Facebook Twitter Instagram
    ilaaj
    • Home
    • Ayurvedic
    • Allopathic
    • Homeopathy
    • Health
    • Gharelu
    • Symptoms
    ilaaj
    Home»Allopathic»Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi : नसों के दर्द के लिए सबसे बेस्ट दवाई

    Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi : नसों के दर्द के लिए सबसे बेस्ट दवाई

    AdminBy Admin
    Facebook Telegram WhatsApp

    Neurobion Forte Tablet आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में Tablet और इंजेक्शन दोनों ही रूप में आसानी से मिल जाती है। वैसे तो इस दवाई का मुख्य इस्तेमाल विटामिन बी और पोषण की कमी से निजात पाने के लिए किया जाता है, जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बताएंगे। 

    लेकिन सबसे जरूरी बात यहां यह है कि Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल खास तौर पर प्रिस्क्रिप्शन में दिए गए निर्देशानुसार ही करना चाहिए। वैसे जानकारी के मुताबिक Neurobion Forte Tablet के कुछ साइड इफेक्ट भी है, जिसके बारे में हम नीचे बताएंगे। 

    हालांकि वे साइड इफेक्ट मरीजों में ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिलते हैं यानी कि इलाज खत्म होने के साथ ही साथ इसके साइड इफेक्ट भी खत्म हो जाते हैं।

    Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi

    Neurobion Forte Tablet की जानकारी

    Contents show
    Neurobion Forte Tablet की जानकारी
    Neurobion Forte Tablet के लाभ
    Neurobion Forte Tablet के अन्य लाभ
    Neurobion Forte Tablet का सेवन कैसे करें?
    Neurobion Forte Tablet का उपयोग कैसे किया जाता है?
    Neurobion Forte Tablet के Side Effects
    Neurobion Forte Tablet सुरक्षा संबंधित सलाह
    Neurobion Forte Tablet कैसे काम करता है?
    Neurobion Forte Tablet से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
    क्या गर्भावस्था के दौरान Neurobion Forte Tablet का सेवन करना उचित है ?
    क्या Neurobion Forte Tablet डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के बिना खरीद सकते हैं ?
    खास तौर पर Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल किस बीमारी में किया जाता है ?
    क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए Neurobion Forte Tablet लेना उचित है ?
    निष्कर्ष:-

    जैसा कि हमने ऊपर बताया Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल पोषण और विटामिन बी की कमी से निजात पाने के लिए कि जाती है। इसलिए यदि किसी मरीज को विटामिन बी और पोषण की कमी है, तो डॉक्टर उन्हें Neurobion Forte Tablet का सेवन करने की ही सलाह देते हैं। 

    लेकिन डॉक्टर हमेशा अपने मरीजों की उम्र और पिछली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को ध्यान में रखकर ही उन्हें दवाइयों का खुराक किस तरह लेना है इसकी जानकारी देते हैं, क्योंकि इस दवाई का खुराक कब और किस तरह लेना है यह बात मरीजों की बीमारी के आधार पर ही निर्भर करती है।

    और पढ़े :- Cetirizine Tablet Uses In Hindi : फायदे, नुकसान, सावधानियां

    हालांकि Neurobion Forte Tablet के जितने फायदे है उतने इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि यह दुष्प्रभाव मरीजों में ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिलते। 

    लेकिन यदि कुछ दुष्प्रभाव मरीजों में गंभीर तौर पर दिखाई दे तो मरीजों को फोरन ही अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही साथ कुछ ऐसे मरीज जो पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें Neurobion Forte Tablet का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

    Neurobion Forte Tablet के लाभ

    Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल करने से पहले मरीजों को इस बार पूर्ण रूप से ज्ञान होना बेहद जरूरी है, कि मरीजों को इस दवाई के इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

    नीचे हम आपको Neurobion Forte Tablet के सेवन करने के मुख्य लाभ के बारे में बता रहे हैं।

    • यदि मरीजों को पोषण की कमी है, तो वह Neurobion Forte Tablet का सेवन कर सकते हैं।
    • विटामिन बी की कमी से जूझ रहे मरीजों को भी Neurobion Forte Tablet का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

    Neurobion Forte Tablet के अन्य लाभ

    Neurobion Forte Tablet का सेवन करने के और भी कई अन्य लाभ हैं, जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं। जैसे कि –

    • मुंह में छाले होने से भी Neurobion Forte Tablet का सेवन करना चाहिए।
    • विटामिन B1 की कमी होने से
    • विटामिन B12 की समस्या होने से
    • विटामिन B3 की कमी होने पर भी Neurobion Forte Tablet का सेवन करना चाहिए।
    • मधुमेह से निजात पाने के लिए
    • गठिया की समस्या को दूर करने के लिए
    • न्यूरोपैथी से राहत के लिए
    • विटामिन B5 की कमी होने से
    • विटामिन B6 की कमी से।
    • हड्डी और जोड़ स्वास्थ्य

    Neurobion Forte Tablet का सेवन कैसे करें?

