Revital Capsule के प्रचार आपने इन्टरनेट, टीवी और अखबार में तो देखे ही होंगे जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार प्रमोट करते है उन प्रचार को देखने के बाद Revital Uses In Hindi के बारे जानकारी तो मिल ही जाती है कि इस कैप्सूल को खाने से हमारे शारीर में विटामिन की कमी को पूरा करेगा।
मगर ये कैप्सूल कितना काम करता है, एक दिन में कितनी खुराक लेनी चाहिए और इसके साइड-इफ़ेक्ट क्या इन सभी चीजों के बारे में जानकारी पाने के लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढना चाहिए जिसमे आपको Revital Capsule से जुडी सभी चीज़े मालूम चल जायेंगी।
कई बार घर का खाने के बाद में भी सही मात्र में हमारे शारीर को विटामिन्स नही मिल पाते है तब उस स्तिथि में Revital Capsule आपका साथ देती है क्योंकि इसके अन्दर बहुत से ऐसे खनिज होते है जो हमारे शारीर की थकावट को दूर करने में मदद करता है।

Revital Capsule क्या है?
Revital एक प्रकार से मल्टीविटामिन के रूप में काम करती है, जिसे चीन में पायी जाने वाली जड़ी-बूटी Ginseng Root का प्रयोग करके बनाया गया है जो की आपके शारीर में उर्जा प्राप्त करने में मदद करता है।
अगर आपके शारीर में विटामिन्स की कमी है तो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका सेवन करना शुरू कर सकते है। जिससे आपके शारीर को काफी लाभ मिल सकता है।
1) Dolo 650 Tablet Uses In Hindi : बुखार के लिए सबसे बेस्ट दवाई
2) Evion 400 Capsule Uses In Hindi – Advantages, Side-Effects & Preactions In Hindi
इसके मदद से आप अपने शारीर में हुई पोषण कमी को पूरा कर सकते है, कमजोरी, इम्युनिटी सिस्टम जो मजबूत रखना इसी तरह के अनेक प्रकार से आपको लाभ पहुचता है।
जब आप इस टेबलेट या कैप्सूल लेना शुरू करें तब डॉक्टर से इसकी डोज़ के बारे में जरुर पूछ लीजिये क्योंकि अगर आप जाने-अनजाने में ज्यादा डोज़ लेना शुरू कर देंगे तो इसके वजह से Side-Effects भी हो सकते है।
Revital Capsule Capsule के फायदे:-
रिवाइटल क्या है इसके बारे में अब तक आप जान चुके होंगे आइये अब जानते है कि Revital Benefits In Hindi या रिवाइटल से मिलने वाले लाभ के बारे में इस टेबलेट का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के रोकथाम के लिए किया जाता है।
- इसका सेवन करने से Vitamin A, B-1, B-2, B-3, B-5, B-6, B-9, C, D-3 और Vitamin-E की कमी को पूरा किया जा सकता है।
- यदि आपके शारीर में iron, copper, magnesium, calcium, zinc, potassium and manganese इनमे से किसी भी खनिज की कमी हो तो आपको ये टेबलेट का सेवन जरुर करना चाहिए जिससे ये आपके शरीरी में हो रही इन सभी खनिज की कमी को पूरा करता है।
- एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो Vitamin B-12 की कमी के कारण होती है रिवाइटल के उपयोग से आप एनीमिया जैसी बीमारी को दूर करने में सहायक मानी जाती है।
- शारीर में हुई कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है।
- नेत्र और ह्रदय के रोग में भी काम करता है।
- यदि आप किसी भी काम को करने में जल्दी से थक जाते है तो इस मामले में आप इसका सेवन कर सकते है क्योंकि ये आपको काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
Revital Capsule Capsule Precautions In Hindi
रिवाइटल का सेवन करने से पहले आपको इसके सावधानियो के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ताकि इसका सेवन करने से आपको किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ सम्बन्धी कोई समस्या न हो।
- अगर आपके गुर्दे या जिगर की समस्या चल रही है तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जिन्हें थायराइड है उन्हें तो इसका बिल्कुल भी इस्तेमाल नही करना चाहिए।
- रिवाइटल महिलाओं के लिए भी आते है यदि आप महिला है और आप गर्भावस्था के दौरान भी इसका उपयोग कर रही है तो ऐसे गलती बिल्कुल भी न करें।
- जब आप इसका सेवन करना शुरु करते है और उसके बाद में आपके शारीर में किसी भी प्रकार का बदलाव होते है तो जैसे कि शारीर पर लाल रंग के निशान या एलर्जी होना तो इस मामले में तुरंत ही डॉक्टर को बताये और रिवाइटल को खाना रोक दीजिये।
Revital Capsule की खुराक कैसे लें?
