Ranitidine Tablet: – यह एक ऐसी टैबलेट है जो किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है यह आपको टैबलेट और इंजेक्शन दोनों ही रूप में मिलती है इस दवाई का इस्तेमाल खासतौर पर सीने में जलन, पेट में अल्सर और एसिडिटी के लिए किया जाता है।
इसके अलावा भी इस दवाई का इस्तेमाल कई अलग-अलग समस्याओं के लिए किया जाता है जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे इस दवाई को डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए।
डॉक्टर प्रायः रोगी की आयु, लिंग और उसकी बीमारी के अनुसार ही इस दवाई का सेवन करने के तरीके बताते है साथ ही साथ वे यह भी बताते हैं, कि किस तरह के मरीजों को टैबलेट और इंजेक्शन देने हैं।

Ranitidine Tablet की जानकारी
Ranitidine नामक मेडिसिन का इस्तेमाल आंत के अल्सर और पेप्टिक अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर पेट में बनने वाले एसिड की क्वांटिटि को कम करता है।
साथ ही साथ यह भोजन की नली में एसिड के वजह से होने वाली बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है। वैसे तो इस दवाई के जितने फायदे हैं उनके नुकसान भी हैं।
खास तौर पर Ranitidine नामक इस मेडिसिन के कुछ साइड इफेक्ट देखने को अक्सर मिलते हैं।
लेकिन यह साइड इफेक्ट ज्यादा समय तक नहीं रहते हैं यानी कि इलाज खत्म होने के साथ ही साथ साइड इफेक्ट भी अपने आप समाप्त हो जाता है। लेकिन यदि साइड इफेक्ट लंबे समय तक रहे तो मरीजों को फौरन ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
कुछ बीमारियां ऐसी है, जिनके मरीजों को Ranitidine दवाई से दूर रहना ही बेहतर है। जिसके बारे में भी हमने नीचे विस्तार से बताया है।
इन सबके अलावा स्तनपान करने वाली महिलाएं और गर्भवती महिलाओं के लिए यह मेडिसिन पूर्ण रूप से सुरक्षित है वह इसका सेवन कर सकते हैं।
Ranitidine Tablet Uses In Hindi : अल्सर की एलोपैथिक दवा
Ranitidine नामक मेडिसिन के कई लाभ है जिनके बारे में हम यहां नीचे बता रहे हैं यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है या आपको इस तरह की लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।
- यदि आप पेट में अल्सर की समस्या से परेशान है तो आपको Ranitidine टेबलेट का सेवन करना चाहिए
- सीने में जलन की समस्या से ग्रसित मरीज भी Ranitidine टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं
- यदि कोई मरीज एसिडिटी की समस्या से पीड़ित है, तब भी वह Ranitidine टैबलेट का इस्तेमाल कर सकता है
Ranitidine Tablet के अन्य लाभ
- इस दवाई के ऊपर बताए गए लाभों के अलावा भी कई अन्य लाभ है, जिनके बारे में हम यह नीचे बताएंगे
- मुंह की बदबू से परेशान मरीज
- गले में जलन की समस्या
- खट्टी डकार की समस्या
- जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम से पीड़ित मरीज
- पेट में गैस की समस्या
- पेट में दर्द की शिकायत
- प्रेगनेंसी में अपच की समस्या
- प्रेगनेंसी में पेट दर्द होना
- प्रेगनेंसी में एसिडिटी की समस्या
- पाचन तंत्र के मरीज
- हर्निया से पीड़ित
- गर्ड की समस्या
- लैरिंजाइटिस से पीड़ित
Ranitidine Tablet के उपयोग करने के तरीके
हालांकि किसी भी दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर के बताया अनुसार ही करना चाहिए इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इस दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर के सलाह अनुसार ही करें।
क्योंकि अपने मन मुताबिक दवाई का सेवन करने से कभी-कभी शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है जिससे शरीर में अन्य बीमारी होने की समस्या भी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक Ranitidine Tablet का सेवन प्राया खाना खाने के बाद पानी के साथ ही लेना चाहिए और कभी भी इस टैबलेट को तोड़कर चूरकर या चबाकर नहीं खाना चाहिए।
इनके अलावा कभी भी खाली पेट इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए खाली पेट दवाई का इस्तेमाल करने से शरीर में किसी की तरह का साइड इफेक्ट हो सकता है।
- Zerodol SP Uses In Hindi : जीरोडोल के फायदे और नुक्सान
- Cefixime Tablet Uses In Hindi : उपयोग, दुष्प्रभाव और डोज़
इस दवाई का सेवन डॉक्टर हमेशा दिन भर में एक या दो बार करने की सलाह देते हैं लेकिन अगर लगातार इस दवाई का सेवन करने के बाद भी यदि बीमारी में कोई सुधार ना हो तो डॉक्टर इस दवाई का खुराक बढ़ा या घटा सकता है।
इसके अलावा दवाई की डोज में भी डॉक्टर कुछ परिवर्तन कर सकता है लेकिन ध्यान रहे अपनी मर्जी अनुसार कभी भी दवाई के डोज ना बढ़ाएं और ना ही इनका खुराक बढ़ाएं अन्यथा आप की बीमारी बढ़ सकती है या कोई और समस्या उत्पन्न हो सकता है।
Ranitidine Tablet का सेवन कैसे करे?
