आज इस लेख में हम Zerodol Sp नामक मेडिसिन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे Zerodol Sp Uses, Zerodol Sp Side Effects, Zerodol Sp Benefits, Zerodol Sp Price आदि। सबके अलावा हम आपको यदि बताएंगे कि Zerodol Sp Syrup का सेवन कैसे करें तथा Zerodol Sp 325 Mg Uses In Hindi यदि आप भी इस टैबलेट के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

Zerodol SP Tablet की जानकारी
यह एक ऐसा टेबलेट है, जो तीन अलग-अलग दवाईयों से मिलकर बना है। आपको बता दें कि वे तीन दवाई जिनसे मिलकर Zerodol Sp टेबलेट बनाया गया है उसे सेराटीयोपेप्टिडे, एस्क्लोफेनाक, और पेरासिटामोल के नाम से जानते हैं। Zerodol Sp नामक इस मेडिसिन का इस्तेमाल खासकर मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, हड्डियों में दर्द, कान के दर्द, गले में खराश, सूजन और खून के थक्के जिन्हें ब्लड क्लोट भी कहते हैं उन समस्याओं से निजात पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इन समस्याओं के अलावा भी कुछ ऐसी समस्याएं और लक्षण है जिनके कारण भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इस दवाई के जितने फायदे हैं उतने ही उसके नुकसान भी है जैसे कि कुछ लोगों को इस दवाई के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट हो जाता हैं जैसे दस्त, चक्कर आना, मतली आदि। हालांकि यह समस्याएं ज्यादा दिन तक नहीं रहती है बीमारी खत्म होने के साथ यह समस्याएं और साइड इफेक्ट भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।
लेकिन यदि यह साइड इफेक्ट ज्यादा समय तक रहे तो मरीज को जल्द ही अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए अन्यथा इससे गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इसीलिए आज हम यहां आपको Zerodol Sp के तमाम दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे। साथ ही इस मेडिसिन का सेवन करना किन लोगों के लिए सुरक्षित है और किन लोगों के लिए असुरक्षित हम उस बात पर भी नजर डालेंगे। तो चलिए बिना देर किए हम जानते हैं, Zerodol Sp टेबलेट के लाभ और उपयोग करने के तरीकों के बारे में
Zerodol Sp tablet के लाभ
Zerodol Sp टेबलेट के कई फायदे हैं इस मेडिसिन का इस्तेमाल कई बीमारियों का नियंत्रण और रोकथाम के लिए किया जाता है नीचे हम कुछ बीमारियों के नाम व लक्षण बता रहे हैं यदि किसी व्यक्ति में नीचे बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें इस दवाई का सेवन अवश्य करना चाहिए आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-कौन से लक्षण है जिनके लिए इस दवाई का सेवन करना जरूरी है
- यदि किसी को सर्दी की समस्या हो तब भी वे इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।
- माइग्रेन की समस्या होने पर भी मरीज इस दवाई का सेवन कर।
- कानों में दर्द की समस्या।
- मांसपेशियों में दर्द हो तो इस मेडिसिन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- जोड़ों में दर्द की समस्या होना।
- यदि शरीर में खून के थक्के जम जाए यानी ब्लड क्लोटिंग हो तो इस दवाई का सेवन करने से लाभ मिलता है।
- फ्लू होने पर भी इस दावा का सेवन कर सकते है।
- सूजन की समस्या से ग्रसित मरीज़।
- दांत में दर्द की समस्या होना।
- आधासीसी होना
- गले में खराश की समस्या होना।
- हड्डियों में दर्द की समस्या।
- कान में बुरी तरह से संक्रमण का फैल जाना।
- पीरियड में दर्द की समस्या होना।
Zerodol Sp tablet के अन्य लाभ
- ऑसियोअर्थराइटिस की समस्या होने पर Zerodol Sp का सेवन करना चाहिए।
- कमर में दर्द की समस्या होना।
- रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या।
- गठिया संबंधित दर्द होना
- बुखार से निजात पाने के लिए।
Zerodol Sp tablet के उपयोग करने के तरीके
वैसे तो किसी भी दवाई का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। इसलिए हम आपको यही सलाह देते हैं, कि आप इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें क्योंकि कभी-कभी अपने मन मुताबिक दवाई का इस्तेमाल करने से शरीर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और शरीर अन्य बीमारी से ग्रसित हो जाता है।
