संबंधी सलाह –
Metrogyl 400 tablet का सेवन करने से पहले आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है। यदि आप अल्कोहल का सेवन कर रहे है, या आप गर्भावस्था क स्थति में है तो आपको इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवस्य लेना चाहिए।
आपको बता दे की Metrogyl 400 tablet को आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल करने लिए सुरक्षित माना गया है और इसका शिशु पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नही देखा गया है।
Metrogyl 400 Tables ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
हालांकि की Metrogyl 400 tablet का सेवन अच्छा होता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति नीचे बताएगा किसी भी रोगों से ग्रसित है, तो उसे Metrogyl 400 tablet का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि वे यदि सावधानी नहीं बरतते हैं, तो उनकी स्थिति बिगड़ सकती है।
इसलिए हमारी सलाह यह है, कि यदि आप इन रोगों से ग्रसित है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवाई का सेवन करें क्योंकि यदि आप का डॉक्टर उचित समझे तभी आप नीचे बताए गए रोगों से ग्रसित होने के बावजूद Metrogyl 400 tablet का सेवन कर सकते हैं।
यदि आपके शरीर में कैल्शियम और पोटेशियम की कमी है, तो आपको Metrogyl 400 tablet का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना अनिवार्य है।
गुर्दे की बीमारी से ग्रसित लोगों को भी Metrogyl 400 tablet का सेवन करने से बचना चाहिए।
यदि आपको लिवर रोग, हृदय रोग या शुगर की समस्या है तभी आपको Metrogyl 400 सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
इसके अलावा यदि आपको कोरोनरी आर्टरी डिजीज है या न्यूरोपैथी है, तब भी आप बेझिझक इस दवाई का सेवन नहीं कर सकते हैं। आपको पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
Metrogyl 400 Tablet से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इसका सेवन करने के लिए आप सही दिशा निर्देश अपने डॉक्टर की सलाह से ले। इसको आप पानी या दूध के साथ खाना खाने के बाद ले सकते है, इसे बिना चबाएं ही लेना चाहिए।
Metrogyl 400 tablet एक एंटीबायोटिक दवा है, यह आपके शरीर में होने वाले इन्फेक्शन को खत्म करने का कार्य करता है, साथ ही बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों को इनके डीएनए को नुकसान पहुंचाकर उन्हें खत्म करता है।
इस दवा का उपयोग तब नही करना चाहिए, जब आपको किसी भी दवा से एलर्जी है या किडनी या लिवर से संबंधी कोई पिछली समस्या हो। यदि आपको नर्वस सिस्टम से जुडी कोई अन्य बीमारी है, तो अपने डॉक्टर को लेने से पहले सूचित करें और उनके मार्गदर्शन में इस दवाई का सेवन करे।
अगर आप गर्भवती स्त्री है, या स्तनपान करवा रही हैं, तो इस दवा का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के बाद करे
यदि मरीज शराब का सेवन करता है, और उस समय Metrogyl 400 Tablet लेता है, तो आपकी सेहत पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को इसके बारे में सूचित करे उसके बाद ही इस दवा का सेवन करे।
Metrogyl 400 tablet के साइड इफेक्ट के आपको नींद आना या चक्कर आना हो सकता है। इसलिए जब आप इस दवा का सेवन करे तो आपको ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। यह आपकी गाड़ी चलाने की आपकी क्षमता प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही यह शरीर में भ्रम, दौरे पड़ना (शरीर ऐंठना) या अस्थायी नज़र की समस्याएं जेसी स्थति हो सकती है।
यदि आप Metrogyl 400 tablet निर्धारित समय पर लेना भूल जाते है, तो उसको जितनी जल्दी हो सके ले यह कार्य करती है। उसके बाद आप अपनी खुराक को अगर बार से निश्चित समय पर लेना शुरू कर सकते है। ज्यादा समय हो जाने पर आप अपनी छूटी हुई खुराक को छोड़ दें।
Metrogyl 400 tablet का सेवन करने के बाद शरीर पर इसका असर औसतन 24 घंटे तक रहता है। लेकिन यह मरीज की स्थति पर भी निर्भर करता है, की उसने किस बीमारी में इसका सेवन किया है, इस तरह से प्रभाव कम या ज्यादा हो सकता है।
निष्कर्ष: तो जैसा कि आज के इस पोस्ट में हमने आपको Metrogyl 400 tablet के Side effects तथा मेट्रोजिल दवा का सेवन किस प्रकार करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। इसके साथ-साथ हमने आपको Metrogyl 400 tablet का सेवन कैसे करें और इसके उपयोग करने का तरीका तथा Metrogyl 400 tablet के लाभ के बारे में भी जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, आपको यह पोस्ट useful लगा होगा और इस पोस्ट के जरिए आपको Metrogyl 400 tablet के बारे में सारी इनफार्मेशन भी प्राप्त हो गई होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस टैबलेट से संबंधित कोई प्रश्न पूछे हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
Disclaimer: खुद से डॉक्टर न बने, self-medication बिल्कुल ना करें और हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर से consult करें। यहां दिए गए जानकारी education purpose के लिए है, कोई भी समस्या है आप हमेशा डॉक्टर से परामर्श ले ।