Facebook Twitter Instagram
    ilaaj
    • Home
    • Ayurvedic
    • Allopathic
    • Homeopathy
    • Health
    • Gharelu
    • Symptoms
    ilaaj
    Home»Allopathic»Paracetamol Tablet Uses In Hindi : पेरासिटामोल के लाभ, Precautions और नुक्सान

    Paracetamol Tablet Uses In Hindi : पेरासिटामोल के लाभ, Precautions और नुक्सान

    EditorBy EditorUpdated:March 22, 2022
    Facebook Telegram WhatsApp

    पेरासिटामोल एक ऐसी टेबलेट है जो की किसी भी मेडिकल स्टोर या फार्मेसी पर आसानी से मिलने वाली दवाई है ऐसा भी हो सकता है की आप लोग इसके बारे में पहले से भी जानते होंगे मगर कई लोग इस दवाई को बिना डॉक्टर के सलाह के भी सेवन करने लगते है जिससे कई प्रकार की समस्या हो सकती है इसीलिए आज हम आपको Paracetamol Tablet Uses In Hindi (पेरासिटामोल के फायदे) के बारे में बताने वाले है.

    इस एक टेबलेट का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों के लिए भी किया जाता है जिनके बारे में आपको आगे बताया जाएगा मगर कुछ मामलो में इसका दुष्प्रभाव भी हो सकते है इसीलिए आपको इसका सेवन करने से पहले से पेरासिटामोल के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

    यदि आप भी उन लोगों में से है जो की कुछ भी समस्या होने पर पेरासिटामोल खा लेते है तो रुक जाईये ऐसा करने से ये आपको शरीर को ख़राब भी कर सकती है इसीलिए हमने आपको यहाँ पर पेरासिटामोल की सावधानियो के बारे में भी बताया हुआ है इसीलिए इन सभी चीजों को अच्छे से पढ़ लीजिये.

    Paracetamol क्या है?

    Contents show
    Paracetamol क्या है?
    Paracetamol Tablet Uses In Hindi [पेरासिटामोल उपयोग करने के फायदे]
    Paracetamol Precautions In Hindi – पेरासिटामोल लेने से पहले जाने ये सभी बातें
    पेरासिटामोल की खुराक कैसे ले?
    Paracetamol Side Effects In Hindi – पेरासिटामोल से होने वाले नुक्सान
    Paracetamol Tablet Substitutes
    पेरासिटामोल टेबलेट कहाँ से ख़रीदे
    FAQ – Paracetamol Tablet के फायदे
    खाली पेट पेरासिटामोल खाने से क्या होता है?
    बुखार की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?
    वायरल बुखार कितने दिन में ठीक होता है?
    एक दिन में कितनी बार पेरासिटामोल खा सकते है?
    पेरासिटामोल की ज्यादा टेबलेट खाने पर क्या करना चाहिए?
    Conclusion:-

    Paracetamol एक ऐसी दवाई है जो की आप में से लगभग सभी लोगों के घरों में मिलने वाली आम दवाओ में से एक है, जो की टेबलेट के रूप में होती है और इसका इस्तेमाल मुख्य रुप से शरीर का दर्द या बुखार के लिए ही किया जाता है.

    पिछले वर्ष कोविद के समय पर इस दवाई का इस्तेमाल सभी कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए किया गया था, इसका उपयोग और भी प्रकार के रोगों के लिए भी किया जाता है.

    Paracetamol Tablet Uses In Hindi

    Paracetamol Tablet Uses In Hindi [पेरासिटामोल उपयोग करने के फायदे]

    पेरासिटामोल या एसिटामिनोफेन डॉक्टर द्वारा लिखी गई वह दवा है जो आसानी से उपलब्ध हो जाती है और इसका इस्तेमाल शरीर में होने वाले दर्द को कम करने के लिए किया जाता है तथा हल्के या कम बुखार से आराम पाने के लिए भी पेरासिटामोल का इस्तेमाल किया जाता है.

    तथा इसी के साथ कई ऐसे लोग होते हैं जिनमें पेरासिटामोल का इस्तेमाल किया जाता है या उन लोगों में उपयोग होने वाली दवाइयों के साथ पेरासिटामोल का इस्तेमाल किया जाता है.

    तो नीचे हमने उन सभी रोगों के नाम लिखे हुए हैं जिसमें पेरासिटामोल टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है इनको आप पेरासिटामोल से होने वाले लाभ (Paracetamol Benefits In Hindi) भी कह सकते हैं.