रिवाइटल खाने के से आपको अनेक प्रकार के लाभ मिलते है जिसमे से Ginseng Root सबसे ज्यादा फायदा मिल जाता है ये एक चीन में पायी जाने वाली बूटी है जिस तरह से अपने भारत में अश्वगंधा काम ठीक उसी प्रकार से ये चीन में मिलने वाली जड़ी-बूटी होती है।
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तब आप रिवाइटल की एक गोली को खाने के साथ ले सकती है और पूरे दिन में केवल एक ही गोली का सेवन करना है। कही आप ज्यादा एनर्जी पाने के लिए दो टेबलेट खा लेते है तो ऐसे में आपको दिक्कत भी हो सकती है।
क्योंकि इसकी खुराक व्यक्ति की उम्र और लिंग के अनुसार ही तय की जा सकती है इसीलिए आपको डॉक्टर के द्वारा गये डोज़ के अनुसार ही ये दवा खानी चाहिए।
Revital Capsule Capsule Side-Effects In Hindi
एल्लोपथिक की कोई भी दवाई उठा कर देख लीजिये सभी में कुछ न कुछ साइड-इफ़ेक्ट जरुर होते है, जब आप उन दवाई का प्रयोग सही तरीके से नही करते है तब ये आपके शारीर में दुष्प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है।
मगर इस रिवाइटल में बहुत सामान्य से दुष्प्रभाव होने की सम्भावना होती है जिसे भी यदि इनके बारे में पहले से ही जानकारी होगी तो उसे कोई भी समस्या नही हो सकती है।
- यदि आप सही प्रकार से रिवाइटल की डोज़ नही लेते है तब आपको चिडचिडापन होने लगता है।
- कुछ ऐसे में मामले नज़र आये है जिसमे कुछ व्यक्ति को इसे खाने के बाद हल्के-हल्के चक्कर आने लगते है मगर ये उनकी असावधानी के वजह से ही होता है क्योंकि इसका सेवन खाने के साथ ही करना चाहिए।
- यदि आप टेबलेट को दारु के साथ ले रहे है तो ऐसे गलती न करें इससे आपको समस्या हो सकती है।
- जिन लोगों को पहले से ही गुर्दे या जिगर में परेशानी चल रही है तो आपको इसका सेवन नही करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी परेशानी पहले से भी ज्यादा बढ़ सकती है।
- यदि आपको थायराइड की दिक्कत है तो Revital Use करने से पहले आपको डॉक्टर से जरुर जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि Revital में कुछ ऐसे Ingridents है जिनके वजह से आपके थायराइड लेवल बढ़ सकता है।
Revital Capsule Price:-
Revital उन दवाई में से एक जो कि अपने प्रोडक्ट के प्रचार करने पर बहुत ही पैसे खर्च करता है यदि आपने गौर किया हो तो इसके लगभग 3-4 Bollywood Actor द्वारा Promotion करवाया जाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस दवाई के बारे में खबर पहुच सके।
इसी वजह से आपको ये दवाई थोड़ी महंगी मिलती है यदि आप यही चीज़ किसी दुसरे ब्रांड का लेते हो जो की इससे अच्छी भी मानी जाती है और वो थोड़ी सस्ती भी होती है, मगर इसके प्रचार के वजह से ही लोग इसे खरीदना या उपयोग करना ज्यादा पसंद करते है।
दवा का नाम | दवा की कीमत |
---|---|
Revital H (10 Capsules) | ₹110 |
Revital H (30 Capsules) | ₹310 |
Revital H (60 Capsules) | ₹550 |
तो अब आपको इस कैप्सूल की कीमत के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी जिससे ये पता चलता है कि इसकी प्रत्येक गोली लगभग 10 से ज्यादा की ही पड़ रही है, वैसे ये दवाई उर्जा प्राप्त या थकावट को दूर करने के लिए तो अच्छी मानी जाती है मगर ये थोड़ी महंगी जरुरी पड़ जाएगी।
Revital Capsule के स्थान पर इन दवाई को भी ले सकते है
जैसा कि आप लोग ये जान ही चुके होंगे की रिवाइटल थोड़ी महंगी दवाई की गिनती में आती है या फिर अगर किसी व्यक्ति को Revital सूट नही कर पा रही है इसे खाते ही शारीर में Revital Side-Effects होने शुरू हो जाते है तब इस स्तिथि में आपको कुछ दूसरी दवाओ का प्रयोग कर लेना चाहिए।
जो कि बिल्कुल रिवाइटल के जैसे ही काम करती है और ये इससे सस्ती भी पडती है जिसे कई तो डॉक्टर तो खुद भी आपको ये Revital के स्थान पर खाने के लिए सलाह देते है।
Multi Rich Capsule | Nutricap H Tablet |
Gripit – 5G Capsule | Neopride Capsule |
ये वो सभी दवाओ के नाम है जिन्हें आप बिना किसी दिक्कत के रिवाइटल के स्थान पर प्रयोग कर सकते है।
Revital के बारे में पूछे जाने वाले कुछ जरूरी सवाल
रिवाइटल दवा खाने से क्या फायदा है?