वैसे बता दे कि इस दवाई का सेवन हमेशा पानी के साथ ही करना चाहिए और इस दवाई को तोड़ कर या चबाकर नहीं खाना चाहिए बल्कि पानी के साथ निकल कर ही इस मेडिसिन का सेवन करना चाहिए। ध्यान रहे हमेशा दवाई का सेवन खाना खाने के बाद ही करें। खाली पेट कभी भी इस दवाई को ना खाएं। डॉक्टर हमेशा मरीज की बीमारी, उम्र और लिंग के आधार पर ही दवा की खुराक बताते हैं।
हालांकि अधिकतर डॉक्टर दिन भर में एक से दो टेबलेट लेने की ही सलाह देते हैं। लेकिन यदि दवाई का सेवन करने के बाद भी बीमारी में सुधार ना हो तो दवाई का खुराक बढ़ाने या घटाने के लिए डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। कभी-कभी दवाई का टेबल करने के बाद ही मरीज के शरीर से बीमारी के लक्षण समाप्त हो जाते हैं लेकिन ध्यान रहे कि लक्षण खत्म होते ही दवाई का सेवन ना करें हमेशा डॉक्टर के बताए अनुसार दवाई का पूरा कोर्स ने जब तक कि डॉक्टर इस दवाई को बंद करने की अनुमति ना दें।
Zerodol SP Tablet का सेवन कैसे करे?
यदि आपको पूर्ण रूप से इस बात की जानकारी नहीं है, कि किस तरह से Zerodol Sp टेबलेट का खुराक ले तो नीचे बताए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। हम यहां प्रत्येक उम्र और बीमारी के हिसाब से यह बताने वाले हैं, कि इस टैबलेट का खुराक मरीज को कैसे लेना चाहिए। क्योंकि बीमारी और उम्र के अनुसार इस दवाई के खुराक लेने का तरीका भी अलग अलग होता है।
बुजुर्ग महिला व पुरुष
यदि आप कमर दर्द या किसी भी अन्य दर्द से पीड़ित हैं तो आपको रोजाना खाना खाने के बाद एक टैबलेट का सेवन करना चाहिए इसके अलावा यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक दवाई का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा।
किशोरावस्था 13 से 18 वर्ष तक
यदि 13 से 18 वर्ष के बालक या बालिका है और वह भी कमर दर्द या किसी अन्य दर्द से पीड़ित है तो उन्हें भी रोजाना खाना खाने के बाद एक टेबलेट का सेवन करना चाहिए ध्यान रहे कि यदि आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस दवाई का सेवन करते हैं तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
वयस्क महिला व पुरुष
इनके लिए भी वही बात लागू होती है, जो किशोरावस्था और बुजुर्ग मरीजों के लिए है। जी हां यदि यह भी कमर दर्द या किसी अन्य दर्द से पीड़ित है तो उन्हें भी रोजाना खाना खाने के बाद एक टेबलेट अवश्य लेना चाहिए। ध्यान रहे बिना खाना खाए इस दवाई का सेवन बिल्कुल भी ना करें और सब से अहम बात की डॉक्टर से एक बार सलाह अवश्य लें। डॉक्टर जिस तरह इस दवाई का सेवन करने की सलाह देता है उसका पालन जरूर करें।
Zerodol SP Tablet के Side Effects
Zerodol Sp टेबलेट जितना मरीजों के लिए फायदेमंद है उतना ही इस टैबलेट की साइड इफेक्ट भी हैं। इसलिए मरीजों को दवाई का सेवन करने से पहले इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए, कि इस दवाई का सेवन करने से किस तरह के साइड इफेक्ट उनके शरीर में देखने को मिल सकते हैं। ध्यान रहे यदि मरीज इस मेडिसिन का ओवरडोज ले ले या उसे इस दवाई से एलर्जी हो तो साइड इफेक्ट का असर जल्दी और ज्यादा दिखाई देता है। यदि आपको इस दवाई से कोई भी समस्या हो यह साइड इफेक्ट दिखाई दे, तो आपको फॉरेन डॉक्टर के पास जाना चाहिए। आइए जानते हैं इस दवाई के क्या क्या साइड इफेक्ट।
- उल्टी होना
- लगातार दस्त होना।
- खट्टी डकार की समस्या होना
- गैस्टिक व कब्ज होना
- भूख ना लगना
- जी मचलाना
- पेट में दर्द होना
- स्किन पर दाने निकल आना
- पीलिया जैसी समस्या होना
- शरीर में खुजली व सूजन की समस्या होना
- चक्कर आना
- आंखों में धुंधलापन दिखाई देना
- सांस लेने में कठिनाई उत्पन्न होना
- एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी की शिकायत होना
- संवेदनशीलता बढ़ जाना
- जलन की समस्या होना
वैसे आपको बता दें कि इस दवाई का सेवन करने से इस तरह की समस्या उत्पन्न होना बहुत ही आम बात है लेकिन यदि यह समस्या आपको अधिक परेशान करें तो आपको जल्दी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
Zerodol SP Tablet सुरक्षा संबंधी सलाह