    Neurobion Forte Tablet का सेवन करने से पहले इस बात का ध्यान हमेशा मरीजों को रखना चाहिए, कि हर मरीज़ और उनकी समस्या अलग होती है, 

    इसलिए उन्हें दवाई या इंजेक्शन देने के तरीके भी काफी अलग होते हैं। यहां हम अधिकतर मामलों में दी जाने वाली खुराक के बारे में बता रहे हैं, जिसे हमेशा याद रखें। लेकिन हमारी सलाह है, कि प्रायः डॉक्टर के कहे अनुसार ही इस दवाई का सेवन करें।

    बुजुर्ग:- बुजुर्ग वर्ग के लोगों में यदि पोषण की कमी की समस्या देखने को मिल रही है, तो उन्हें प्रायः दिन में एक बार एक टेबलेट खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए। 

    हालांकि इस दवाई का सेवन कितने समय तक करना है इसके लिए आप अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह ले अन्यथा आपकी समस्याएं अधिक बढ़ सकती है।

    व्यस्क:- व्यस्क वर्ग के लोगों में भी यदि पोषण की कमी या विटामिन की कमी देखने को मिल रही है, तो उन्हें रोजाना खाना खाने के बाद या खाना खाने से पहले एक टैबलेट दिन भर में एक बार खाना चाहिए। 

    लेकिन कितने समय तक इस दवाई का सेवन करना है, इस बात की जानकारी यदि आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर करते हैं तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा

    Neurobion Forte Tablet का उपयोग कैसे किया जाता है?

    Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल कभी भी खाली पेट नहीं करना चाहिए अन्यथा मरीजों में साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। 

    यानी कि इस दवाई का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद या खाना खाने से 1 मिनट पहले करना चाहिए। साथ ही साथ इस दवाई को चूर कर, तोड़ कर या पानी में घोलकर नहीं खाना चाहिए।

    रोजाना इसकी एक टैबलेट पानी के माध्यम से मरीजों को देनी चाहिए और यदि बात करें Neurobion Forte Injection की तो उसका इस्तेमाल आप डॉक्टर से सलाह लेकर ही करें, क्योंकि वह मरीजों की समस्या और उनके लक्षण के अनुसार की इंजेक्शन कब, कैसे और कितने समय तक लेने हैं इसके बारे में जानकारी देगा।

    Neurobion Forte Tablet के Side Effects

    किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले हमें उसके लाभ और दुष्प्रभाव दोनों ही के बारे में जानना आवश्यक होता है। जिस तरह से सभी दवाइयों के लाभ होते हैं, इसी तरह Neurobion Forte Tablet के भी कुछ ऐसे दुष्प्रभाव भी हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। वैसे तो Neurobion Forte Tablet के कुछ साइड इफेक्ट सामान्य है जैसे –

    • उल्टी आना
    • दस्त
    • अत्यधिक पेशाब
    • नस की क्षति
    • खुजली होना
    • त्वचा में लाल चकत्ते पड़ना।

    यह दुष्प्रभाव आमतौर से किसी भी रोगी को हो सकते हैं। ध्यान रहे कि यह दुष्प्रभाव अलग अलग रोगियों में अलग अलग तरीके से देखे जा सकते हैं। यदि आपको Neurobion Forte Tablet खाने के बाद कुछ ऐसे Side Effects नजर आते हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें अन्यथा इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

    Neurobion Forte Tablet सुरक्षा संबंधित सलाह

    • यदि मरीज़ Neurobion Forte Tablet की एक खुराक लेना भूल गए हैं, तो एक ही समय पर दो खुराक ना लें इससे ओवरडोज का खतरा हो सकता है।
    • Neurobion Forte Tablet की खुराक लेने से पहले अपनी डॉक्टर को अपनी ठीक-ठीक आयु और स्वास्थ्य संबंधित सभी समस्याओं के बारे में बताएं।
    • शराब का सेवन करते समय इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
    • न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट न लें यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित हैं
    • यदि आपको नीचे बताये गये किसी भी प्रकार की कोई बीमारी है, तो यह टेबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं जैसे:-
    • यदि आपको गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, यकृत से संबंधित कोई बीमारी है, तो Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।
    • Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल करते समय शराब का सेवन ना करें इससे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
    • यदि आपको किसी प्रकार की हृदय संबंधित बीमारी ड्रग या फिर शराब की कोई लत है, तो इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अवश्य बताएं।
    • छोटे बच्चों के लिए Neurobion Forte Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए, यह उनके लिए उचित नहीं है।

    Neurobion Forte Tablet कैसे काम करता है?