कभी भी किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले इस बात की जानकारी होना मरीज को आवश्यक है कि उसे दवाई कैसे लेनी है और कितनी मात्रा में लेनी है यदि आपको Ranitidine Tablet का सेवन कैसे करना है की जानकारी नहीं है।
तो आप नीचे बताए गए तरीकों को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं हम यहां हर एक उम्र और लिंग के अनुसार बताने वाले हैं कि Ranitidine टेबलेट का सेवन कैसे करें।
इसके अलावा हम यहां यह भी बता रहे हैं कि किन बीमारियों में दवाई का सेवन कितने मात्रा में और कैसे करनी चाहिए।
बुजुर्ग महिला व पुरुष
यदि इन उम्र के मरीजों में एसिडिटी या पेट में जलन की समस्या है तो उन्हें वैलिडिटी इन टेबलेट 150 Mg का सेवन लगातार 2 हफ्ते तक करना चाहिए ध्यान रहे इस दवाई का सेवन आप हमेशा खाना खाने के बाद दिन भर में 2 बार ले सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप डॉक्टर के बताया अनुसार इन दवाइयों का सेवन करते हैं तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा
किशोरावस्था 13 से 18 वर्ष तक
13 से 18 वर्ष के बच्चों को यदि पेट में दर्द एसिडिटी या पेट में जलन की समस्या है तो वह रोजाना एक टेबलेट खाना खाने से पहले ले सकते हैं।
ध्यान रहे दिन भर में इस टैबलेट को दो बार लेनी है 150 Mg की Ranitidine टैबलेट का सेवन लगाता पानी के साथ दो हफ्तों तक खाना है ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।
वयस्क महिला व पुरुष
यदि आपको पेट में अल्सर या छाले की समस्या है तो रोजाना 150 Mg Ranitidine टैबलेट का सेवन खाना खाने से पहले लेना चाहिए ध्यान रहे इस दवाई का सेवन आपको दिन भर में 2 बार और लगभग 6 हफ्ते तक लगातार खाना होगा।
यदि आप डॉक्टर के बताया अनुसार इस दवाई का सेवन करते हैं तो मैं आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
शिशु 1 महीने से 2 वर्ष तक
यदि बच्चे में गर्ड या जीईआरडी आदि की समस्या है तो उन्हें रोजाना एक टेबलेट खाना खाने से पहले लेना चाहिए ध्यान रहे बच्चों को 10mg रहने दे तीन टेबलेट का सेवन दिन भर में 3 बार लगातार आठ हफ्तों तक खिलाना चाहिए।
ऐसा करने से बच्चों को बीमारी से आराम मिलेगा और वे जल्द सेहतमंद हो जाएंगे लेकिन यदि आप डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाई का सेवन करते हैं तो वह ज्यादा बेहतर होगा।
बच्चे 2 से 12 वर्ष
यदि इन बच्चों को कर गर्ड या जीईआरडी की समस्या है, तो उन्हें भी 10 Mg Ranitidine Tablet का सेवन और रोजाना खाना खाने से पहले खिलाना चाहिए ध्यान रहे इन बच्चों को एक टैबलेट दिन भर में 2 बार लगातार छह हफ्ते तक खिलाने से बच्चों को बीमारी से आराम होगा।
Ranitidine Tablet के Side Effects
किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले मरीजों को इस बात की जानकारी होना आवश्यक है, कि इस दवाई के साइड इफेक्ट कितने हैं। हम आपको बता दें,
कि Ranitidine Tablet के जितने फायदे हैं उतने साइड इफेक्ट भी है। लेकिन अच्छी बात यह है, कि इस मेडिसिन के साइड इफेक्ट मरीजों में ज्यादा दिन तक देखने को नहीं मिलते जैसे ही दवाई का कोर्स कंप्लीट होता है वैसे ही शरीर से साइड इफेक्ट भी खत्म हो जाते हैं।
लेकिन डॉक्टर के बिना सलाह के इस दवाई का सेवन करने से या दवाई का ओवरडोज लेने से शरीर में अलग तरह की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं,
या इस दवाई से इन्फेक्शन या साइड इफेक्ट ज्यादा देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कि इस दवाई का सेवन करने से आपको किस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- असामान्य कमजोरी या शरीर से खून का बहना
- दिखाई देने में धुंधलापन होना
- बुखार
- सीने में दर्द की समस्या
- पीले बलगम के साथ खांसी होना
