Neeri Syrup का इस्तेमाल बच्चो से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति भी कर सकता है यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रयोग कई प्रकार के रोगों में किया जाता है यदि आपको कोई Neeri Syrup Uses In Hindi के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़े.
Aimil द्वारा तैयार की गयी ये Neeri Syrup आपके घर के किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर/फार्मेसी पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है इस सिरप को खरीदने के लिए आपको डॉक्टर का लिखा हुआ पर्चे के भी जरुरत नही पड़ेगी.
तो चलिए फिर भी हम लोग Aimil Neeri Syrup Uses, Side Effects, Dosage. आदि के बारे में जानकारी हासिल करते है.
Neeri Syrup क्या है?
Neeri Syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है जो की Liquid Form (तरल रूप) में होती है तथा इसमें किसी भी प्रकार का कोई Chemical (केमिकल) नही मिला होता है और ये दो अलग-अलग मात्रा की शीशी में भी मिलती है.
यदि आपका रोग अभी शुरूआती स्तर पर है तो उसके लिए कम इलाज करना होगा इसलिए आप Neeri Syrup 100ml की शीशी खरीद सकते है और ज्यादा लम्बे समय से रोग चल रहा है तो ऐसे में आपको Neeri Syrup 200ml की शीशी ही लेनी चाहिए.
आप लोग ये बात बहुत ही अच्छे से जानते होंगे की वो सभी दवाइयाँ जिनमे केमिकल मिलाया जाता है वो आपके लीवर पर बुरा असर भी डाल सकती है.
इसलिए हमेशा ये प्रयास करना चाहिए की आप अपनी बीमारी के लिए आयुर्वेदिक औषधि का ही प्रयोग करें, इस नीरी सिरप के सहायता से आप मूत्र से सम्बंधित बिमारियों को ठीक कर सकते है.

Neeri Syrup Uses In Hindi
इस सिरप या दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जरुर जान लेना चाहिए की इसका सेवन करने से किन-किन बिमारियों में आराम मिल सकता है क्योंकि मान लीजिये की यदि आप इस दवाई का प्रयोग जिस भी बीमारी को ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है ये उसके रोग के उचित न हो तो ऐसे में आपकी समस्या बढ़ सकती है.
इसिलए आइये पहले ये जान लेते है की Neeri Syrup को किस बिमारी के लिए प्रयोग किया जाता है.
- यदि आपके गुर्दे की पथरी है तो उसके ठीक करता है.
- मूत्र करते समय होने वाली जलन को ठीक करता है.
- पेशाब की अनियमित्तता को कम करने में उपयोगी माना जाता है.
- प्रोस्टेट या रात में बार-बार पेशाब करने जाना पड़ता हो तो उससे आराम मिल सकता है.
- मूत्राशय के संक्रम को दूर करता है.
- बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम कर देता है.
- पाचन को सही रखता है.
- पेट में होने वाली जलन को भी कर देता है.
- मूत्र के मार्ग में होने वाले हर प्रकार के जलन या दर्द को कम करने में सहायक माना जाता है.
- मूत्र की अनियमित्तता को कम करता है.
- ज्यादा प्यास लगने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
- मधुमेह या डायबिटीज वाले भी इसे उपयोग कर सकते है.
- जोड़ो के दर्द को कम करने में भी इस्तेमाल कर सकते है.
- यदि भूख कम लगने पर भी डॉक्टर इस दवाई को इस्तेमाल करने की सलाह देते है.
- गर्भाशय रक्तस्राव विकार में भी प्रयोग किया जाता है.
ऊपर हमने आपको कुछ रोगों के बारे में बताया हुआ है यदि आपको इनमे से कोई भी रोग है तो उसमे इस Neeri Syrup का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मगर उससे पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरुर ले लेना चाहिए क्योंकि यदि हम बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी दवाई का सेवन करते है तो उससे हमने अधिक परेशानियाँ भी झेलनी पड़ सकते है इसीलिए बेहतर यही है की आप दवाई लेने से पहले इस Neeri Syrup के बारे में एक बार डॉक्टर से जरुर पूछे.
Aimil Neeri Syrup के Ingredients
किसी भी आयुवेदिक दवाई का इस्तेमाल करने से पहले हमे ये जरुर देख लेना चाहिए की उसको किन-किन सामग्री द्वारा मिलाकर तैयार किया गया है.
क्योंकि जब आपको उन सभी सामग्री के बारे में जानकारी होती है तो उससे ही ये मालूम चल सकता है की ये आपके रोग को ठीक कर सकता है या नही तो आइये फिर हम भी Neeri Syrup के Ingredients के बारे में जानकारी हासिल कर लेने है.
गोखरू:- यह एक दुर्लभ-जड़ी बूटी होती है जिसका इस्तेमाल पेट की पथरी या किडनी से जुडी समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है.