रिवाइटल खाने से आपके शरीर में ताक़त बनी रहती है यदि आप कोई भी काम करते हुए जल्दी से थक जाते है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद इसे जरूर खाना चाहिए।
रिवाइटल कब और कैसे खाना चाहिए?
इसे आप पूरे दिन में एक बार कभी भी खा सकते है मगर ध्यान रहे कि इसे हमेशा खाने के साथ में ही खाना होता है।
रिवाइटल किसे लेना चाहिए?
जिस भी व्यक्ति को कमजोरी महसूस होती हो वो इसे ले सकता है पुरुष और महिला दोनों में कोई भी इसे खा सकता है बस इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सही खुराक जरूर पूछ लीजिये।
रिवाइटल कब तक लिया जा सकता है?
ये बहुत बड़ा सवाल है कि रिवाइटल को कब तक खाना पड़ता है वैसे इसका कोर्स के मुताबिक ये टेबलेट आपको लगभग 3 महीनो तक खानी चाहिए मगर कुछ मामलो में आपको डॉक्टर से पूछकर ही उपयोग करना जरूरी हो जाता है.
रिवाइटल लेने का सबसे अच्छा समय क्या है?
रिवाइटल खाने का सबसे अच्छा समय सुबह को ही माना जाता है क्योंकि आपके शरीर को सुबह के समय में ही सबसे ज़्यादा ऊर्जा की जरुरत पड़ती है इसीलिए जब आप सुबह का नास्ता करते है ठीक उसके बाद रिवाइटल की एक गोली खा लीजिये।
क्या रिवाइटल का कोई साइड इफेक्ट है?
हाँ, रिवाइटल खाने के बाद आपके शरीर में साइड-इफ़ेक्ट भी दिख सकते है जैसे कि पेट में ऐठन होना, कम भूख का लगना या पेट में दर्द होना।
ताकत के लिए सबसे अच्छा कैप्सूल कौन सा है?
ताक़त पाने के लिए अगर कोई कैप्सूल खाना है तो रिवाइटल से बेहतर शायद ही कोई दूसरा कैप्सूल होगा।
क्या हम रात में रिवाइटल ले सकते हैं?
नहीं, विशेषज्ञों का ऐसा मानना है यदि आप सुबह के समय में कोई रिवाइटल या अन्य कोई दूसरा मल्टीविटामिन लेते है तो वो आपको ज़्यादा ऊर्जा प्राप्त करवा देता है।
Conclusion:-
यदि आपके बहुत आलस आता है ऐसा लगता है कि शारीर में बिल्कुल भी ताक़त नही है तो उस स्तिथि में Revital H Capsule Use करनी चाहिए इसीलिए आज हमने आपको Revital Capsule Uses In Hindi, Revital Benefits In Hindi & Revital Side-Effects के बारे में सभी जानकारी दी है।
जो आप लोग के लिए बहुत ही उपयोगी साबित रही होगी अगर आपको इसी तरह की किसी और दवाई के बारे में जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट बॉक्स में उस दवाई का नाम लिखकर भेज सकते है।
Disclaimer:- रिवाइटल या अन्य प्रकार की किसी भी मल्टीविटामिन का प्रयोग करने के लिए हम केवल आपको जानकारी देते है यदि आप इनका इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आप किसी डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरुर लीजिये.