    • जोड़ों में दर्द
    • चिकनगुनिया
    • वायरल फीवर 
    • डेंगू बुखार 
    • दांत में दर्द
    • स्लिप डिस्क
    • ऑस्टियोआर्थराइटिस
    • माइग्रेन 
    • प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट में दर्द
    • गर्भावस्था में ऐंठन
    • वृषण में सूजन

    ये वह सभी लोग हैं जिनमें पेरासिटामोल का उपयोग किया जाता है यदि आपको भी इनमें से कोई रोग होता है तो उस स्थिति में आप पेरासिटामोल का इस्तेमाल कर सकते हैं मगर ध्यान रहे सभी के लिए पेरासिटामोल की खुराक अलग-अलग होती है इसे व्यक्ति के आयु और लिंग के अनुसार निर्धारित किया जाता है कि उसे कितनी खुराक लेनी चाहिए.

    इसके बारे में सही सलाह आपको केवल एक डॉक्टर ही दे सकता है आप अपनी मर्जी से पेरासिटामोल का इस्तेमाल ना करें.

    Paracetamol Precautions In Hindi – पेरासिटामोल लेने से पहले जाने ये सभी बातें 

    किसी भी रोग से बचाव के लिए अगर आप कोई दवा खा रहे हैं तो उससे पहले आपको उस दवा को खाने से पहले सावधानियों के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए क्योंकि एलोपैथिक दवाइयां दूसरी दवाइयों के साथ रिएक्शन करके आपके शरीर पर दुष्प्रभाव भी दे सकती हैं.

    इसीलिए आपको हमेशा कोई भी दवा खाने से पहले उसकी सावधानियों के बारे में जरूर जाना चाहिए

    1. यदि आपको लीवर की समस्या चल रही है तो उस स्थिति में आपको पेरासिटामोल का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका अधिक इस्तेमाल करने से हमारे लीवर पर बुरा असर पड़ता है. यह हमारे लिवर को खराब कर सकता है इसीलिए आप एक बार पेरासिटामोल लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए.
    2. बुखार में पेरासिटामोल खाने वाली महिला अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है इससे कोई भी समस्या नहीं होती है.
    3. अगर आप हमें से किसी भी व्यक्ति को कोई हृदय से संबंधित रोग है तो ऐसे में आप पेरासिटामोल के स्थान पर कोई और दूसरी दवा का उपयोग कर सकते हैं या फिर इससे पहले आप अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरूर ले लीजिए क्योंकि पेरासिटामोल हमारे हृदय पर बुरा असर डाल सकता है.
    4. अगर आपको किडनी या गुर्दे से संबंधित कोई रोग है तो ऐसे में आप पेरासिटामोल का इस्तेमाल ना करें या डॉक्टर के द्वारा बताए गए खुराक चीज को ही लीजिए.
    5. पेरासिटामोल खाते समय अगर आपके शरीर पर कोई खुजली एलर्जी होती है तो ऐसे में आपको सबसे पहले इस दवाई को खाना छोड़ दिया है और तुरंत आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी है.
    6. अगर आप लंबे समय से किसी रोग से लड़ रहे हैं और उसके बाद आप शरीर में होने वाले दर्द या बुखार को कम करने के लिए पेरासिटामोल का सेवन करना चाह रहे हैं तो जब तक आपको डॉक्टर इसकी सलाह ना दें तब तक आप पेरासिटामोल का उपयोग नहीं करें तो बेहतर है. 
    7. पेरासिटामोल का सेवन कभी भी लंबे समय के लिए ना करें यदि आप का बुखार या शरीर का दर्द सही नहीं हो रहा है तो इसके लिए आप अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे वह इसके स्थान पर आपको कोई दूसरी असरदार दवा के बारे में बताएंगे.
    8. पेरासिटामोल टेबलेट को कभी भी दांतो से कुचल कर या चबाकर नहीं खाना चाहिए और अगर आप पेरासिटामोल सिरप के रूप में सेवन कर रहे हैं तो उसकी शीशी को आप पहले अच्छे से हिला लीजिए उसके बाद ही पीये.

    पेरासिटामोल की खुराक कैसे ले?

    इससे पहले आपने Paracetamol Precautions के बारे में जाना अब हम पेरासिटामोल की खुराक कैसे ले इसके बारे में जानने वाले हैं इस दवाई का इस्तेमाल बुखार और शरीर दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

    तो ऐसा देखा गया है कि जब किसी व्यक्ति को बुखार होता है तो वह तुरंत मेडिकल स्टोर या फार्मेसी से जाकर पेरासिटामोल टेबलेट लेकर उसको खा लेता है. 