सहदेवी:- इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करने से गुर्दे की पथरी, अनिद्रा, घाव की सुजन को कम करना, पेशाब में जलन और भुखर को कम करने के लिए किया जाता है.
पुनर्नवा:- पुनर्नवा को एक गिलास में मिलकर पीने से मूत्र मार्ग में होने वाली जलन, ह्रदय के रोग, पुरुष शक्ति बढ़ाने के लिए, एजिंग को रोकने के लिए, किडनी को मजबूत रखने के लिए उपयोग किया जाता है.
वरुण:- इसका इस्तेमाल भूख ना लगना फोड़ो को ठीक करना, मधुमेह या डायबिटीज के रोग के लिए, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए, मूत्र मार्ग के संक्रमण को कम करने के लिए तथा किडनी की पथरी को सही करने के लिए किया जाता है
पाषाणभेद:- पाषाणभेद एक इस प्रकार की औषधि है जिसका प्रमुख इस्तेमाल पथरी के इलाज के लिए किया जाता है जो की पथरी के छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़कर मूत्र के मार्ग से निकालने में सहायता करता है.
इसके अलावा इसके इस्तेमाल आप आंखों की बीमारी, कब्ज या पेचिश और मुंह के छालों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मकोय (काकमाची):- मकोय का प्रयोग मुंह के छाले बालों की समस्या, पीलिया तथा भूख बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा माने जाने वाला आयुर्वेदिक औषधि है.
दारूहरिद्रा:- यदि आप दारूहरिद्रा का इस्तेमाल करते हैं तो उसको घाव सुखाने में लाभदायक, मधुमेह, त्वचा से संबंधित रोग, लीवर की परेशानी को दूर करता है, सूजन को कम करता है, बवासीर में भी आराम दिलाता है, आंखों की समस्याओं को दूर करता है, इसी के साथ पेट से संबंधित रोगों के लिए भी इस औषधि का इस्तेमाल किया जाता है.
इन सभी औषधि को मिलाकर नीरी सिरप तैयार किया जाता है जिससे की आपको ऊपर बताए गए सभी प्रकार के रोगों से आराम दिलाने में मदद करता है.
नीरी सिरप कैसे काम करता है?
यह सिर्फ गुर्दे की किडनी और मूत्र मार्ग में संक्रमण को कम करने के लिए एक आदर्श दवा मानी जाती है हमने अभी आपको ऊपर इस दवा को बनाने में इस्तेमाल की गई सभी औषधि के बारे में बताया हुआ है.
उन सभी औषधि को मिलाकर इस सिर्फ को तैयार किया जाता है जब डॉक्टर आपको इस सिर्फ को लेने की सलाह देते हैं तो वह आपको नीरी सिरप की खुराक कैसे लेनी है इसके बारे में भी जानकारी देते हैं.
यदि आप उनके बताए गए अनुसार ही इसका सेवन करते हैं तो आपको रोग में बहुत जल्द ही आराम भी देखने के लिए मिलता है.
इनको भी गुर्दे की किडनी की समस्या है वह कुछ इस प्रकार काम करती है पथरी को छोटे-छोटे टुकड़े के हिस्से में तोड़कर मूत्र मार्ग के सहारे बाहर निकालने देती है.
जिन भी लोगों को पेशाब करने में जलन या मूत्र मार्ग में संक्रमण की समस्या है उनके लिए यह Neeri Syrup के फायदे दिलाती हैं.
Neeri Syrup Side Effects : नीरी सिरप के दुष्प्रभाव क्या है?
नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है आप यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे आयुर्वेदिक दवाइयों में किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट नहीं देखा जाता है.
ऐसा देखा गया है की जितनी भी केमिकल युक्त दवाई होती हैं अधिकतर उन्हीं में ही साइड इफेक्ट होने का डर रहता है मगर आयुर्वेदिक औषधि में इस प्रकार की कोई भी चिंता लेने वाली बात नहीं होती है.
नीरी सिरप के दुष्प्रभाव क्या है इसके बारे में कोई भी पुष्टि नहीं मिली है जिससे यह समझ आता है की इसका सेवन आप लोग बिना चिंता के कर सकते हैं.
Neeri Syrup Precautions In Hindi
किसी भी दवाई का प्रयोग करने से पहले हमें उसके सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए यदि आप लोगों को उस दवाई के सावधानियों के बारे में जानकारी नहीं है तो ऐसे में हो सकता है की वह दवाई आपके रोग को सही तरीके से असर ना करें.
इसीलिए किसी भी दवाई को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से उसके सावधानियों के बारे में जरूर पूछ लीजिए उन्हीं में से कुछ सावधानियों के बारे में हम आपको आगे बताए जा रहे हैं.
- यदि इस सिर्फ को पीने से पहले आप किसी और रोग के लिए कोई दवाई का सेवन कर रहे थे तो ऐसे में सबसे पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए.