    विटामिन B1- Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल विटामिन B1 की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। विटामिन B1 हमारे शरीर को ऊर्जा के रूप में कार्बोहाइड्रेट का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाता है। यह तंत्रिका मांसपेशियों और हिंदी से संबंधित समस्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

    विटामिन B2 – Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल विटामिन B2 की कमी को पूरा करने के लिए भी किया जाता है, विटामिन B2 प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने का कार्य करता है यह हमारे शरीर में ऊर्जा की आपूर्ति को पूरा करता है।

    इसी तरह से अन्य विटामिन जैसे विटामिन B3 में कोलेस्ट्रोल को कम करने, गठिया रोग को कम करने और मस्तिष्क के कार्य को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही विटामिन B5 रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए आवश्यक होता है। विटामिन B6 नसों और लाल रक्त कोशिका को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

    विटामिन B12 पोषक तत्व है, जो कि शरीर की तंत्रिका और रक्त कोशिकाओं को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही विटामिन B12 एनीमिया को रोकने में भी काफी सहायक है। 

    इन सभी विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल किया जाता है। ध्यान रहे कि ऊपर बताए गए सभी लाभ दुष्प्रभाव अन्य रोगियों में अलग-अलग प्रकार से देखे जा सकते हैं इसलिए इसका योग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

    Neurobion Forte Tablet से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    क्या गर्भावस्था के दौरान Neurobion Forte Tablet का सेवन करना उचित है ?

    जी हां Neurobion Forte Tablet का सेवन गर्भावस्था के दौरान करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

    क्या Neurobion Forte Tablet डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के बिना खरीद सकते हैं ?

    दरअसल Neurobion Forte Tablet एक तरह का ओटीसी (Otc) दवा है, इसलिए इसे आप बिना प्रिसक्रिप्शन के आसानी से खरीद सकते हैं।

    खास तौर पर Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल किस बीमारी में किया जाता है ?

    Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल पोषण में कमी, विटामिन में कमी तथा गठिया संबंधित रोगों से निजात पाने के लिए किया जाता है।

    क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए Neurobion Forte Tablet लेना उचित है ?

    जी हां बिल्कुल डायबिटीज के मरीजों को Neurobion Forte Tablet लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन यदि आप पहले से ही किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं, तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करना चाहिए।

    निष्कर्ष:-

    आज के इस लेख ” Neurobion Forte Tablet Use In Hindi” में आपने जाना कि Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल कब क्यों और कैसे किया जाता है? साथ ही इस लेख में आपको इस दवा से संबंधित कुछ अन्य लाभ और दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया है। 

    आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Disclaimer:- किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आप खुद से  उस बीमारी का इलाज ना करें सबसे पहले आप किसी डॉक्टर को अपनी समस्या के बारे में बताएं वह फिर उसी के अनुसार आप का इलाज करेंगे खुद से इलाज करने पर समस्याएं बढ़ सकती हैं.

    Share. Facebook Telegram WhatsApp
    Previous ArticleNimesulide Tablet Uses In Hindi :- फायदे और नुकसान तथा उपयोग कैसे करे?
    Next Article Dolo 650 Tablet Uses In Hindi : बुखार के लिए सबसे बेस्ट दवाई

    Related Posts

    limcee tablet uses in hindi

    Limcee Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुकसान, कीमत और सावधानियाँ

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi – Benefits, Side-Effects, Precautions & Price

    revital uses in hindi

    Revital Capsule Uses In Hindi : रिवाइटल खाने के फायदे और नुकसान

    Leave A Reply Cancel Reply

    limcee tablet uses in hindi

    Limcee Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुकसान, कीमत और सावधानियाँ

    कैंसर क्या है ? कैंसर का कारण, लक्षण, प्रकार, उपचार, परहेज & कैंसर का इलाज

    सिफलिस (Syphilis) या उपदंश क्या है- कारण, लक्षण, इलाज और सावधानी

    khansi ka ilaaj

    खाँसी का घरेलु इलाज (Home Remedies For Cough In Hindi) – 5 मिनट में खाँसी से छुटकारा पाए

    Facebook WhatsApp Telegram
    Our content does not constitute a medical consultation. See a certified medical professional for diagnosis.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.