    मगर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए इस टेबलेट का सेवन उचित मात्रा नहीं करना चाहिए यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे कई दुष्प्रभाव भी होते हैं.

    यदि मरीज को हल्का बुखार है और वह वयस्क है तो ऐसे में उसे Paracetamol 500mg लेनी चाहिए और प्रत्येक डोज में 4 से 6 घंटे का अंतर रहना चाहिए इसी के साथ इस बात का ध्यान जरूर रखें की चौबीस घंटों के भीतर आपको केवल 4 डोज़ ही लेनी होती है इससे अधिक नहीं खाए.

    यदि बुखार किसी बच्चे या शिशु को हुआ है तो इस स्थिति में आप उसे Paracetamol 325 Mg दे सकते हैं और प्रत्येक खुराक को खिलाने में कम से कम 6 घंटे का अंतर जरूर देखें इसी के स्थान पर आप ऐसी सिरप भी दे सकते हैं जिसमें पेरासिटामोल हो.

    अगर गलती से आप पेरासिटामोल की खुराक खाना भूल जाते हैं तब आपको दो टेबलेट एक साथ नहीं खानी है जब 4 घंटों के बाद अगली खुराक खाने का समय होगा तब आप केवल एक ही टेबलेट खाए या अपने डॉक्टर से उसके बारे में सलाह लीजिए.

    Paracetamol Side Effects In Hindi – पेरासिटामोल से होने वाले नुक्सान

    पेरासिटामोल बुखार को कम करने के लिए सबसे बेस्ट दवाई मानी जाती है और यदि आप इसका इस्तेमाल अधिक मात्रा में कर रहे हैं तो यह आपके शरीर को हानि भी पहुंचा सकती है तो चलिए फिर जानते हैं पेरासिटामोल से होने वाले नुकसान के बारे में,

    • पेरासिटामोल सेवन करने वाले व्यक्ति को कुछ मामलों में एलर्जी या खुजली होने लग जाती है.
    • अगर आपको लीवर में कोई समस्या है और उसके बाद भी आप पेरासिटामोल का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लीवर कोई है हानि पहुंचा सकता है.
    • इसके अलावा अगर आपको हृदय से संबंधित कोई रोग हो और उसकी दवाइयां चल रही हो तो उसके साथ कभी भी पेरासिटामोल ना खाएं उससे पहले आप एक बार डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरूर ले लीजिए.
    • कभी-कभी कुछ मरीज को पेरासिटामोल का सेवन करने के बाद उल्टी या पेट दर्द और थकान होने की संभावनाएं होती हैं यदि ऐसा होता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह ले.

    यह थे कुछ पेरासिटामोल से होने वाले साइड इफेक्ट या पेरासिटामोल के दुष्प्रभाव हमने आपको इसके बारे में जानकारी दी है यदि आप अधिक मात्रा में पेरासिटामोल का सेवन करते हैं तो इससे आपको ऊपर बताए गए समस्याएं हो सकती हैं तो इसीलिए डॉक्टर द्वारा बताए गए खुराक को ही लीजिए.

    Paracetamol Tablet Substitutes 

    नीचे हमने उन दवाइयों के नाम लिखे हुए हैं जिन्हें पेरासिटामोल के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है इसका मतलब यह है कि जब आप को बुखार हो तब आप पेरासिटामोल के स्थान पर इन नीचे बताई गई दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी बिल्कुल पेरासिटामोल की तरह ही काम करती हैं क्योंकि इनमें भी पेरासिटामोल होता है.

    • Dolo 500 Tablet
    • Welset 500 Mg Tablet
    • Calpol 500 Mg Tablet
    • Pyrakem 500 Mg Tablet
    • Parafast 500 Mg Tablet
    • P 500 Tablet
    • Malidens 500 Tablet
    • 37 C 500 Mg Tablet
    • Pyrigesic Tablet
    • Acticin 500 Mg Tablet

    पेरासिटामोल टेबलेट कहाँ से ख़रीदे

    अब तक आप पेरासिटामोल के लाभ के बारे में जान चुके होंगे अब बारी है ये जानने की इस टेबलेट को कहाँ से ख़रीदे तो आपके घर के नजदीक वाले फार्मेसी पर ही इसकी टेबलेट बहुत ही आसानी से मिल सकती है अगर फिर भी आपको ये दवाई नही मिलती है.