- अगर नीरी सिरप के समांतर में आप कोई दूसरी दवाई का भी सेवन कर रहे हो भले वह आयुर्वेदिक दवा हो या एलोपैथिक उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बता दीजिए या फिर दोनों दवा के बीच में थोड़ा समय का अंतर रखिए.
- गर्भावस्था या स्तनपान करने वाली महिलाएं नीरी सिरप को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को जरूर बता दीजिए.
- आपने अगर अभी हाल ही में कोई सर्जरी कराई है तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं
- डॉक्टर के बताए गए डोज के अनुसार ही नीरी सिरप का सेवन करें अत्यधिक डोज़ लेने पर आपको नुकसान भी पहुंच सकता है.
हमने यहां पर आपको सभी सावधानियां बता दी हैं जिनको भी नीरी सिरप पीने की सलाह दी गई है वह पहले इस सावधानियों को अच्छी तरह से पढ़ लीजिए उसके बाद ही दवाई का सेवन करें.
Neeri Syrup Dosage In Hindi
Neeri Syrup Benefits पाने के लिए आपको डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज के अनुसार की इस दवा को पीना चाहिए यदि आप कोई खुराक लेना छोड़ देते हैं तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है जब अगली खुराक का समय हो तो उसी समय पर खुराक ले लीजिए.
वैसे तो जब डॉक्टर आपको इस सिरप को इस्तेमाल करने की सलाह देता है वह उसी समय पर आपको Neeri Syrup Dosage के बारे में बता देते हैं.
यदि आप व्यस्त हैं 2 छोटी चम्मच में सिर्फ को लेकर गुनगुने पानी पानी के साथ दिन में दो बार पीनी है.
बच्चों के लिए केवल एक छोटी चम्मच में सिर्फ लेकर गुनगुने पानी के साथ दिन में केवल दो बार यानी कि सुबह और शाम में ही इस्तेमाल करना है.
मगर एक बार इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए क्योंकि गलत तरीके से खुराक लेने पर भी आपके शरीर में समस्या हो सकती हैं.
Neeri Syrup को कहाँ से ख़रीदे?

अब तक आप Neeri Syrup Benefits In Hindi और Neeri Syrup Side Effects के बारे में जान चुके होंगे अब आपका ये सवाल होगा की इस सिरप को कहाँ से ख़रीदे और ये कितने रूपए में मिलती है.
तो यदि आपको ये खरीदना है तो आपको ये नजदीकी मेडिकल स्टोर/फार्मेसी पर मिल जायेगी या फिर आपको ऑनलाइन नीरी सिरप खरीदना है तो उसके लिए आप अमेज़न वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते है उसका लिंक हमने निचे दिया हुआ है.
यदि आप ऊपर वाले लिंक से इस दवाई को खरीदते है तो आपको थोडा-बहुत डिस्काउंट भी मिल जाता है और साथ ही आपको एकदम ओरिजिनल प्रोडक्ट ही मिलता है. यहाँ पर आपको Neeri Syrup @220 रूपए में मिल जाती है जो की 200ml वाली शीशी होती है.
Neeri Syrup के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
Neeri Syrup का उपयोग किस रोग के लिए किया जाता है?
मुख्य रूप से Neeri Syrup का उपयोग मूत्र मार्ग के संक्रमण को कम करने के लिए और गुर्दे की पथरी को ठीक करने के लिए भी किया जाता है.
क्या Neeri Syrup इस्तेमाल करने से नींद आती है?
यदि आप कार या अन्य वाहन चलाते है और इस दवाई का सेवन करते है तो आप बिना किसी भय के इसे उपयोग कर सकते है क्योंकि इससे कोई भी नींद या सुस्ती आने की समस्या नही होती है.
क्या शराब पीने वाले लोग Neeri Syrup का उपयोग कर सकते है?
इसके बारे में हमारे पास पूरी जानकारी है इसीलिए यदि आप शराब पीते है तो उससे पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले लीजिये.
Neeri Syrup कितने रूपए में मिलती है?
Neeri Syrup की 200 ml वाली शीशी अमेज़न वेबसाइट पर आपको ₹220 में ही मिल जाती है.
Neeri Syrup पीने के नुक्सान क्या है?
यह एक आयुर्वेदिक औषधि है इसीलिए इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नही होते है.
Conclusion:-
हमने आपको अपने इस पोस्ट में Neeri Syrup Uses In HIndi, Neeri Syrup Side Effects In Hindi और Neeri Syrup Dosage के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है यदि आपको इसके अलावा कोई और भी जानकारी चाहिए.
तो उसको आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है हमने जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करके आपके प्रश्न का उत्तर देंगे.
Disclaimer:- यहाँ पर हमने आपको केवल जानकारी दी है यदि आप हमारे पोस्ट को पढने के बाद इस दवा का सेवन करने जा रहे है तो ऐसे गलती न करें जब तक आपको डॉक्टर इस दवाई को लेने की सलाह न दे तब तक इसका उपयोग न करें.