- सांस लेने में समस्या होना
- हृदय की गति तेज या धीमी हो जाना
- पेट में दर्द होना
- गहरे रंग का मूत्र उत्पन्न होना
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना और साथ ही सिर में दर्द होना
- गले में खराश या छाले की समस्या
- चक्कर आ जाना
- भूख कम लगना
- पीलिया की समस्या
- नींद ना आना
- स्तनों में सूजन होना
- उल्टी होना
- दस्त या कब्ज की समस्या होना
यदि आप ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण को मरीजों में देखते हैं, तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि इसके रोकथाम के लिए डॉक्टर दूसरी दवाइयां दें।
Ranitidine Tablet सुरक्षा संबंधी सलाह
Ranitidine Tablet का सेवन करने से पहले मरीजों को कुछ बातों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है इसलिए हम यहां कुछ सुरक्षा संबंधी सलाह दे रहे हैं जो मरीजों को पता होना चाहिए।
Ranitidine टेबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए बिल्कुल सुरक्षित है इसलिए इस टेबलेट का सेवन गर्भवती महिलाएं बिना किसी चिंता के ले सकती हैं।
स्तनपान करने वाली महिलाएं भी इस टैबलेट का सेवन कर सकती हैं। यह टेबलेट स्तनपान महिलाओं के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है।
इस टैबलेट का प्रभाव किडनी पर थोड़ा कम होता है क्योंकि Ranitidine टेबलेट ज्यादा नुकसान दे नहीं होता।
इस दवाई का असर लीवर पर भी बहुत कम पड़ता है, इसलिए रेनिटिडिन टैबलेट का सेवन आप कर सकते हैं।
Ranitidine Tablet का सेवन शराब के साथ बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए यह आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे हैं तो शराब से दूरी बनाए अन्यथा आपके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है
Ranitidine Tablet ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है, तो आपको Ranitidine टैबलेट का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ सकती है और आपको दूसरी गंभीर बीमारियां हो सकती है।
इसलिए यदि आप नीचे बताए गए कोई बीमारी से पीड़ित है, तो आपको इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
- ड्रग एलर्जी
- गुर्दे की बीमारी
- पोरफायरिया
- मस्तिष्क में किसी भी प्रकार की बीमारी
- किसी भी तरह की एलर्जी
- हृदय की बीमारी
Ranitidine Tablet से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या Ranitidine नामक दवाई का सेवन करना सुरक्षित है?
जी हां बिल्कुल इस दवाई का सेवन करने से दुष्प्रभाव नहीं होता है, इसलिए आप इसका सेवन कर सकते हैं।
Ranitidine दवाई का सेवन करने से क्या मरीजों को लत लग सकती है?
नहीं इस दवाई का सेवन करने से लत नहीं लगती है। लेकिन मरीजों को सतर्कता बरतनी चाहिए इसलिए इस विषय में अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
क्या मानसिक समस्याओं से निजात के लिए इस दवाई का सेवन कर सकते हैं ?
जी नहीं मानसिक समस्याओं के लिए यह दवाई बिल्कुल भी काम नहीं कर पाता है।
निष्कर्ष
आज का यह लेख हम यहीं पर समाप्त करते हैं उम्मीद करते हैं, कि आज का यह लेख Ranitidine Tablet Uses In Hindi आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा हम ने यहां Ranitidine टेबलेट का सेवन कैसे करें और यह टेबलेट किन-किन बीमारियों के लिए फायदेमंद होता है आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसके अलावा यदि आपको इस Tablet से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं।
Disclaimer:- यदि आप इस टेबलेट को अपनी बिमारी ठीक करने के लिए करना चाह रहे है तो उससे पहले एक बार इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरुर ले. बिना डॉक्टर के मर्जी के कोई भी दवाई का सेवन न करें.