    Dexona Tablet Uses In Hindi

    तो आप इसको ऑनलाइन आर्डर करके भी अपने घर पर मंगवा सकते है और भी विश्वसनीय वेबसाइट से यहाँ पर आपको 100 प्रतिशत ओरिजिनल दवाई ही मिलती है आपको केवल अपने मोबाइल में Netmeds App Download करना है फिर यही से आप पेरासिटामोल ही नही किसी भी दवाई को आर्डर करके अपने घर मंगवा सकते है.

    और आपको प्रत्येक दवाई पर 10-15% Discount मिल ही जाता है यदि आप मेट्रो शहर में रहते है तो बहुत कम समय में ही डिलीवरी भी हो जाती है.

    FAQ – Paracetamol Tablet के फायदे

    खाली पेट पेरासिटामोल खाने से क्या होता है?

    पेरासिटामोल को हमेशा भोजन करने के बाद ही लेना चाहिए अगर आप खाली पेट इस दवा को खाते है तो ऐसे में अल्सर का खतरा बन जाता है.

    बुखार की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

    अगर किसी व्यक्ति को बुखार हो तो उसके लिए सबसे बेस्ट टेबलेट पेरासिटामोल ही होती है.

    वायरल बुखार कितने दिन में ठीक होता है?

    वायरल बुखार या Viral Fever कम से कम 5-7 दिनों तक ही रहता है यदि इससे ज्यादा समय तक भी आपको बुखार रहा तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए.

    एक दिन में कितनी बार पेरासिटामोल खा सकते है?

    हर खुराक के बिच में आप 4-6 घंटे का अंतर रखे और पूरे दिन यानि की 24 घंटे में आप 4 टेबलेट अधिक न खाए.

    पेरासिटामोल की ज्यादा टेबलेट खाने पर क्या करना चाहिए?

    अगर आप गलती से ज्यादा टेबलेट खा लेते है तो ऐसे में आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए वरना आपको कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.

    Conclusion:-

    अगर आप हल्के बुखार के सबसे दवा के तलाश में है तो इस रोग के पेरासिटामोल ही सबसे अच्छी दवाई मानी जाती है यहाँ तक की डॉक्टर भी इसी दवाई को खाने की सलाह देते है मगर फिर भी आपको एक बार इसके बारे में डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए क्योंकि कई बार बुखार के साथ कई और भी लोग हो जाते है तो ऐसे में पेरासिटामोल के साथ दूसरी दवाइयों की जरुरत पड़ती है.

    इसीलिए हमने यहाँ पर आपको पेरासिटामोल के फायदे और नुक्सान (Paracetamol Tablet Uses In Hindi) के बारे के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप निचे कमेंट में लिख कर बता सकते है या आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते है.

    Disclaimer:- कई बार मरीज अपनी मर्ज़ी से ही फार्मेसी से दवा लेकर उसका सेवन करने लगता है जबकि हमे ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि ये काफी नुकसानदेह भी हो सकता है इससे हमारे जान को खतरा भी हो सकता है इसीलिए आपको हमेशा डॉक्टर के सलाह से कोई भी दवाई या इलाज करना चाहिए.

    Share. Facebook Telegram WhatsApp
    Previous Articleलिवर का रामबाण इलाज पतंजलि : लीवर ठीक करने के लिए सबसे बेस्ट दवाई
    Next Article Zerodol SP Uses In Hindi : जीरोडोल के फायदे और नुक्सान

    Related Posts

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi – Benefits, Side-Effects, Precautions & Price

    revital uses in hindi

    Revital Capsule Uses In Hindi : रिवाइटल खाने के फायदे और नुकसान

    evion 400 capsule uses in hindi

    Evion 400 Capsule Uses In Hindi – Advantages, Side-Effects & Preactions In Hindi

    Leave A Reply Cancel Reply

    akhrot khane ke fayde

    अखरोट खाने के फायदे और नुकसान – जाने एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए ?

    talmakhana ke fayde

    तालमखाना के फायदे और नुकसान – Talmakhana Benefits & Side Effects In Hindi

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi

    Aldigesic P Tablet Uses In Hindi – Benefits, Side-Effects, Precautions & Price

    low bp ka gharelu upchar

    Low BP का घरेलु उपचार : इन तरीको से लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कर सकते है?

    Facebook WhatsApp Telegram
    Our content does not constitute a medical consultation. See a certified medical professional for diagnosis.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.