इस दवाई का सेवन करने से पहले कुछ बातों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है इसलिए इस दवाई का सेवन करने से पहले आप इन बातों को अवश्य ध्यान में रखें।
- सबसे पहले और सबसे जरूरी बात यदि गर्भवती महिला को इस तरह की कोई समस्या है और वह Zerodol Sp tablet का सेवन करना चाहती है, तो उससे पहले अपने अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके शरीर किसी तरह का दुष्प्रभाव हो सकता है। इसलिए कृपया इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की अनुमति अवश्य ले।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस टैबलेट का डायरेक्ट सेवन करना समस्या उत्पन्न कर सकता है, क्योंकि इस टेबलेट का सेवन करने से शरीर में कई विपरीत प्रभाव उत्पन्न होते हैं इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से बातचीत जरूर कर ले।
- यदि कोई मरीज को किडनी की समस्या है, तो वह कृपया इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर से पूछ कर करें अन्यथा ना करें क्योंकि यह दवाई किडनी के लिए हानिकारक होती है और इससे आपकी शरीर में विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
- Zerodol Sp टेबलेट लिवर मरीजों के लिए भी नुकसानदेह साबित होता है इसलिए आप अपने डॉक्टर से मशवरा करने के बाद ही इस टैबलेट का सेवन करें अन्यथा आपके शरीर में गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
- हृदय रोगियों को भी इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि हृदय रोगियों पर इस दवाई के सेवन के बाद गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं इसलिए कृपया इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
Zerodol SP Tablet ना ले यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है
इस दवाई का सेवन करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। यदि आप नीचे बताए गए इन बीमारियों से ग्रसित है तो आपको इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए आइए जानते हैं वे कौन सी बीमारियां –
- यदि कोई व्यक्ति दमा जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे Zerodol Sp tablet का सेवन करने से बचना चाहिए अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- गुर्दे की बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी इस दवाई का सेवन डॉक्टर के बिना सराहनीय सेवन करने से बचना चाहिए अन्यथा आप को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- दिल का दौरा की समस्या यदि किसी को है तो उन्हें भी Zerodol Sp टेबलेट से दूर ही रहना चाहिए।
Zerodol Sp Tablet से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Zerodol Sp टेबलेट का सेवन कैसे करना चाहिए?
Zerodol Sp का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद एक टेबलेट लेना चाहिए। इसके अलावा एक दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
zerodol-sp टेबलेट का सेवन करना क्या सुरक्षित है?
जी हां यदि आप डॉक्टर के सलाह अनुसार इस दवाई का सेवन करते हैं।
Zerodol SP Tablet के इस्तेमाल से किडनी को नुकसान पहुंचता है?
जी हां बिल्कुल Zerodol Sp टेबलेट का सेवन यदि लंबे समय तक किया जाए तो किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। इस लिए किडनी के बीमारी से पीड़ित मरीजों को दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए।
क्या Zerodol SP Tablet का सेवन करने से चक्कर आते हैं?
हां इस टेबलेट का सेवन करने से चक्कर आना आम बात है इसलिए यदि चक्कर आए तो थोड़ी देर आराम कर लेना बेहतर होता है।
निष्कर्ष
तो आज का यह लेख हम यहीं पर समाप्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा आज हमने आपको जेएसपी टेबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है जैसे Zerodol Sp uses in Hindi, Zerodol Sp side effects तथा Zerodol Sp का सेवन किस तरह करना चाहिए आदि।
आपको यह लेख अच्छी लगी हो और ऊपर बताई गई जानकारी से आपको मदद मिली हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप कमेंट कर सकते हैं।